April 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी31मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/31, 18:59] +91 6392 177 313: *अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय करें शुरू–डीडीओ*

*कौशाम्बी* शासन द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रहीं हैं। यह योजना प्रत्येक वर्ग जाति और धर्म के लोगों के लिए संचालित है। यह जानकारी जिला विकास अधिकारी विजय कुमार ने देते हुए बताया कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की सरकार की प्रतिबद्धताओं के अनुरूप प्रस्तावित परियोजनाओं में लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों में अनुजाति/जनजाति के लाभार्थी न्यूनतम 23 प्रतिशत तथा दिव्यांग लाभार्थियों हेतु 5 प्रतिशत क्षैतिज (होरिजेन्टल) अर्थात अनुजाति/जनजाति मे 5 प्रतिशत एवं सामान्य में 5 प्रतिशत लाभार्थी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत लाभार्थी के चयन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र का स्थानीय निवासी हो, कोई भी उद्यमशील व्यक्ति जो अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने में रूचि रखता हो लाभार्थी 01 जून 2022 से 20 जून 2022 तक अपना आवेदन अपने विकास खण्ड कार्यालय मे ऑनलाईन/रजिस्टर्ड डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर सकते हैं। योजना हेतु उन्हीं लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जायेगा जिनके परिवार के समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 02 लाख रूपये से अधिक न हो। योजना हेतु परियोजना की लागत व्यवसाय क्षेत्र हेतु 02 लाख रुपए तथा सेवा/उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम 05 लाख रुपए तक ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि अधिक जानकारी हेतु अपने क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालस से किसी भी कार्य दिवस में सूचना प्राप्त कर सकतें हैं

[5/31, 18:59] +91 6392 177 313: *बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर आक्रोश*

*कौशांबी* टेलीविजन चैनल पर 25 मई की रात 9:30 बजे न्यूज़ डिबेट के समय बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा निवासी फिरोजाबाद में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक बातें कर उनका अपमान किया है उक्त बातें जिले के करारी कस्बे के रहने वाले शोएब मोहम्मद ने कही है उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के धार्मिक भावनाओं के विपरीत आपत्तिजनक बयान के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में मोहम्मद शोएब ने कहा कि लोगों की आस्था पर कुठाराघात कर उनकी भावनाओं पर आपत्तिजनक बयान के चलते धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा कर दो समुदाय में रोष उत्पन्न कराने की बयान बाजी बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने किया है जिन्हें कभी मुस्लिम समुदाय के लोग माफ नहीं करेंगे जिस पर जिले के करारी क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद शोएब ने बीजेपी प्रवक्ता के बयान की कड़ी निंदा करते हुए आपत्ति दर्ज कराते हुए थाना करारी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है

[5/31, 18:59] +91 6392 177 313: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 175 वाहनों का ई चालान किया गया तथा 02 वाहनों का चालान कर 1000 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया

[5/31, 19:14] +91 95549 78900: *दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त करण सरोज पुत्र छेदी लाल निवासी वार्ड न० 01 नेता नगर भरवारी थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

*इसी प्रकार थाना सराय अकील* पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त राजा शुक्ला पुत्र विजय शुक्ला निवासी कुटिया थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[5/31, 19:15] +91 95549 78900: *चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सेबू पुत्र उस्मान निवासी चमरूपुर महरूपपुर थाना कोखराज को भैरोमीटी जीटी रोड से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल यूपी 73 पी 9774 के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी आधार थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[5/31, 19:24] +91 6394 823 541: *प्रशिक्षार्थी का संस्था ने बाधित कर दिया प्रशिक्षण*

*चायल तहसील के चर्चित एक बड़े नेता के कालेज के डायरेक्टर का कारनामा*

*कौशाम्बी* एक चर्चित बड़े नेता के कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थी ने कालेज के डायरेक्टर पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि अतिरिक्त धन की डिमांड ना पूरी होने पर उसका प्रशिक्षण डायरेक्टर द्वारा बाधित कर दिया है जिससे उसका भविष्य बर्बाद होता दिख रहा है अन्य संस्था से सामान विषय में प्रशिक्षण पूरा कराने का प्रशिक्षार्थी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है

