April 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31मार्च*एनडी कान्वेंट स्कूल एन्ड कालेज में हुआ रिजल्ट कार्ड वितरण*

कौशाम्बी31मार्च*एनडी कान्वेंट स्कूल एन्ड कालेज में हुआ रिजल्ट कार्ड वितरण*

कौशाम्बी31मार्च*एनडी कान्वेंट स्कूल एन्ड कालेज में हुआ रिजल्ट कार्ड वितरण*

*रिजल्ट प्राप्त कर बच्चों के खिले चेहरे।*

*कौशाम्बी* भरवारी स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एन्ड कालेज में दिनांक 31 मार्च को क्लास नर्सरी से 11TH तक की कक्षाओं का रिजल्ट वितरित किया गया। रिजल्ट देखते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। संस्थान ने रिजल्ट वितरण को एक पर्व की तरह मनाया गया। तथा आने वाले अभिभावकों ने भी बड़े उत्साह के साथ रिजल्ट वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

जहाँ नर्सरी में शिवांश यादव 90%, काव्यांश 82%, आदर्श सिंह 80% तथा LKG में अभिनव यादव 84% , देवेश त्रिपाठी83% , जानवी 81% UKG में पुष्पराज 90%, पूजा 84%, 1ST में अक्षत 96.57%, शिवांश 89.2% , अनिरूद्ध रस्तोगी 88.7%, 2nd में आदित्य चावला 94.28%, पंखुडी 92.71%, अनन्या त्रिपाठी 84.85%, 3rd में यशी 91.1%, शीवानी 85.14%, संस्कृति 85%, 4th में जया 85.28% विदित 85.14% , 5th में अनन्या पांडेय 70.5% , आरूष चावला 69% , प्रातीक्षा 69%, 6th में साची 93%, स्वाति 91% साक्षी 89.5% , रचित 87.77% उत्कर्ष 86.77% अंकित 85.88%, 7th में रिद्धि 94.7% प्रज्ञा 94% सक्षम 92.56%, आयुष 92.22% , प्रियाशु 88.11% , 8th में नैंसी अनन्या , प्रवीण 87% रामजी आदित्य जय 9th में रिमझिम 92.4%, सेजल 90.1%, इकरा 87.5% आदित्य 92.3%, अनुज 90.3%, अलोक 86.7% ,11th में प्रमोद 74% अलमीना 71% हिमांशी 70% , आनन्द 77.87% वैभव 81% जागृति 79% , प्रदीप 82.9% दीपक 76.4% दीपांजलि 73.1% कृतिका 72.8% प्रिया 69% ने क्रमशः प्रथम द्वतीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ मंयक कुमार मिश्रा ने बच्चों के सुनहरे भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी उन्होने अपने संदेश में कहा कि बिना परिश्रम के कभी भी सुनहरे भविष्य का निर्माण नहीं हो सकता है। शिक्षा के माध्यम से ही परिवार , समाज का सर्वागीण विकास सम्भव है।

संस्थान के प्रबधंक संजय कुमार गुप्ता पूर्व विधायक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने संदेश में कहा कि शिक्षा ही सेतु है जो समाज की उन्नति का कारक हो सकता है। वही की प्रधानाचार्य सीमा पवार ने कहा कि शिक्षा समाज का आभूषण है शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है जो समाज का आधार भूत अंग बनाती है। सभ्य समाज की स्थापना बिना शिक्षा के सम्पूर्ण नही हो सकती है। इस अवसर में प्रधानाचार्य एन0 डी0 ब्वायज आर0 पी0 चतुर्वेदी , उप प्रधानाचार्य गायत्री चावला अंजना गुप्ता , विजय यादव, लोकेश सिंह , सौमित श्री चन्द्र , बद्री विशाल शुक्ला , सुमन कुशवाहा , सत्यानन्द वेद प्रकाश नीरज शर्मा शाश्वत आदि उपस्थित रहे।

 

About The Author

Taza Khabar