गाजियाबाद27अगस्त25*भैंस दिलाने के नाम पर किसान से सात लाख रुपये ठगे….*
गाज़ियाबाद*मोदीनगर। भोजपुर के गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना निवासी किसान रविन्द्र कुमार से भैंस दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।
सैदपुर हुसैनपुर डीलना निवासी रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने एक साइट पर ऑनलाइन भैंस बिक्री के लिए देखी। रविन्द्र ने बीती 9 अगस्त को कॉल किया तो विक्रेता ने अपना नाम सोनू जाट निवासी राजस्थान बताया और अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड भेजा। इसके बाद 6.95 लाख रुपये में भैंसों का सौदा हो गया। विक्रेता ने कहा कि ऑनलाइन भुगतान करने पर दो भैंस भेज दी जाएंगी। इसके बाद रविन्द्र ने रकम ट्रांसफर कर दी। कई दिन बाद भी जब भैंसें नहीं पहुंचीं तो रविन्द्र ने अपनी रकम वापस मांगी। पैसे मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):