शिकायतकर्ता अनिल कुमार निवासी देवरी विकासखंड सरसवा का कहना है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत चायल तहसील क्षेत्र के प्रमुख मार्ग पर स्थित एक चर्चित नेता के कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया था 2 महीने तक उसे कालेज की ओर से प्रशिक्षण दिया गया है लेकिन उसके बाद कॉलेज के डायरेक्टर ने उससे अतिरिक्त धन की मांग शुरू कर दी है जिस पर उसने अतिरिक्त धन नहीं दिया है शिकायतकर्ता का कहना है कि डायरेक्टर को अतिरिक्त धन ना देने के बाद उसके प्रशिक्षण को रोक दिया गया है शिकायतकर्ता अनिल कुमार का कहना है कि प्रशिक्षण बाधित कर दिए जाने से उसका भविष्य अंधकार में हो गया है

जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अनिल कुमार ने कहा कि कालेज के डायरेक्टर पर दंडात्मक कठोर कार्यवाही की जाए मामले में कालेज के चर्चित बड़े नेता से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल फोन ना लगने से उनसे बात नहीं हो सकी है

[5/31, 19:24] +91 6394 823 541: *बुल्डोजर के साथ निकल पड़ी अतिक्रमण हटाने को बाबा की फौज*

*कौशाम्बी* जैसा कि इनदिनों मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार अवैध कब्जा और सड़क सुरक्षा को देखते हुए चौराहा में अवैध रूप से सड़क की पटरियों पर अवैध कब्जा को हटाने के लिये नगर पंचायत के कर्मचारी व सराय अकिल की पुलिस फोर्स की मदद से फ़क़ीरबाद चौराहे पर सड़को पर लगे चाय की दुकानों के बल्ली उखाड़ दिया गया जिससे सड़क की पटरियां साफ हो सके।और सभी दुकानदारों को हिदायत दिया गया कि वह अपने सीमा क्षेत्र में ही रहे नही तो कठोर कार्यवाही की जाएगी

[5/31, 19:29] +91 95549 78900: *85 पोल की लाइट से जगमगाएगा करारी नगर पंचायत शासन से मिली मंजूरी*

*नगर पंचायत करारी के जेई चंद्रिका प्रसाद मौर्य ने कहा कि 26 लाख रुपये की लागत से बनेगा करारी फीडर*

*करारी कौशाम्बी* करारी नगर पंचायत में विद्युत समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत के प्रयास पर शासन ने मुहर लगा दी है 85 पोल की लाइट से जल्द नगर पंचायत करारी जगमगाएगा कस्बे को चकाचौंध करने के लिए 26 लाख की लागत पर शासन ने मंजूरी दे दी है जेई चंद्रिका प्रसाद मौर्या ने बताया कि शासन के निर्देश पर काम शुरू करा दिया गया है

नगर पंचायत करारी कस्बे की जनता को बिजली की समस्या न हो इसके लिए 85 पोल की लाइट, 26 लाख की लागत के क्रम में नगर पंचायत द्वारा शासन को लेटर भेजा गया था।जिस पर शासन की मुहर लगते ही काम शुरू हो गया है यह खबर क़स्बाईओ के लिए सुखदाई है।आये दिन कस्बे में विद्दुत आपूर्ति के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जेई चन्द्रिका प्रसाद मौर्या ने करारी कस्बे का फीडर अलग से लगने हेतु ठान लिया था। कस्बे में 85 पोल की लाइट की लागत 26 लाख रूपये प्रस्तावित हुई

