January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गंगानगर07अप्रैल*अखिल भारतीय बलाई महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन रविवार को स्टेचू सर्कल स्थित बिरला सभागार में रखा गया।

गंगानगर07अप्रैल*अखिल भारतीय बलाई महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन रविवार को स्टेचू सर्कल स्थित बिरला सभागार में रखा गया।

गंगानगर07अप्रैल*अखिल भारतीय बलाई महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन रविवार को स्टेचू सर्कल स्थित बिरला सभागार में रखा गया।

महासभा के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर ने विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बनाने वाली देश भर की महिला शक्ति का सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में मेरे साथ जयपुर की राजकुमारी व राजसमंद की सांसद दीया कुमारी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा जी, महापौर सौम्या गुर्जर, महापौर मुनेश गुर्जर, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई राज्यों से आई हुई नारी शक्ति का सम्मान मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। उपस्थित जनसमूह को राजस्थान को नशा मुक्त निरोगी राजस्थान बनाने की अपील की।
टीम पूजा भारती छाबड़ा
राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी आंदोलन।