कौशाम्बी31जनवरी*बहला फुसलाकर नाबालिंग बालिका के साथ रेप*
*मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए 10 दिन से पुलिस की चौखट में फरियाद कर रहे हैं पीड़ित बालिका के परिजन*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के धमसेड़ा गांव की एक गरीब नाबालिग बालिका को 20 जनवरी को बहला फुसलाकर घर से गांव का एक युवक कानपुर भगा ले गया और उसके साथ कई दिनों तक कुकर्म किया परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दिया जिस पर पांच दिनों बाद बालिका को गांव के बाहर छोड़कर युवक फिर गायब हो गया 10 दिन से लगातार परिजन पुलिस की चौखट पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की फरियाद कर रहे हैं थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक परिजनों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है बालिका का मेडिकल चेकअप और मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी पुलिस ने नही कराया है
बताते चले कि नाबालिग बालिका को ले जाने के बाद युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी करने का ढोंग भी किया है इतना ही नही बालिका की मांग में सिंदूर भरने के बाद बालिका की फोटो भी सोशल मीडिया में युवक द्वारा शेयर की जा रही है परिजनों का आरोप है कि आरोपियों और उनके परिजनों द्वारा लगातार तहरीर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और तहरीर वापस ना लेने पर बार-बार गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे पीड़ित पक्ष भयभीत है पीड़ित पक्ष का कहना है कि स्थानीय पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है और पुलिस बार बार समझौते के बहाने मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रही है सोमवार को फिर बालिका के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं और रिमांडर तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है
More Stories
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*