गाजियाबाद27अगस्त25*भैंस दिलाने के नाम पर किसान से सात लाख रुपये ठगे….*
गाज़ियाबाद*मोदीनगर। भोजपुर के गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना निवासी किसान रविन्द्र कुमार से भैंस दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।
सैदपुर हुसैनपुर डीलना निवासी रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने एक साइट पर ऑनलाइन भैंस बिक्री के लिए देखी। रविन्द्र ने बीती 9 अगस्त को कॉल किया तो विक्रेता ने अपना नाम सोनू जाट निवासी राजस्थान बताया और अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड भेजा। इसके बाद 6.95 लाख रुपये में भैंसों का सौदा हो गया। विक्रेता ने कहा कि ऑनलाइन भुगतान करने पर दो भैंस भेज दी जाएंगी। इसके बाद रविन्द्र ने रकम ट्रांसफर कर दी। कई दिन बाद भी जब भैंसें नहीं पहुंचीं तो रविन्द्र ने अपनी रकम वापस मांगी। पैसे मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
More Stories
प्रतापगढ़1सितम्बर25*राष्ट्रीय हनुमान दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ विकास सिंह जोरदार स्वागत….
लखनऊ1सितम्बर25* गंभीर अपराधों में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई..*
लखनऊ1सितम्बर25*हरदोई निवासी महिला ने मुख्यमंत्री आवास के पास किया आत्मदाह का प्रयास।