March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाड़ा,26अप्रैल*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत मगरा में आयोजित किया गया ।

खेरवाड़ा,26अप्रैल*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत मगरा में आयोजित किया गया ।

खेरवाड़ा,26अप्रैल*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत मगरा में आयोजित किया गया ।

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत मगरा में आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि के पद से शिविर को संबोधित करते हुए विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव के गरीब , असहाय एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकारी प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के माध्यम से गरीब असहाय व्यक्ति तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करें ।
डाक्टर परमार आज पंचायत समिति खेरवाड़ा की ग्राम पंचायत मगरा में
प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में मुख्य अतिथि के
पद से खेरवाड़ा पंचायत समिति के अनि्तम प्रशासन गांवों के शिविर को संबोधित कर रहे थे ।
। उन्होंने ने कहा कि सरकार की मंशा है कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण जनता को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले तथा इसके लिए जनता को पंचायत समिति, तहसीलदार व उपखण्ड कार्यालय में जाकर इधर-उधर भटना न पड़े । इस शिविर में ही जनता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें सन्तुष्ट कर भेजे । डाक्टर परमार ने शिविर में वानीया दर्रा से उमरा तक सड़क निर्माण करवाने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि दो नदी बांध से निकलने वाली नहरों के मरम्मत के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवादिए है, स्वीकृति मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जायेगा । शिविर में डॉ दयाराम परमार ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारीयों को समाधान करने के निर्देश दिए ।

शिविर में मुख्य अतिथि डॉ दयाराम परमार ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को पंचायतीराज विभाग से 31जोब कार्ड,21 पेंशन पीपीओ,05 विवाह पंजीयन पत्र,06 जन्म प्रमाण पत्र,09मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किए । यह जानकारी विकास अधिकारी हिंदलाजदान चारण ने दी ।इसी प्रकार से राजस्व विभाग द्वारा 136 के प्रकरण शुद्धी के 20, 05 सरकारी आवंटन प्रस्ताव ,10रास्ते के प्रकरण,100 शुद्धी के प्रकरण,दो बंटवारा,35 सीमा ज्ञान पत्र वितरण किए गए । यह जानकारी तहसीलदार लालाराम मीणा ने दी ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी प्रमोद सीरवी, मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा मीणा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा थे।
इस अवसर स्थानीय सरपंच उर्मिला बोलर, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रकाश जैन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगोरा,गोरी शंकर, पंचायत समिति सदस्य अश्विन दरंगा, शंभुसिंह गरासिया सरपंच भीलान बरोठी, लक्ष्मण सिंह राठौड़, बंशीलाल बोदर,गटुलाल पूर्व सरपंच ढीकवास,लालुराम भगोरा, प्रधानाचार्य ढीकवास,अजमालसिंह चौहान, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।

About The Author

Taza Khabar