गाजियाबाद 24/11/25*डीटीएनबीडब्लुईडी 124वीं क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
संवाददाता गाजियाबाद –
गाजियाबाद 22 / 11/25 दंतोपन्त ठेगरी श्रम शिक्षा व विकाश बोर्ड की गाजियाबाद की क्षेत्रीय सलाहकार समिति 124वी बैठक का आयोजन एवं गहन चर्चा की गई ।सर्वविदित रहे कि दिनांक 21 नवम्बर 2025 को क्षेत्रीय निदेशालय गाज़ियाबाद द्वारा 124वीं क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई,जिसमें विभिन्न सरकारी एजेंसियों,नियोक्ताओं एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए।नियोक्ताओं की ओर से अरुण कुमार सिंह,एन टी पी सी,कमल कुमार,श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड,धीरेंद्र कुमार,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड,साहिबाबाद,साक्षम टोमर,टाटा स्टील लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने श्रमिक शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए।वहीं,श्रमिक पक्ष के प्रतिनिधियों में किरणकान्ता, HMS सुभाष, AITUC, जे. एस. तिवारी, CITU एवं बिनोद कुमार, BMS एवं मजदूर शिक्षा के सुधृढ़ बनाने हेतु अपनी राय व्यक्त की।
क्षेत्रीय सलाहकार बोर्ड बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. योगेश सिंह, प्रमुख,विभाग अर्थशास्त्र, एम. .एम. एच. कॉलेज (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय) द्वारा की गई।आज की इस बैठक का संचालन अजय सिंह,शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सचिव क्षेत्रीय सलाहकार समिति गाज़ियाबाद द्वारा किया गया, जिन्होंने डी टी एन बी डब्लु ई डी की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी एवं आगामी लक्ष्यों और उपलब्धियों के समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक के अंत में अजय सिंह,शिक्षा अधिकारी, गाज़ियाबाद धन्यवाद ज्ञापित कर राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुई ।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।*…..
मथुरा 19 जनवरी 26*थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा 03 अन्तर्राजीय गौ- तस्कर/अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। ..
*कानपुर देहात 19 जनवरी 26*किसान दिवस का 21 जनवरी को विकास भवन सभागार माती में होगा आयोजन। .