August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाडा,9 नवम्बर*पंचायत समिति नयागाँव का प्रथम प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर आयोजित किया गया ।

खेरवाडा,9 नवम्बर*पंचायत समिति नयागाँव का प्रथम प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर आयोजित किया गया ।

खेरवाडा,9 नवम्बर*पंचायत समिति नयागाँव का प्रथम प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर आयोजित किया गया ।

उदयपुर जिले के उपखण्ड खेरवाडा की पंचायत समिति नयागाँव की ग्राम पंचायत असारीवाडा में पंचायत समिति नयागाँव का प्रथम प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी,मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार थे । अतिथियाें ने शिविर में 22 आवासीय पट्टे,46 वृद्धाअवस्था पेन्शन के पीपीओ, व 13 जाेब कार्ड,दाे सामुदायिक पट्टाें का वितरण किया ।दाे पालनहार में स्वीकृति जारी की गई ।यह जानकारी स्थानीय सरपंच सुरेश कुमारअहारी ने दी तथा मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र जैन ने शिविर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय राणावाडा का भूमि इन्द्राज दुरस्ती,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेटा के भूमि का पट्टा जारी करवाया ।
इस अवसर तहसीलदार नयागाँव शिवलाल,पंचायत समिति नयागाँव की विकास अधिकारी आरती गुप्ता,सरपंच देवीसिंह गरासिया,लिम्बाराम गरासिया,मुख्य ब्लाँक चिकित्सा अधिकारी अरुण मीणा,पूर्व सरपंच लक्ष्मण डामाेर,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल अहारी सहीत 19 विभागाें के अधिकारी कर्मचारी उपसि्थत थे ।

Taza Khabar