कौशाम्बी31जुलाई*सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने किया बृहद गौशाला का लोकार्पण*
*कड़ा कौशांबी* कड़ा ब्लॉक के मजरा गिरधरपुर गडी ताजमल्लहन में बृहद गौशाला का सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने लोकार्पण किया है एक करोड़ 20 लाख की लागत से बृहद गौशाला बना है जिससे आवारा पशुओं से परेशानी से लोगों को निजात मिलेगी इस गौशाला के निर्माण के बाद गिरधरपुर गढ़ी ताज मल्लाहन लेहदरी खतीब अंबाई बुजुर्ग जैसे तमाम गांवों में अब आवारा पशु नहीं दिखेंगे बृहद गौशाला के लोकार्पण के इस मौके पर एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम कड़ा मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद अनूप द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे

More Stories
कौशाम्बी 15/11/25*शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त कोपुलिस ने किया गिरफ्तार*
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —