April 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा31जनवरी*संगम स्नान करने प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकप खाईं में गिरी,तीन लोगों की मौत*

गोण्डा31जनवरी*संगम स्नान करने प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकप खाईं में गिरी,तीन लोगों की मौत*

गोण्डा31जनवरी*संगम स्नान करने प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकप खाईं में गिरी,तीन लोगों की मौत*
( 40 लोग घायल, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज जिनमें से कई की हालत गंभीर) —————————————- गोण्डा। पिकप में लकड़ी का तख्त डालकर डबल स्टोरी सीट बनायी गई थी। जिस पर संगम स्नान करने के लिए मुण्डेरवा बहराइच के ठकुराइन प्रवाह इकौना और पयागपुर के कुछ लोग इलाहाबाद संगम स्थान करने के लिए जा रहे थे। जनपद गोंडा के तरबगंज थाने से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर जहां दुर्जनपुर घाट पुल का एप्रोच मार्ग रानीपुर पहाड़ी स्थित पंडित जगनारायण शुक्ल स्मारक महाविद्यालय के सामने तीव्र मोड़ पर बना है। वहां पर पहले रिफ्लेक्टर भी लगाए गए थे तथा तरबगंज थाने की पुलिस ने बैरिकेडिंग भी लगा रखी थी। जिससे चालक को दूर से ही मोड़ की स्थित दिख जाती थी। लेकिन लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बीच रिफ्लेक्टर और पुलिस की बैरिकेडिंग गायब हो गई। लिहाजा घने कोहरे में प्रतिदिन गाड़ियां इस मोड़ पर पलट रही है। वहीं बीती रात 47 मेलार्थियों से भरी पिकअप लगभग साढ़े बजे रात्रि में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई। जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति लापता हो गया था। जिससे 12 घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य को तरबगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिसमें से चार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। तरबगंज सीएचसी से भी आधा दर्जन से अधिक घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में लल्लू पुत्र कमलेश पासवान 12 वर्ष,हजारीलाल पासवान 50 वर्ष, तथा संतदीन पाण्डेय 58 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। देर रात एसडीएम कुलदीप सिंह व क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी बचाव एवं राहत कार्य में जुट गये।
उन्होंने दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के इलाज हेतु प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है।

About The Author

Taza Khabar