December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी4दिसम्बर24*विद्या भारती पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड तीन दिवसीय प्रथम सोपान द्वितीय सोपान जांच शिविर का समापन*

कौशाम्बी4दिसम्बर24*विद्या भारती पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड तीन दिवसीय प्रथम सोपान द्वितीय सोपान जांच शिविर का समापन*

कौशाम्बी4दिसम्बर24*विद्या भारती पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड तीन दिवसीय प्रथम सोपान द्वितीय सोपान जांच शिविर का समापन*

*कौशाम्बी* विद्या भारती पब्लिक स्कूल इमली गांव नेवादा में बुधवार को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान जांच शिविर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सचिव राम सुन्दर सिंह रहे। मुख्य अतिथि को विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्याम बाबू यादव ने प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी को स्कार्फ पहना करके स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले मुख्य अतिथि ने स्काउट गाइड के द्वारा बनाए गए तंबुओं का निरीक्षण किया और स्काउट गाइड साहस और लगन देखकर अतिथियों ने बहुत सराहना किया साथ ही साथ रामसुंदर सिंह ने स्काउट गाइड को बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग से छात्र-छात्राओं का शारीरिक मानसिक शैक्षिक का सर्वांगीण विकास होता है और निस्वार्थ भाव से सहयोग की भावना रहती है साथ ही साथ बताया कि किसी भी प्रकार की आपदाओं में स्काउट गाइड सहयोग करने में पूरी तरह से तत्पर रहते हैं और किसी भी प्रकार के आपदाओं में स्काउट गाइड सेवा और सहयोग के भावना से हमेशा तैयार रहते हैं।और कम से कम संसाधनों में अच्छी से अच्छी व्यवस्था बना रखते हैं इस कार्यक्रम में जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव ने स्काउट गाइड को प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, बंधन, सीटी के संकेत, खोज के चिन्ह आदि विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया स्काउट मास्टर शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने स्काउट गाइड को सैल्यूट, शिविर के नियम, ड्यूटी, रोटा चार्ट आदि के बारे में बताया विद्यालय के गाइड कैप्टन निशी जायसवाल ने स्काउट गाइड को झंडा गीत, प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा, आदि के बारे में प्रशिक्षित किया। साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि व जिला संगठन कमिश्नर स्काउट को अंग वस्त्रम सप्रेम भेंटकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। अंत में ध्वज अवतरण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में जितेन कुमार क्रिकेट कोच आदि शिक्षकगण व स्काउट और गाइड उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने किया।

*रजनीश तिवारी अखंड भारत संदेश जनपद कौशांबी*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.