.खेरवाडा,29 सितम्बर *भारतीय जनता पार्टी की सरकार की गलत नीतियाें के कारण मंहगाई व बेराेजगारी बढी है ।
विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की गलत नीतियाें के कारण मंहगाई व बेराेजगारी बढी है ।
डाँ परमार आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के निर्देश एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर के आदेशानुसार भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ मंहगाई,पेट्राेल-डीजल एवं रसाेई गैस व आवश्यक वस्तुओं की कीमताें में अभूतपूर्व वृद्धि,बढती बेराेजारी,तीनाें कृषि विराेधी कानूनाें काे निरस्त करने,किसानाें काे अनिवार्य रुप से एमएसपी की गारंटी देने,केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सम्पत्ति की लुट एवं सार्वजनिक क्षेत्र का बडे पैमाने पर निजीकरण, काेविड-19 महामारी से निपटने में बडे पेैमाने पर कुप्रबन्धन तथा पैगासस सैन्य स्पाइवेयर केअवैध उपयाेग सहित अनेक मुद्दाे काे लेकर ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा द्वारा खेरवाडा में आयाेजित धरणा व प्रदर्शन काे मुख्य अतिथि के पद से सम्बाेधित कर रहे थे ।उन्हाेने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविराेधी नीति के कारण देश में मंहगाई व युवा बेराेजगार हाे गये है ।पेट्राेल-डीजल के दाम बढने से हर वस्तु की कीमते बढ गई है । सरकारी सम्पत्ती काे बेच कर निजीकरण किया जा रहा है ।उन्हाेने कहा कि तीनाें कृषि कानूनाें काे निरस्त कराने के लिए किसान एक साल हाेने आया धरणा व प्रदर्शन कर रहे,लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार किसान विराेधी है तथा यह उधाेगपतियाें की सरकार है ।
उपखण्ड स्तरीय धरणा व प्रदर्शन विधायक डाँ दयाराम परमार के नेतृत्व में आयाेजित किया गया । इस अवसर पर केन्द्र की भाजपा सरकार के विराेध में जाेरदार प्रदर्शन किया तथा विधायक डाँ परमार ने पेट्रोल-डीजल,गैस की कीमतें कम करने,युवाओं काे राेजगार देने,तीनाें कृषि कानूनाें काे निरस्त करने,किसानाें काे अनिवार्य रुप से एमएसपी की गारंटी देने,राष्ट्रीय सम्पत्ति की लूट एवं सार्वजनिक क्षेत्र का बडे पैमाने पर निजीकरण करना तुरन्त राेकने की मांग की गई ।
धरणा व प्रदर्शन काे पूर्व ब्लांक अध्यक्ष नानजीराम लट्टा,पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगाेरा, रवि भावा युवा अध्यक्ष विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा,महासचिव रतन लिम्बात,सचिव शानि्तलाल कलाल,कान्तिलाल पटेल,केशवलाल खराडी ने भी सम्बाेधित किया ।
इस अवसर पर पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार, देहात जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव मुम्मताज कुरैशी उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया,प्रवक्ता गणेश मीणा,काेषाध्यक्ष भरत जैन,महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,माेहनलाल ओदिच्य,धर्मिचन्द पाण्डाेर,पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी,थावरचन्द डामाेर,मणी देवी,सरपंच शारदा मीणा,मीणा मीणा,रमणलाल भगाेरा,लिम्बाराम गरासिया,पंचायत इकाई कांग्रेस अध्यक्ष नटवरलाल खराडी, माेहनलाल मेघवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल अहारी पूर्व सरपंच बंशीलाल गुडा नाथूसिंह गरासिया बसन्त कुमार साेलवीया कन्हैयालाल राणी, बंशीलाल पारगी,शानि्लाल बाेडात,शान्ति लाल गरासिया,नानसिंह गरासिया,सरपंच सुरेश अहारी,देवीसिंह गरासिया,उपसरपंच लालाराम गमेती कनबई,केपी अहारी,किशाेर भगाेरा,पूर्व सरपंच हुरमालसिंह बाेडात,साकरचन्द लट्टा वार्ड पंच,आलम खां,चन्दुलाल टेलर,माेहसीन,चन्दुलाल डामाेर सचिव,दिनेश मीणा उप सरपंच,नफीसा बानू, लाेकेश बसेर,सरफराज खाँ,पुनित अग्रवाल,विकास अहारी,राकेश मीणा,जगदीश मीणा,ईश्वरलाल गरासिया सहित वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता,पूर्व पंचायत समिति सदस्य,सरपंच,अग्रिम संगठनाें के अध्यक्ष,सदस्य,कार्यकर्ता उपसि्थत थे ।
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*