खेरवाडा,1अगस्त । विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि आक्सीजन के लिए पेडाें का हाेना आवश्यक है ।
डाँ परमार आज उदयपुर जिले के उपखण्ड खेरवाडा के मेवाड भीलकाेर खेरवाडा व कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी खेरवाडा के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड भील काेर की जमीन पर 72 वा वन महाेत्सव एवं घर घर ओषधि याेजना का पीपल का पाैधा लगा कर शुभारंभ करने बाद आयाेजित समाराेह काे सम्बाेधित कर रहे थे ।उन्हाेने कहा जीवन रक्षा के लिए आक्सीजन का हाेना जरुरी है । काेराेना के मरीजाें काे आक्सीजन की कमी हाेने से समस्याओं का सामना करना पडा है । इसी काे ध्यान में रखते हुए घर घर ओषधि याेजना प्रारंभ की है ।
डाँ परमार ने कहा कि इस याेजना के तहत प्रदेशवासियाें के स्वास्थ्य रक्षण तथा औषधीय पाैधाें के सरंक्षण एवं संवधीय की दृषि्ट से वन विभाग की ओर से औषधीय गुण वाले तुलसी,गिलाेय,कालमेघ और अश्वगंधा के 8 पाैधाें की किट प्रत्येक परिवार काे निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी । उन्हाेने कहा कि पाैधे लगाने के साथ ही इनकी रक्षा करना तथा समय पर पानी देना भी आवश्यक है । खेरवाडा काे हराभरा रखना व साैन्दर्यकरण बनाय रखना जरुरी है ।
इससे पूर्व राजेन्द्र प्रसाद शर्मा वन अधिकारी खेरवाडा व मेवाड भीलकाेर खेरवाडा थावरचन्द अहारी ने अतिथियाें का माला ,पगडी पहना कर स्वागत किया तथा वन अधिकारी ने वन महाेत्सव व घर घर औषधि याेजना की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हाेने बताया कि आज 100 पाैधे लगाये गये तथा पंचायत समिति खेरवाडा में घर घर औषधि याेजना के तहत 12 पंचायताें,पंचायत समिति नयागाँव में 12 पंचायताें व पंचायत समिति केशरियाजी की 13 ग्राम पंचायताें में औषधि किट वितरण किये जायेगे ।
समाराेह के मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार थे जबकि अध्यक्षता पंचायत समिति खेरवाडा के विकास अधिकारी संजय चरपाेटा,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा थी ।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य व ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार,देहात जिला काँग्रेस कमेटी उदयपुर की महासचिव मुम्मताज कुरैशी,उप प्रधान लवखुश सालवी,ब्लाँक प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल औदिच्य,मेवाड भील काेर खेरवाडा के सिपाही,वन विभाग के गार्ड उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जम्मू कश्मीर01जुलाई25*4 अगस्त को होगी जिसमें 500 मजदूरों एवं महिलाओं के शामिल होने की संभावना है।
मथुरा 1 अगस्त 25 वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास डॉ वेद प्रकाश जी के नए होटल एवं रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
मथुरा 1 अगस्त 25 लखनऊ लोक भवन में नवायुक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय से भ्रष्टाचार भेंट करते