कुछ दिनों पूर्व जेई सौरभ मौर्या ने शासन को मामले से अवगत कराते हुए लेटर भेजा था जिसे शासन ने स्वीकृति करते हुए मंजूरी दे दी है जिससे पावर हाउस में काम शुरू करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक एक ही फीडर से करारी सहित कई गांवों की सप्लाई चालू थी,जिससे आये दिन विद्दुत आपूर्ति की बाधा बनी रहती थी। लेकिन जेई के अथक प्रयास से अब इस समस्या से समाधान मिल जाएगा। जल्द ही काम पूर्ण हो जाएगा। जेई चन्द्रिका प्रसाद मौर्या ने उपभोक्ताओ से समय पर बिल का भुगतान करने बिजली चोरी न करने की अपील किया है।

[5/31, 20:29] +91 99191 96696: *आईजी ने कड़ाधाम थाने से विवेचना क्राइमब्रांच स्थानांतरित करने का एसपी को दिया निर्देश*

*कौशाम्बी।* बैंक से रुपए निकालने के मामले में हेराफेरी और ठगी किए जाने के बाद सैनी कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 379 सन 2017 दर्ज होने के बाद आरोपियों पर विवेचक ने अभी तक विवेचना नहीं पूरी की है इस बीच कई विवेचक बदले जा चुके हैं लेकिन विवेचना के नाम पर मुकदमे में आरोपियों को बचाने का थाना पुलिस द्वारा लगातार प्रयास हो रहा है बताया जाता है कि मुकदमे के आरोपी सपा के खासम खास हैं जिससे सपा के कई कद्दावर नेताओं ने ठगी करने वाले आरोपी को बचाने की सिफारिश की है जिससे पुलिस आरोपी पर विवेचना पूरी नहीं कर पा रही है जिस पर
पीड़ित कांति देवी पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज से मिली और विवेचक के कारनामों को बताते हुए विवेचना स्थानांतरित कराने की मांग किया बीते 5 वर्षों से विवेचना लंबित होने के मामले को पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज ने गंभीरता से लिया है और पुलिस अधीक्षक कौशांबी को पत्र लिखकर उपरोक्त विवेचना को कड़ा धाम थाना से स्थानांतरित करते हुए क्राइम ब्रांच से कराए जाने के निर्देश दिया है मामले में यदि निष्पक्ष विवेचना हुई तो आरोपियों की मुसीबत बढ़ सकती है

[5/31, 20:29] +91 99191 96696: *स्वच्छता पेयजल मनरेगा योजनाओ की धज्जियां उड़ाने में लगे दानपुर प्रधान*

*कौशाम्बी।* सरसावा बिकास खण्ड के दानपुर ग्राम सभा अन्तर्गत ही सभी परेशानी का सामना आखिर ग्रामीणों को क्या करना पड़ रहा है,क्या यहाँ का प्रधान सिर्फ वोट की राजनिति कर प्रदेश सरकार की धज्जियां उडा़ता है बात चाहे स्वच्छता या पेयजल या मनरेगा की सब योजनाओ मे ग्राम प्रधान सुमित कुमार नकारा और असफल हुआ यहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर और ग्राम्य विकास मंत्री और उप मुख्यमंत्री का कानूनी हंटर और स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री का दौरा दूर दूर तक कँही नजर नही आता।

बार बार प्रतिदिन आये दिन दानपुर ग्राम प्रधान की नकारी और असफलता दिखती है बात चाहे स्वच्छता मामले मे टूटी आर सी सी सड़क वो भी नालियों से भरी हो या बिगडे़ नलकूप से पेयजल की समस्या हो चाहे मनरेगा मे मजदूरो का पेट काटकर जे सी बी लगाकर सहयोगियो सहित पैसा गमन करना हो इन सबका जिम्मेदार आखिर कौन?।आखिर यहाँ इस प्रधान पर मुख्यमंत्री योगी का बुल्डोजर और उप मुख्यमंत्री व ग्राम्य विकास मंत्री का कानूनी हंटर कब चलेगा दानपुर गांव में अव्यवस्था के बोलबाला के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय मजबूर और असहाय नजर क्यो आते है।

[5/31, 20:29] +91 99191 96696: *नोट पांच गुना करने के चक्कर में लूटा गया किसान*

*नोट पांच गुना करने के गिरोह में शामिल हो चुके हैं तमाम लोग*

*कौशांबी।* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चांदेराई गांव का एक किसान बैंक ऑफ बड़ौदा पश्चिम सरीरा शाखा में 20 हजार रुपए जमा करने पहुंचा था लेकिन बैंक के अंदर भीड़ अधिक होने पर उसे दो अन्य ग्राहक बैंक के अंदर मिल गए और उन्होंने किसान से कहा कि सहज जन सेवा केंद्र में भीड़ कम होती है और वहां चल कर तुम्हारा रुपया जमा कर देते हैं जिस पर किसान उनकी बातों में आ गया और बैंक से बाहर निकल आया बैंक से बाहर निकलते ही किसान से उन्होंने यह कहा कि तुम हमारा एक लाख रुपए रख लो हम तुम्हारा सहज जन सेवा केंद्र में 20 हजार रुपए की रकम जमा करके आते हैं और जब तुम्हें रसीद दे देंगे तो हमारा एक लाख रुपए वापस कर देना किसान को लालच आ गया कि 20, हजार रुपए के बदले एक लाख रुपए मिल रहा है धोखाधड़ी करने वाले दोनों युवकों से मिले एक लाख रुपए मिलते ही किसान को रुपए पांच गुना होने का लालच आ गया और वह दोनों युवकों का इंतजार करने के बजाए मौके से एक लाख रुपए से भरा झोला लेकर भाग खड़ा हुआ पांच गुना रुपए देख कर नियत तो किसान की भी खराब हो गई थी लेकिन उसके साथ उल्टा हो गया जब किसान घर पहुंच कर उसने झोले में नोट देखा तो उसे एक लाख रुपए की नकली नोट मिली थी तब किसान को ठगी का अहसास हुआ हालांकि इस घटना में ठगी करने वालों से ज्यादा किसान का भी दोष है यदि किसान रुपया पांच गुना करने के चक्कर में ना पड़ता तो उसके साथ ठगी ना होती हालांकि मामले की सूचना पुलिस को दी गई है जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है खबर लिखे जाने तक रुपया पांच गुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को पुलिस नहीं खोज सकी है

जानकारी के मुताबिक कैलाश सिंह पुत्र बच्ची लाल सिंह निवासी चांदे राई मंगलवार की सुबह घर से 20 हजार रुपए लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पश्चिम शरीरा में जमा करने के लिए बैंक गए थे बैंक में अधिक भीड़ थी उनके पास दो युवक आए और कहा कि सहज जन सेवा केंद्र में रुपए जमा करवा देते हैं वहां भीड़ कम होती है कैलाश सिंह के बैंक से बाहर आते ही दोनों युवकों ने किसान से कहा कि हम तुम्हारा रूपया पांच गुना करवा देंगे और तुम 20 हजार रुपए हमे दे दो जिस पर किसान लालच में आ गया और दोनों युवकों को 20 हजार रुपए की रकम युवकों को दे दिया युवक ने बदले में उसे अपने पास रखें एक लाख रुपए का झोला पकड़ा दिया जिस पर किसान खुश हो कर एक लाख रुपए का झोला लेकर घर पहुंच गया लेकिन घर पहुंचने के बाद किसान को मालूम हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है उसे नकली नोट दी गई है तब किसान ने अपने साथ हुई लूट की तहरीर पुलिस को दी है हालांकि इसके पहले भी जिले में नोट दुगना करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय थे पुलिस की सख्ती के चलते बीच में कुछ दिन दुगना करने वाले गायब हो गए थे लेकिन पुलिस की ढिलाई के चलते नोट दुगना करने वाले गिरोह के सदस्य फिर सक्रिय है और गिरोह के सदस्यों ने अपने गिरोह में तमाम लोगों को शामिल कर लिया है जो रुपया दुगना करने का झांसा देकर ठगी में लिप्त है इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं गिरोह के सदस्यों पर पुलिस को कठोरता बढ़ानी होगी पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी कर उनके गुनाहों का खुलासा करना होगा जिससे रुपए दुगना करने के लालच में लूटने वाले किसान बच सकेंगे

 

About The Author