कौशाम्बी4सितम्बर25*आधा दर्जन गुंडों का दिन दहाड़े भरी बाजार में खुला आतंक*
*मामूली बात पर बीच बाजार में आधा दर्जन गुंडों ने लाठी डंडे से हमला कर कानून व्यवस्था पर खड़ा कर दिया सवाल*
*कौशम्बी।* सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर गुरुवार को जिस कदर से बेकसूर लोगों को मामूली बात पर आधा दर्जन गुंडो ने लाठी डंडों से भरी बाजार के बीच बेकसूर लोगों पर लाठियां बरसाई हैं इससे जहां गुंडों का खौफ दिखाई पड़ रहा है वहीं कानून व्यवस्था पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि किस तरह से गुंडों का आतंक सराय अकिल थाना क्षेत्र में कायम है भरे बाजार के बीच में दिनदहाड़े बेकसूर लोगों को लाठियो से पीटने वालों को थाना पुलिस का तनिक भी भय नहीं हुआ है दिनदहाड़े बाजार के बीच टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया है।
किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन ने अपने आधा दर्जन गुर्गों के साथ मिलकर बीच चौराहे पर दलित को तालिबानी सजा दी है बेरहमी से दलित की पिटाई लाठी डंडे से की गई है इन गुंडो ने दलित को इस कदर पीटा कि पिटाई के बाद दलित की हालत गंभीर हो गई है छोटे लाल उम्र 35 वर्ष पुत्र धनपत निवासी खरसेन का पूरा बसुहार वा अभय पासी पुत्र धारा पासी निवासी शेखपुर रसूलपुर घायल है घायल को सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है लेकिन हालत गंभीर होने के चलते सीएचसी के चिकित्सक ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है आरोपी प्रधान सद्दाम हुसैन पर पहले से ही गंभीर मुकदमे दर्ज हैं जिनमें गौ-तस्करी जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी वा दहशत व्याप्त है बताया जाता है कि प्रधान सद्दाम हुसैन सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियो की तलाश पुलिस कर रही है आरोपियों की रात में पुलिस खातिरदारी कर सकती है।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें