कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें
[04/12, 5:48 pm] +91 99191 96696: *जनपद कौशाम्बी के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में दिनांक 30 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तक धारा-163 लागू*
*कौशाम्बी।* अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद कौशाम्बी, शान्ति-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील है। राजकीय निजी औद्योगिक संस्थानां की दिनांक 03 दिसम्बर 2024 को सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक परीक्षा 2024) जनपद के विभिन्न सेन्टरों पर आयोजित होने वाली है। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डी0वी/पीएसटी) माह दिसम्बर 2024 में प्रस्तावित है। इसके साथ ही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा भी संपन्न होनी है। बांग्लादेश में हिन्दू समाज के उत्पीड़न के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा किये जा रहें विरोध प्रदर्शन/धरना तथा भारतीय किसान यूनियन द्वारा आय दिन अपनी मॉगों के समर्थन में किये जा रहें धरना प्रदर्शन/आन्दोलन आदि को सकुशल, सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने बताया कि आसन्न राजनैतिक गतिविधियों के चलते यह आशंका है कि ऐसे अवसरों पर कतिपय साम्प्रदायिक, असामाजिक, गिरोह-बन्द एवं शरारती तत्व किसी भी स्थान पर किसी भी समय छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर सकतें हैं, जिसके चलते लोक परिशान्ति व विधि व्यवस्था एवं जनसुरक्षा प्रभावित हो सकती हैं।अपर जिला मजिस्ट्रेट ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जन जीवन एवं लोक सम्पत्ति की हानि, हिंसा व बल्बा आदि के नियंत्रण/निवारण एवं जनपद के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था व लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम करने व प्रतियोगी परीक्षाओं के सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के लिए निषेधाज्ञा जारी किया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों को छोड़कर जनपद कौशाम्बी के सीमा क्षेत्र में किसी भी स्थल पर 05 या 05 से अधिक व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह, जिनके क्रिया-कलापों से लोक/शान्ति व्यवस्था एवं जनसुरक्षा प्रभावित हो, एकत्रित नहीं होंगे, परन्तु यह प्रतिबन्ध शव-यात्रा, बारात या विवाह आदि समारोह पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति अपने पास लाठी, डण्डा, बॉस, बल्लम या किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र तथा आग्नेयास्त्र (फायर आर्म्स), धारदार हथियार या कुंद वस्तुएं, जिन्हें फेंककर प्रहार किया जा सकता है, लेकर न चलेगा और न ही एकत्रित करेगा, यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात पुलिस, पी0ए0सी0, पी0आर0डी0 एवं होमगार्डस तथा सरकारी कर्मचारियों, रोगियों, अपंग व्यक्तियों पर, जो सहारें के लिए लाठी, डण्डा का प्रयोग करते हैं लागू नहीं होगा। किसी भी व्यक्ति समुदाय या संगठन द्वारा जनसमुदाय को एकट्ठा करने का प्रयास नहीं किया जायेंगा। जनपद में किसी भी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा प्रेसवार्ता या अन्य किसी कार्यक्रम के माध्यम से साम्प्रदायिक सद्भाव व सामाजिक सामंजस्य को बिगाड़ने का प्रयास नहीं किया जायेंगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति ऐसे व्यक्तियों के समूह के साथ सम्मिलित नहीं होगा, जिसका उद्देश्य किसी विधि विरूद्ध गतिविधि में भाग लेना हो। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह किसी को न तो जबरिया दबाव डालकर दुकान, कार्यालय, व्यवसाय-स्थल, परिवहन, रेल यातायात बन्द कराने के लिए बाध्य करेगा और न स्वयं बन्द कराने का प्रयास करेंगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जिले में मौखिक अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से कोई अफवाह नहीं फैलायेगा और न ही कोई मिथ्या प्रचार करेंगा और न किसी प्रकार की उत्तेजनात्मक पर्चें, हैण्डबिल, पम्पलेट मुद्रित करायेंगा और न ही उसका वितरण करायेंगा या करेंगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह ऐसे नारे या अभद्र शब्दों का प्रयोग नहीं करेगा, जिससे जनसाधारण अथवा किसी वर्ग विशेष या समुदाय की भावना आहत होती है और उसमें उत्तेजना फैलती हो। कोई भी व्यक्ति परम्परागत त्यौहारों, जलसों, जूलूसों, सामाजिक एवं धार्मिक उत्सवों का आयोजन भी इस प्रकार नहीं करेंगा, जिसमें किसी प्रकार के उत्तेजनात्मक नारे लगायें जायेंगे या जिससे दूसरे धर्मावलम्बियों अथवा साम्प्रदायों की धार्मिक या सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुॅचें। कोई भी सभा/रैली, ऐसे स्थान पर आयोजित नहींं की जायेगी, जहां कोई निषेधाज्ञा या प्रतिबन्धात्मक आदेश शासन,स्थानीय प्रशासन अथवा न्यायालय आदि द्वारा लागू किये गये तथा प्रभावी हो। कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म/पंथ/सम्प्रदाय आदि के किसी भी महापुरूष, देवी-देवता आदि का प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी रूप से अनादर करने का प्रयास नहीं करेगा और न ही जनसामान्य को भड़काने वाली अथवा दिग्भ्रमित करने वाली कोई अफवाह फैलायेगा, इसी प्रकार ऐसा कोई लेखन/वॉल पेन्टिंग न किया/कराया जायेगा और न ही सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त किये बिना देवी-देवाताओं अथवा किसी महापुरूष की मूर्ति ही स्थापित की जायेंगी। किसी भी चार पहिया वाहन या अन्य छत वाले वाहनों की छत पर कोई यात्री,यात्रा नहीं करेगा और दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक व्यक्ति तथा अन्य वाहनों पर निर्धारित यात्रियों से अधिक यात्रा नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति/समूह किसी सार्वजनिक अथवा धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस/गोश्त न ही बेचेगा और न ही फेंकेगा। कोई भी व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह निर्धारित/अनुमन्य स्थल के अतिरिक्त सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों के आस-पास खुलेआम किसी प्रकार की मदिरा का न तो विक्रय करेगा और न ही मदिरा पान करेगा। किसी भी व्यक्ति/समूह/संगठन/राजनैतिक दल आदि द्वारा कोई ऐसा कार्यक्रम/समारोह/ रैली/पद यात्रा/जनसभा आदि नहीं किया जायेगा तथा किसी भी प्रकार के पोस्टर/बैनर/वॉल पेन्टिंग/पम्पलेट/फेसबुक/व्हाट्सअप/ट्वीटर आदि अन्य किसी माध्यम से कोई संदेश प्रसारित नहीं किया जायेगा, जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं सामाजिक सामंजस्य बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो। किसी भी व्यक्ति/समूह द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भाषा का प्रयोग न ही स्वयं करेगा और न ही ऑडियां/वीडियो के माध्यम से प्रसारित करेगा, इसके साथ ही कोई आपत्तिजनक कथन, सामग्री, फेसबुक/व्हाटसअप पोस्ट नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति अपने भवन या छत पर अथवा अन्य किसी स्थान पर बिना किसी प्रयोजन के कंकड़, पत्थर, ईंट के टुकड़े, शीशे/कॉच की सामग्री, विस्फोटक सामग्री, अथवा ऐसी कोई भी वस्तु का संग्रह नहीं करेगा, जिसका कुत्सिंग प्रयोग लोक व्यवस्था/शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने के लिए हो सकता है। कोई भी व्यक्ति रेल या रेल सम्पत्ति, बस अड्डों, सरकारी भवनों/कार्यालयों अथवा अन्य किसी सार्वजनिक सम्पत्ति को न तो क्षति पहुंचायेगा और न ही रेल, बस अथवा यातायात एवं संचार के अन्य साधनों को प्रभावित करेगा। कोई भी लाइसेंस धारक व्यक्ति या कम्पनी निर्धारित अवधि के बाद अथवा प्रतिबन्धित दिवसों को मदिरा की दुकान न खोलेगा और न ही कोई बिक्रय या व्यवसाय करेंगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रेट/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अथवा सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के पूर्वानुमति के बिना जनपद में किसी स्थान पर आमसभा नहीं करेंगा तथा अनुमति सहित होने वाली सभा में किसी का निरादर नहीं करेंगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जनसामान्य को भड़काने वाली कोई अफवाह नहीं फैलायेगा, किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार को उत्प्रेरित नहीं करेगा, सार्वजनिक भूमि पर स्वार्थवश अतिक्रमण करने का प्रयत्न नहीं करेंगा तथा सार्वजनिक यातायात को अवरूद्ध करने के किसी भी प्रयास में लिप्त नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति/समूह मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त किये बिना किसी भी स्थल पर ध्वनि विस्तार यंत्र या साउण्ड बाक्स का प्रयोग नहीं करेगा और न ही उसको पहले से ही धार्मिक अथवा अन्य स्थलों पर इस प्रकार असुरक्षित रखेगा, जिसका प्रयोग धार्मिक या सामाजिक विद्वेष, उन्माद एवं घृणा अथवा हिंसा फैलाने वाले असामाजिक तत्व अथवा उनका गिरोह कर सकें। कोई भी व्यक्ति/समूह ध्वनि विस्ताकर यंत्र, लाउडस्पीकर, साउण्ड बॉक्स, डी0जे0 अथवा जनता को सम्बोधित करने वाली अन्य प्रणाली का प्रयोग सक्षम मजिस्ट्रेट की बिना पूर्वानुमति प्राप्त किये किसी भी सार्वजनिक स्थल या अन्य किसी स्थान पर नहीं करेगा और ऐसे यन्त्रों की आवाज का स्तर ध्वनि प्रदूषण (रेग्यूलेशन एण्ड कंट्रोल) रूल्स-2000 में उल्लिखित निर्धारित मानक से अधिक न होगा। किसी भी पूजा-पण्डाल अथवा धार्मिक स्थल पर भड़काऊ, अश्लील गाने व डी0जे0 का प्रयोग नहीं किया जायेगा तथा अश्लील, अभद्र नृत्य आदि का आयोजन प्रतिबन्धित होगा। जनपद कौशाम्बी की सीमा क्षेत्र में आयोजित किसी भी परीक्षा केन्द्र के 200 मी0 की परिधि में 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह आदेश जनपद कौशाम्बी के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में एवं जनपद कौशाम्बी में निवास करने वाले तथा जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर दिनांक 30 नवम्बर 2024 से दिनांक 31 दिसम्बर 2024 तक सम्पूर्ण जनपद में प्रभावी होगा। विशेष परिस्थितियों में इस अवधि में इन आदेशों को संशोधित, परिवर्तित अथवा समाप्त किया जा सकता है। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-223 के अन्तर्गत दण्डनीय होंगा।
[04/12, 5:48 pm] +91 99191 96696: *शीत लहर के दृष्टिगत कम्बल वितरण, अलाव जलवाने एवं शेल्टर होम रैन बसेरो की व्यवस्था सुनिश्चित करे–एडीएम*
*कौशाम्बी।* अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार गोंड ने शासनादेशानुसार समस्त समस्त उप जिलाधिकारियों तहसीलदार मुख्य चिकित्साधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहा0 सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नगर पंचायत अधिकारियों को जनपद में शीतलहरी/ठंड/पाला से निराश्रित/असहाय/कमजोर/गरीब व्यक्तियों/परिवारों को राहत पहुॅचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दियें है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ठण्ड के मौसम में कोई भी व्यक्ति रात में सड़क अथवा फुटपाथ पर सोता हुआ नजर न आये। रैन बसेरों, शेल्टर होम में रूकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए-गददे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि की व्यवस्था निःशुल्क हो तथा इन रैन बसेरों के आस-पास अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाय। समस्त रैन बसेरों/शेल्टर होम में केयर टेकर की तैनाती की जाय, जिसका नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर रैन बसेरों/शेल्टर होम के गेट पर अवश्य चस्पा कराया जाय। रात्रि में जनपद/तहसील/निकाय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रैन बसेरों/शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया जाय। रैन बसेरों/शेल्टर होम के केयर टेकर के पास निरीक्षण रजिस्टर भी रखा जाय, जिसमें अधिकारी अपनी निरीक्षण टिप्पणी भी अंकित करें।
समस्त चिकित्सालयों, मेडिकल कालेजों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, श्रमिकों के कार्य स्थलों एवं बाजारों में रैन बसेरा/शेल्टर होम संचालित किये जाय। रैन बसेरों के आस-पास एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त अलाव समय से प्रतिदिन जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। रैन बसेरों/शेल्टर होम में रूकने वाले व्यक्तियों को ठण्ड से बचाने एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समस्त उपाय यथा-साफ-साफई, स्वच्छ बेडशीट, कम्बल, गरम पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि का प्रबन्ध किया जाय। बेडशीट, कम्बल इत्यादि की सफाई धुलाई नियमित रूप से करायी जाय। रैन बसेरों शेल्टर होमों में महिलाओं एवं पुरुषों के सोने व शौचालय आदि की भी अलग-अलग व्यवस्था की जाय। निर्बल, निराश्रित, असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को अत्यधिक ठण्ड व शीतलहरी से बचाने के लिए निशुल्क कम्बल व अन्य सामग्री का वितरण किया जाय। ठण्ड से बचाव संबंधी सामग्री वितरण के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त किया जाय।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर से बचाव के लिए समस्त तैयारियां तत्काल पूर्ण कराते हुये रैन बसेरों/शेल्टर होम एवं अलाव जलाये जाने वाले स्थानों तथा कम्बल वितरण आदि की सूचना फोटोग्राफ तत्काल कार्यालय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
[04/12, 7:22 pm] +91 96216 39625: *मामूली बात पर दबंगों ने युवक को लाठी – डंडे से पीटा, मुकदमा दर्ज*
*कौशाम्बी।**चरवा थाना क्षेत्र के कटरा गांव में धर्मेन्द्र कुमार रैदास को उसके ही गांव के दबंगो ने मामूली बात पर लाठी – डंडे से जमकर पीट दिए हैं। मारपीट में घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चरवा थाना में दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। दिनांक 2/12/24 को लगभग 2 बजे पड़ोस के राजू पुत्र चन्द्रपाल रैदास मामूली बात पर मां – बहन की भद्दी – भद्दी गाली देते हुए मारपीट किए हैं। मारपीट के मामले में शामिल राजू, चंद्रपाल और बबलू के खिलाफ मुकदमा लिखा गया।
[04/12, 7:22 pm] +91 96216 39625: *गुंडई के दम पर दबंग जबरन जमीन पर कर रहे कब्ज़ा*
*कौशाम्बी।**मंझनपुर तहसील क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में बृजेश सिंह पुत्र बीराम की गाटा सं0-130 मि० में ढाई बिस्वा जमीन पति पत्नी दोनो ने बैनामा कराया हैं। पौन बिस्वा जमीन में घर बनाकर वह रहते हैं। शेष जमीन खाली पड़ी है, जिसकी दाखिल खारिज भी हो चुकी है। जमीन के कुछ हिस्से 27×40 पर न्यायालय सिविल जज कनिष्ठ श्रेणी कौशाम्बी में मुकदमा चल रहा है। उसी जमीन को बंजर बताकर ग्राम प्रधान एवं शिवनारायण मिश्र पुत्र इन्द्रनारायण मिश्र दूसरी महिला को खड़ाकर जमीन हड़पना चाह रहे है दिनांक 30/09/2024 को उपरोक्त लोगो द्वारा जबरन गुण्डई व दबंगई के बल पर क्रय की गयी जमीन पर सोलर पैनल लगाया और अब मकान निर्माण कराने की तैयारी बना रहे हैं। सरकारी छुट्टी होते ही निर्माण कार्य करा लिया जायेगा। विपक्षीगण बहुत ही प्रभावशाली हैं। आरोप है कि विपक्षी अपनी पत्नी एवं पिता का असलहा लेकर खुलेआम घूमते हैं जिससे पीड़ित को हमेशा डर बना रहा रहता है। बृजेश सिंह ने अधिकारीयों को प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त लोगों के खिलफ कार्यवाही की मांग की है।
[04/12, 8:25 pm] +91 88401 88542: *दबंगो का तांडव घर पर चढ़ कर पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर गांव निवासी राजेश कुमार को बुधवार की सुबह करीब 7 बजे पड़ोस के रहने वाले दिनेश मिथलेश व कमलेश पुरानी रंजिश के चलते उसके घर पर चढकर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडों से मारने पीटने लगे तो वही बीच बचाव करने गई उसकी पत्नी और बेटी को भी उक्त लोगों ने गाली गलौज देते हुए बेरहमी से मारपीट कर चोटिल कर दिया । शोरगुल सुन कर लोगो के इक्कठा होते देख उसके विपक्षी उसे व उसके परिवार वालो को जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। साथ ही इस मारपीट की दौरान राजेश का मोबाइल भी गिरकर खो गया पीड़ित ने संदीपन घाट थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
[04/12, 8:25 pm] +91 88401 88542: *संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हफ़्ते भर में तीन नाबालिक लापता*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हफ़्ते भर में तीन नाबालिक लापता हुए हैं लगातार नबालिको के लापता होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। बीते सोमवार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरई गांव से एक नाबालिक लड़की के परिजनों ने लापता होने की सूचना थाने में दिया था जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उसके बाद थाना क्षेत्र के काशिया पूरब गांव से भी एक नाबालिक लड़के की लापता होने की सूचना मिली है
उसके बाद बुधवार को इमामगंज से एक नाबालिक लड़की गायब हुई है पिता ने संदीपन घाट थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि उसकी सात वर्षीय पुत्री जैनब फात्मा जो अपने नहिहाल में कई दिनो से रह रही थी बीते 2 दिसंबर को उसकी ही साली हेना बानो बहला फुसलाकर कर कही लेकर कर गायब है कई दिनो तक खोजने के बाद जब उसका कही पता नहीं चल सका तो जैनब के पिता इसरार को अनहोनी की आंशका हुई तो उसने मामले की सूचना संदीपन घाट थाना प्रभारी को दिया और कुछ लोगो पर शक जाहिर करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
[04/12, 8:44 pm] +91 96216 39625: *नम आंखों से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष को दी गई अंतिम विदाई*
*कौशाम्बी।**भारतीय जनता पार्टी से जनपद कौशाम्बी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे रमेश पासी के निधन पर उनकी अंतिम विदाई में प्रयागराज रसूलाबाद घाट पर जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य ने पहुंच कर नम आंखों से संगठन सम्मान पार्टी ध्वज के साथ उनको अंतिम विदाई दी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि रावेन्द्र पासी द्वारा उनकी मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की गई और परिवार को ईश्वर से सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की गई। अंतिम यात्रा में काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, जय चंद मिश्र, प्रेमचंद्र चौधरी, पुष्पा देवी, संतोष पटेल, राकेश पाण्डेय, दीप चंद्र दिवाकर,भोलेशंकर कुशवाहा, वीरेंद्र सरोज फौजी, कविता पासी व जिले के तमाम जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।
[04/12, 9:00 pm] +91 89577 51550: *जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक*
*जिलाधिकारी ने 13 आशा कार्यकत्रियों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर कठोर नाराजगी व्यक्त करते निस्कासित करने के दिये निर्देश*
*कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारामुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की गई।*
बैठक में जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को गर्भवती महिलाओं की एएनसी चेकअप पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दियें। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि आशा एवं एएनएम के साथ नियमित रूप से बैठक कर टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की जाय तथा आशा एवं एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाय कि वे अपने बच्चों का टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि टीम के साथ गॉव-गॉव भ्रमण कर टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवायें। इसके साथ ही उस गॉव की ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा से जरूर मिलें।
जिलाधिकारी ने एडिशनल सीएमओ हिन्द प्रकाश मणि द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही 13 आशा कार्यकत्रियों-विकास खण्ड नेवादा-आशा देवी, पूजा देवी, रूबीना बेगम, ऊषा श्रीवास्तव, अन्तिमा देवी, लिच्छिया देवी एवं विकास खण्ड कौशाम्बी-पूनम देवी, सुनीता देवी, रीता देवी एवं अनारकली तथा विकास खण्ड सिराथू-कमलेश कुमारी एवं सरोज देवी द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते निस्कासित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी एडिशनल सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि रात्रि 09 बजे अपना-अपना लाइव लोकेशन मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजेंगे एवं अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास अवश्य करें। उन्होंने तहसील स्तर पर किसी एक विकास खण्ड में कैम्प का आयोजन कर पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाये जाने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ0 भगवान का रूप होता है, किसी भी हॉल में मातृ मृत्यु न होने पाये, इसका अथक प्रयास ईमानदारी के साथ करना चाहिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रसूता को निर्धारित समयावधि 48 घण्टें तक अस्पताल में रोका जाय तथा लाभार्थियों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रसव सरकारी अस्पताल में कराये जाने के लिए जागरूक किया जाय।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, पुनरीक्षित क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम आदि की भी विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं सीएमएस सुनील कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[04/12, 9:09 pm] +91 89577 51550: *जिलाधिकारी ने राम वनगमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण से प्रभावित होने वाले शासकीय विभागों के कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिशाषी अभियन्ता के साथ की समीक्षा बैठक*
*जिलाधिकारी ने परियोजनान्तर्गत प्रभावित होने वाले ग्रामों में उत्पन्न हुये अवरोधों का निराकरण 03 दिन के अन्दर कराये जाने के दियें निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में गतिमान परियोजना-731 राम वनगमन मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण से प्रभावित होने वाले शासकीय विभागों के कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिशाषी अभियन्ता रा0मा0खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजनान्तर्गत प्रभावित होने वाले ग्रामों में उत्पन्न हुये अवरोधों के निराकरण 03 दिन के अन्दर कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता रा0मा0खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज एवं निर्माण संस्था को दिये हैं। परियोजना के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष प्रकट करते हुये अधिशाषी अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि यदि कार्य अपेक्षित तीव्रता से नहीं कराया जाता है एवं कार्य में लापरवाही पायी जाती है तो इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर पत्राचार किया जायेगा, जिसके लिये सम्बन्धित स्वयं उत्तरदायी होगें।
जिलाधिकारी ने शासकीय संरचनाओं के प्रतिकर न प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधियों को 01 सप्ताह का समय प्रदान करते हुये निर्देशित किया कि यदि प्रतिकर प्राप्ति के लिए आप द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है, तो नियमानुसार कब्जा प्राप्त कर निर्माण कार्य कराया जायेंगा। परियोजनान्तर्गत प्रभावित धार्मिक स्थलों के विस्थापन/पुर्ननिर्माण का कार्य और तीव्र गति से कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता रा0मा0खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज को दिये। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी मंझनपुर, चायल व सिराथू को सक्षम प्राधिकारी (भू0अ0) 731ए राम वनगमन मार्ग कौशाम्बी से समन्वय स्थापित कर अवशेष कास्तकारों को प्रतिकर भुगतान यथाशीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह, सक्षम प्राधिकारी (भू0अ0), राम वनगमन मार्ग श्री सुखलाल प्रसाद वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता, रा0मा0खण्ड, लो0नि0वि0 प्रयागराज रविन्द्र पाल सिंह , अवर अभियन्ता रा0मा0खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज विमल कुमार एवं सहायक अभियन्ता, लो0नि0वि0, प्रान्तीय खण्ड राकेश कुमार गोयल उपस्थित रहें। *
[04/12, 9:10 pm] +91 99191 96696: *तीन लाख देकर 3 करोड़ की जमीन नेता के परिवार ने करवा लिया बैनामा दाने-दाने को मोहताज बेचने वाला परिवार*
*दिल्ली से लखनऊ तक की राजनीति में दखल रखते हैं इस दलित नेता के परिवार के लोग*
*जमीन का बैनामा होने के बाद दलित नेता के परिवार के लोगों की नियत तीन करोड़ रुपए में हो गयी खराब*
*कौशांबी।* जिले के एक बड़े दलित नेता के परिवार के कारनामे फिर इन दिनों सुर्खियों में है तीन करोड रुपए कीमत की जमीन को 3 लाख रुपए नगद देकर के बाकी रुपया बैनामा के बाद बैंक खाते में ट्रांसफर करने की बात करके गरीब विधवा महिला और उसके बेटे की एक बीघा आठ बिस्वा जमीन इन नेता के परिवार के लोगों ने अपने लोगों के नाम बैनामा करवा लिया है लेकिन बैनामा होने के बाद तीन करोड़ रुपए जमीन विक्रेता को नहीं दी गई है मामले में तहसील के कर्मचारियों की भी भूमिका सवालों के घेरे में है जिले में इन दिनों फिर एक बड़ा मामला एक दलित नेता का सुर्खियों में है इस दलित नेता के परिवार के लोग राजनीति में दिल्ली से लखनऊ तक दखल रखते हैं इनका बड़ा रुतबा है और इस दलित नेता के आगे पीछे बड़ा लंबा काफिला दिखाई पड़ता है।
चायल तहसील क्षेत्र के चंदीपुर गांव की गरीब विधवा चौरी पत्नी हनुमान प्रसाद वा उसके बेटे भगौती की एक बीघा 8 बिस्वा सड़क की जमीन आराजी संख्या 1156 अ और आराजी संख्या 1156 बा पर इस दलित नेता के परिवार के लोगों की नियत खराब हो गई और तीन करोड़ 15 लाख रुपए कीमत की इस जमीन में बातचीत के बाद सौदा तय हो गया और तीन लाख रुपए नगद देकर और छह छह लाख रुपए की दो चेक देकर रजिस्ट्री ऑफिस में पंजीकृत बैनामा दलित नेता के परिवार के लोगो ने झांसा देकर करवा लिया गरीब को यह बताया गया कि ज्यादा पैसा देने में इनकम टैक्स का लफड़ा होगा इसलिए रजिस्ट्री में कम कीमत दिखाएंगे बाद में पैसा दे देंगे गरीब इन नेताओं के परिवार के लोगो के शातिर झांसे को नहीं समझ सका और अपनी बेश कीमती जमीन गवा दिया 3 करोड रुपए घर चलकर बैंक में देने की बात जमीन बेचने वाले गरीब परिवार के लोगों से इस नेता के परिवार के लोगों ने कही थी लेकिन जमीन का बैनामा होने के बाद नेता के परिवार के लोगों की नियत तीन करोड़ रुपए में खराब हो गयी इस दलित नेता के परिवार के लोग तीन करोड़ रुपए जमीन बेचने वाले भगौती को देने से मुकर गए हैं उसे अपनी जमीन की वास्तविक कीमत भी नहीं मिल सकी झांसे के चलते वह ठगी का शिकार हो गया छह छह लाख की दी गई दी चेक भी बैंक से क्लियर नहीं हुई है और झांसा देकर चेक को भी वापस ले लिया जिसका बैनामा में जिक्र भी है लेकिन तीन करोड़ 15 लाख कीमत की जमीन पर दलित नेता के परिवार के लोगों ने गुंडो की फौज के साथ कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया है पूरे परिवार को जानवर जैसे कुर्बानी कर देने की बात इस नेता के परिवार के लोग गरीब परिवार से कर रहे हैं और वह खुद कहते हैं कि मेरे घर के लोग सांसद विधायक हैं तुमको जिंदा नहीं रहने देंगे मामला डीएम वा पुलिस चौखट से लेकर अदालत की चौखट पर भी पहुंचा है लेकिन गरीब विधवा को अभी तक न्याय नहीं मिल सका है नेता के परिवार के लोगों के प्रभाव के आगे गरीब किसान न्याय के लिए परेशान है मामले में यदि शासन स्तर से जांच हुई तो बड़े नेताओं के बड़े कारनामों का खुलासा होना तय है।
जमीन पर गरीब परिवार का ही अभी कब्जा है खेती किसान कर वह परिवार की रोजी-रोटी चलाता है लेकिन तहसील के कर्मचारियों की साठगांठ से अपने हरवाह नौकर रामविलास पुत्र रामसेवक निवासी कौड़िहार रायबरेली के नाम बैनामा करवा लिया है जिस पर पीड़ित किसान दाखिल खारिज रोकने और बैनामा को निरस्त करने के लिए चायल तहसील गया वहां रामनरेश सरोज ने फिर गरीब किसान को ठग लिया दाखिल खारिज रुकवाने और बैनामा निरस्त करने के नाम पर गरीब किसान से 5 लाख रुपए ले लिया और उससे सादे कागज में हस्ताक्षर करवा लिया और अभिलेखों में 43 साल पुराना एक बैनामा सच हो या गलत दिखाते हुए भगौती और उसकी मां की जमीन को दाखिल खारिज करवा करके तहसील के कर्मचारियों की मिली भगत से रानी देवी के नाम दर्ज करवा दिया एक तरफ वह नेताओं के परिवार के लोगो से ठगी का शिकार हुआ दूसरी तरफ तहसील के कर्मचारियों की साठगांठ से राम नरेश सरोज की ठगी का शिकार हो गया उसकी दोनों चेक भी रामनरेश ने ले लिया और रानी देवी के नाम धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से आरजी खतौनी में नाम दर्ज करवा लिया मामले की शिकायत जिला अधिकारी से लेकर अदालत की चौखट तक फरियाद हुई है भगौती की जमीन का मामला बेहद गंभीर है यदि मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच हुई थी इस बड़े नेता के परिवार के लोगों के चेहरे जहां उजागर होंगे वहीं फर्जी तरीके से दाखिल खारिज करवाने वाले रामनरेश उसकी पत्नी रानी देवी और तहसील के कर्मचारियों का भी चेहरा उजागर होगा मुकदमे दर्ज होंगे गिरफ्तारी होगी जेल जाएंगे लेकिन क्या इस गरीब भगौती के परिवार को न्याय मिल पाएगा और उसकी जमीन इन माफियाओं के चंगुल से बच पाएगी बड़ा सवाल खड़ा है।
[04/12, 9:14 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के वृहद निर्माण कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा*
*अशासकीय सहायता प्राप्त 15 माध्यमिक विद्यालयां के प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यालयों में यू-डायस का कार्य पूर्ण न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने कठोर चेतावनी जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन अवरूद्ध करने के दियें निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के वृहद निर्माण कार्य के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की विस्तृत समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पाये जाने एवं विद्यालयां में बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य शुरू न करे जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता यू0पी0सिडको को दियें। समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त 54 माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन, साफ-सफाई, शत-प्रतिशत उपस्थिति, यू-डायस एवं डी0वी0टी0 के कार्यों में प्रधानाध्यापकों द्वारा घोर लापरवाही बरते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कठोर चेतावनी जारी करते हुए एक सप्ताह के अन्दर सभी कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयांं में यू-डायस का कार्य पूर्ण न होने एवं कार्यों में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दियें, एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में मान्यता प्रत्याहरण करने की कार्यवाही की जायेंगी।
जिलाधिकारी ने अशासकीय सहायता प्राप्त 15 माध्यमिक विद्यालयां-श्री दिलीप सिंह इं0का0 बाकरगंज, श्री देशबन्धु इं0का0, जे0एल0एन0 इं0का0, श्रीराम कृपाल बालिका संस्कृति मा0वि0, श्री तिलक इं0का0, श्री दुर्गा देवी इं0का0, श्री हनुमान इं0का0, दुर्गा देवी संस्कृति पाठशाला मंझनपुर, त्रिपाठी रामरूप संस्कृति विद्यालय, श्री हुबलाल आदर्श संस्कृति महाविद्यालय, श्री नारायण संस्कृति महाविद्यालय टेंवा, फिरोजगांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इं0का0, महगॉव इं0का0 एवं श्री राम संस्कृति यू0एन0वी0 चरवा कौशाम्बी के प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यालयों में यू-डायस का कार्य पूर्ण न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने कठोर चेतावनी जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन अवरूद्ध करने के निर्देश दियें।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*कोतवाली के सामने घर में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक*