कौशाम्बी8सितम्बर25*एम-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025 की जनपद स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन*
*कौशाम्बी-* जिला सहकारी बैंक लि0,प्रयागराज/कौशाम्बी के अध्यक्ष, शिवमोहन मौर्य की अध्यक्षता में एम-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025 की जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सरस हाल में किया गया।कार्यशाला में अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि0 ने जनपद के समस्त बी-पैक्स को 12.09.2025 से 12.10.2025 तक लगभग 20,000 नये सदस्य बनाये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि नये सदस्यो को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे-उर्वरक वितरण, के0सी0सी0 ऋण वितरण, पशु पालन/मत्स्य ऋण वितरण का लाभ प्राथमिकता पर दिया जायेंगा। उन्होंने कार्यशाला मे सभी विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों को बी-पैक्स में नये सदस्य बनाये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए गये एवं प्रेरित भी किया गया इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, डी0सी0एफ0 के अध्यक्ष चन्द्र दत्त शुक्ल, जिला सहकारी बैंक प्रयागराज के डायरेक्टर दीपचन्द्र दिवाकर, धर्मराज पाल एंव जनपद के समस्त बी-पैक्स सचिव/अध्यक्ष मोहसिन जमील सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, सचिव महाप्रबन्धक, इलाहाबाद बैंक लि0, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी सहकारिता उपस्थित रहें।

More Stories
*आज का राशिफल*18 नवम्बर 2025 , मंगलवार*
नई दिल्ली 18नवम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*