December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर1दिसम्बर24*अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता सम्पन्न

गाजीपुर1दिसम्बर24*अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता सम्पन्न

गाजीपुर1दिसम्बर24*अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता सम्पन्न

वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम में अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक पुरूष / महिला प्रतियोगिता 2024-2025 का समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय अध्यक्ष, खेलकूद परिषद ने पुरस्कार वितरण एवं ट्राफी प्रदान कर की। इस अवसर पर प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि एथलेटिक खेल एक पुरानी खेल विधा है जो विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय है। खेल बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास का माध्यम होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के की तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सकेगा। भारत विश्व का युवा देश है और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सम्भावना प्रबल है। उन्होंने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
अंको के आधार पर महिला वर्ग में स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर विजेता, पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर उपविजेता तथा शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय स्थान पर रही। वहीं पुरूष वर्ग में मो० हसन पी० जी० कालेज जौनपुर विजेता, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर उपविजेता एवं सत्यदेव पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय स्थान पर रहा।
अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक पुरूष / महिला प्रतियोगिता के चौथे दिन 4 गुणे 400 मीटर रिले दौड़ पुरूष वर्ग में पी० जी० कालेज गाजीपुर प्रथम, शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर द्वितीय, पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर तृतीय तथा महिला वर्ग में पी० जी० कालेज गाजीपुर प्रथम, पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर द्वितीय, शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय रही।
हाफ मैराथन दौड़ पुरूष वर्ग में सोनू यादव आर० जे० डिग्री कालेज प्रथम, वीर कुमार पं० दीनदयाल उपाध्याय पी०जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर द्वितीय, अमेरिका यादव पी० जी० कालेज, गाजीपुर तृतीय तथा महिला वर्ग में अंशू शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर प्रथम रही। 400 मीटर पुरूष वर्ग में दिवाकर पासवान मो० हसन पी० जी० कालेज जौनपुर प्रथम, प्रख्यात पासवान आचार्य बल्देव प० जी० कालेज जौनपुर द्वितीय, अमित यादव पी० जी० कालेज, गाजीपुर तृतीय तथा 800 मीटर महिला वर्ग में कल्यानीका मो० हसन पी० जी० कालेज, जौनपुर प्रथम, आंचल यादव मो० हसन पी० जी०कालेज जौनपुर द्वितीय, प्रीती साहनी पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय और 800 मीटर पुरूष वर्ग में पवनदीप यादव मो० हसन पी० जी० कालेज जौनपुर प्रथम, वैभव यादव श्री हरिदास महाविद्यालय गाजीपुर द्वितीय, अजय कुमार पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय रहे।
पदचाल पुरूष वर्ग में धर्मेन्द्र कुमार प्रथम तथा महिला वर्ग में आंचल गुप्ता पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर प्रथम रहे। मिक्स रिले दौड़ 4 गुणें 400 मीटर पी० जी० कालेज गाजीपुर प्रथम, पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर द्वितीय, शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय स्थान पर रही।
डॉ० अच्छे लाल यादव, आयोजन सचिव, ने आये हुय समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त अवसर पर उक्त अवसर पर प्रोफे० ओ० पी० सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, प्रो० उदयभान यादव, प्रो0० संजय कुमार, डॉक्टर माधवम, डॉक्टर राजन तिवारी, डॉक्टर राजेश सिंह, रजनीश कुमार सिंह, खेल सहायक, सतेन्द्र कुमार सिंह, जय सिह गहलौत, अल्का सिंह, भानू शर्मा, आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में दिनेश जायसवाल, कुलदीप सिंह, कृष्णा यादव, विवेक विश्वकर्मा, अमित सिंह, दीपक पटेल, सुशील कुमार आदि रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.