कौशाम्बी30सितम्बर23*सड़क दुघर्टना में सिपाही गम्भीर रूप से घायल।*
*रास्ते से जा रहे पूर्व विधायक मौके पर बचाव एवं राहत कार्य में जुटे*
*महगांव कौशाम्बी।* चरवा थाने में तैनात एक सिपाही पहले से लगी चोट का इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रहा था रास्ते में उसे पिकअप सवार ने टक्कर मार दिया है जिससे सिपाही घायल हो गया है घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना में तैनात सिपाही रमेश चन्द्र सरोज शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे चरवा थाना से अपनी बाइक पर सवार होकर चरवा चौराहे डॉक्टर के पास पहले से लगी चोट का इलाज कराने जा रहा था जैसे ही बाइक सवार सिपाही सिरसी गांव के पास पहुँचा अनियंत्रित पिकअप सवार ने सड़क की मोड़ के पास पीछे से बाइक में कट मार दिया जिससे सिपाही रमेश चन्द्र सरोज सड़क पर बाइक समेत गिर गए हादसे में सिपाही के शरीर व चेहरे पर गम्भीर चोट आई है और सिपाही घायल हो गया। दुर्घटना की ख़बर से आसपास के ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी साथ ही पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता तिल्हापुर मोड़ के पास एक मीटिंग में जा रहे थे रोड़ पर दुघर्टना को देख कर अपनी गाड़ी से उतर कर वह मौके पर पहुँचे और बचाव एवं राहत कार्य में लगते हुए स्थिति को देखते हुए चरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को सूचित किया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को तुरन्त इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया सिपाही की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा घायल सिपाही को प्रयागराज रिफर कर दिया है
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*