कौशाम्बी31दिसम्बर23*नए ट्रांसपोर्ट नियम से अक्रोशित हुए ड्राइवर,नेशनल हाइवे किया जाम*
*जाम की सूचना से सक्रिय हुई सैनी कोतवाली पुलिस ने डंडा फटकाकर आवा गमन कराया सुचारू*
*अझुवा कौशांबी* राष्ट्रीय राजमार्ग सैनी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर आज रविवार लगभग 3 बजे ड्राइवरों ने गाड़ी खड़ी कर जाम लगा दिया देखते देखते दूर तक दोनो पटरियों पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गईं जाम की सूचना पर सैनी कोतवाल जे के शर्मा , अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मय हम राहियों पहुंच कर डंडा फटका कर हल्का बल प्रयोग कर जाम खत्म कराया है इस दौरान आधा घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा एंबुलेंस भी जाम के झाम फंस गई थी जिसे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकलवाया है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*