January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी8अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

कौशाम्बी8अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

कौशाम्बी8अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

[08/08, 7:05 pm] +91 99560 44608: *रेल लाइन पर मिली अधेड़ की लाश*

*कोखराज कौशाम्बी* भरवारी मनोहरगंज के बीच गुरुवार की सुबह 5 बजे खंभा नंबर 861/1719 पर पुरानी बाजार भरवारी वार्ड नं 23 निवासी सुखलाल पुत्र रामदुलारे उम्र लगभग 55 वर्ष की लाश मिली है पुलिस का कहना है कि अज्ञात ट्रेन से टकराने के कारण मृत्यु हो गई है अग्रिम कार्यवाही पुलिस चौकी भरवारी द्वारा की जा रही है।

[08/08, 7:09 pm] +91 99191 96696: *बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए युवक को पीट – पीट कर मौत के घाट उतारा*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए युवक को पीटकर मौत के घाट उतार कर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि सैनी थाना क्षेत्र के रूपनारायण पुर गोरियों गांव का जसवंत कुमार कोरी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्व शिव धारी लाल 7 अगस्त को अपने ननिहाल चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में बर्थडे पार्टी में शरीक होने आया था। बर्थडे पार्टी में डीजे की धुन पर सभी लोग आपस में नाच रहे थे। मुन्नू पुत्र राजा राम व सचिन व विपिन पुत्रगण स्व इन्द्र जीत निवासी गण ककोढ़ा थाना कोखराज आपस मे खानें पीने की बात कर रहे थे। खानें पीने की बात को लेकर सभी लोग जसवंत को गाली-गलौज करने लगे। जसवंत ने गाली-गलौज का विरोध किया तो सभी लोग एकजुट होकर जसवंत को ईंट व डण्डा से मारने लगे जिससे जसवंत के सिर में गम्भीर चोटें आने के कारण खून से लथपथ की हालत में बेहोश पड़ा रहा। परिजनों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच कर आनन-फानन की हालत में जसवंत को निजी साधन से इलाज हेतु प्रयागराज लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में मौत हो गई है। मृतक के भाई चन्द्र कान्त ने चरवा थाना पहुंच कर नाम जद्द तीन लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने कि मांग किया है। चरवा पुलिस शिकायती प्रार्थना पत्र पाकर नामजद्द लोगों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर डेड बॉडी को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चरवा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।

[08/08, 7:09 pm] +91 99191 96696: *एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 14 अगस्त को*

*कौशाम्बी।* जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-14 अगस्त 2024 को रिद्धी सिद्धी एकेडमी, निकट परसरा चौराहा, (के0पी0एस0 कालेज के बगल में) भरवारी के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें निजी क्षे.त्र की विभिन्न कंपनियां के माध्यम से आई0टी0आई0/नॉनआई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण सभी प्रकार के अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेगी।

यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीयन करते हुए अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूम के साथ प्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकतें हैं।

[08/08, 7:09 pm] +91 99191 96696: *रेलवे ट्रैक पर युवक का पड़ा मिला शव*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के दालियान पुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत- विक्षत शव पड़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है। लोगों ने चरवा पुलिस को सूचना दिए चरवा पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों के द्वारा शव कि शिनाख्त करवाई तो सन्तोष कुमार कोरी पुत्र स्व० राम स्वरूप कोरी निवासी समसपुर थाना चरवा के रूप में पहचान हुई है। मृतक बुधवार की शाम को घर से बिना किसी से बताए निकला था। परिजनों ने देर शाम से ही मृतक की खोज बीन कर रहे थे परन्तु मृतक का कोई पता नहीं चल पाया था। दालियान पुर गांव के लोगों ने सुबह शौच क्रिया करने के लिए खेतों की तरफ गए तो देखा रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव क्षत-विक्षत पड़ा दिखाई दिया तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया। चरवा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मंझनपुर भेज दिया है। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। मृतक के परिजन हाल बेहाल है।

[08/08, 7:19 pm] +91 99562 82731: *सिराथू ब्लॉक के ग्राम नारा में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की जाए–अजय सोनी*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों से सिराथू ब्लॉक के ग्राम नारा में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना किए जाने की मांग की है। अजय सोनी के मुताबिक इससे ओवर लोड की समस्या से जूझ रहे हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और घाटमपुर विद्युत उपकेंद्र का लोड भी काफी कम हो जायेगा।

एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अजय सोनी ने बताया कि सिराथू ब्लॉक के घाटमपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े नारा, जुवरा, गौरा आदि गांवो समेत आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोग विद्युत ओवरलोड की समस्या से जूझते रहते हैं। इससे किसानो के निजी नलकूप समेत आटा चक्की और अन्य जरूरी कार्यों में बड़ी बाधा उत्पन्न होती है। आगे बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पड़ने के कारण अधिकारियों का ध्यान भी इन गांवों की ओर कम जाता है जिससे इस क्षेत्र में ज्यादा समस्याएं हैं। इसी के साथ आगे बताया कि पूर्व वर्ष में मेरे द्वारा विद्युत अधिक्षण अभियंता सतीश लोहाट को नारा क्षेत्र में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हेतु एक मांगपत्र सौंपा गया था जिस पर उन्होंने आश्वासन भी दिया था लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद यह मामला गुम हो गया।

इस संबंध में अजय सोनी ने कहा कि मेरे द्वारा नारा क्षेत्र में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हेतु दुबारा फिर से जल्द ही नए अधिक्षण अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि नारा क्षेत्र की विद्युत समस्या का स्थाई समाधान हो सके। इससे दुसरे विद्युत उपकेंद्रों का ओवरलोड भी कम होगा। इस संबंध में अजय सोनी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से पुन: मांग किया है कि सिराथू ब्लॉक के ग्राम नारा में नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जाए

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.