खेरवाडा,30 नवम्बर*हर्षावाडा पंचायत में प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर का आयोजन
उदयपुर जिले के उपखण्ड खेरवाड,पंचायत समिति नयागाँव की हर्षावाडा पंचायत में प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी की अध्यक्षता आयाेजित किया ।
मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार,नाथी देवी,अब्दुल रहीम मकरानी थे ।
शिविर काे मुख्य अतिथि के पद से सम्बाेधित करते हुए डाँ परमार ने कहा कि सरकार की मंशा है की जनता काे अपनी विभिन्न समस्याें काे लेकर उपखण्ड,तहसील व पंचायत समिति कार्यालय में नहीं जाना पडे,सारे कार्य पंचायत मुख्यालय पर इस शिविर में हाे जाये ।
उन्हाेने शिविर में 20 आवासीय पट्टे,26 पेन्शन पीपीओ,दाे पालनहार,5 आवास स्वीकृति पत्र,14 जाेब कार्ड वितरण किये । राजस्व विभाग के 66 शुद्धीकरण,4 बटवारा,30 नामांकरण,4 रास्ते के प्रकरण निपटाये,26 सीमाकंन,3 सरकारी आवंटन किये,93 प्रतिलिपि वितरण की गई ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मनीषा देवी साेलविया,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल औदिच्य,धर्मिचन्द पाण्डाेर, पंचायत समिति नयागाँव की विकास अधिकारी आरती गुप्ता, तहसीलदार शिवलाल पटेल, पूर्व सरपंच केशवलाल साेलवीया, बसन्त कुमार साेलवीया,अधिकारी,कर्मचारी उपसि्थत थे ।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*