July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर यूपी उत्तराखंड की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी30मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर यूपी उत्तराखंड की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी30मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर यूपी उत्तराखंड की महत्वपूर्ण खबरें

[30/03, 12:56 pm] +91 99562 82731: *उत्तर भारत में बदलेगा मौसम, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट*

*उत्तरकाशी – उत्तरकाशी में मौसम ने बदली करवट*

भारी गर्जना के बीच बारिश शुरू हुई
गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई

मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में 30 से 31 मार्च तक गरज के साथ बारिश और हिमालय क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना जताई है।

देहरादून – देहरादून मेँ बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ,बारिश, ओलावृष्टि,तेज हवाएं चलने की संभावना , उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ओलावृष्टि की संभावना, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी ओलावृष्टि की संभावना , पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून में बारिश की संभावना, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश की संभावना
[30/03, 12:56 pm] +91 99562 82731: *लखनऊ – गाजीपुर पर लखनऊ से लगातार नजर*

सीएम को मौजूदा हालात की दी जा रही जानकारी पल-पल की रिपोर्ट ले रहे मुख्यमंत्री योगी

अपर मुख्य सचिव गृह और DGP दे रहे रिपोर्ट यूपी में हाई अलर्ट, संवेदनशील जिलों में बढ़ी सतर्कता

15 ASP और 25 DSP पुलिस फोर्स के साथ मौजूद गाजीपुर और मऊ में अलर्ट पर है पुलिस
[30/03, 12:56 pm] +91 99562 82731: *4 महिलाओं ने सुनार के यहां चोरी की, फिर चलती ट्रेन में चढ़ हो गई थी फरार, कोटा-बारां से पकड़ा*

*दो महिलाओं ने सुनार को बातों में लगाया, पीछे बैठी दो महिलाओं ने चुरा लिए जेवर*

जोधपुर। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि चारों महिलाएं गैंग की सदस्य हैं, जो ज्वैलरी की दुकानों में अच्छी पोशाक पहनकर शृंगार कर खरीददारी के बहाने प्रवेश करती हैं। जहां दो महिलाएं दुकानदार को सोने-चांदी के आइटम दिखाने में व्यस्त करती हैं। पीछे बैठी दो महिलाएं उन आइटमों को कपड़ों में छुपाकर बाहर निकल जाती है। पकड़ी गई महिला आरोपी सुनीता के खिलाफ बूंदी के कोतवाली में एक मामला दर्ज है। जबकि पिंकी बाई के खिलाफ कोटा के कैथून और बारां के अटरू में 1-1 मामले दर्ज हैं। जोधपुर महामंदिर थाना पुलिस ने सोनार की दुकान में चोरी के मामले में एक गैंग की सरगना सहित चार महिलाओं को कोटा ग्रामीण और बारां से पकड़ा है। पुलिस ने चारों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया। जहां से उनको पांच दिन की रिमांड पर लिया। पकड़ी गई दो महिलाएं आपस में सगी बहनें और चारों महिलाएं रिश्ते में आपस में समधी है। माता का थान स्थित मियां का बेरा पूंजला निवासी दिलीप सोनी ने 9 मार्च को महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बीजेएस स्थित मोहन नगर गली नंबर 9 में साईं कृपा ज्वैलर्स नाम से सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान आई हुई है। जहां 7 मार्च को चार महिलाएं दुकान में ग्राहक बनकर आई और सोने के दो डिब्बे जिनमें सोने के छोटे-छोटे आभूषण थे, चालाकी से चुराकर साथ ले गई। मामले में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों की मदद से बारां के मोटपुर तलावड़ा निवासी भूरी बाई पत्नी नाथूलाल मोगिया (40), बारां के अंता स्थित धतुरिया निवासी पिंकी बाई पत्नी महावीर मोगिया (25), कोटा ग्रामीण के सिमालिया स्थित कल्याणपुर निवासी रिंकू बाई पत्नी शैतान मोगिया (30) और कोटा ग्रामीण के बिगोद स्थित डूंगरजया निवासी सुनीता बाई पत्नी राधेश्याम मोगिया (40) को गिरफ्तार किया। इनमें पिंकी बाई और भूरी दोनों आपस में सगी बहनें हैं, जबकि चारों महिलाएं एक दूजे की समधी है।
[30/03, 12:56 pm] +91 99562 82731: *लखीमपुर खीरी – सीतापुर सांसद राजेश वर्मा की भतीजी ने लगाया दरोगा अभय मिश्रा पर छेड़खानी का आरोप*

देर रात अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में धरने पर बैठे सदर विधायक योगेश वर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव

भाजपा सांसद की भतीजी का आरोप किराए पर रहने वाले दरोगा अभय मिश्रा दारू पीकर रोज करते हैं हंगामा

दरोगा ने की महिला से अभद्रता छेड़छाड़ शराब के नशे में धुत था दरोगा अभय मिश्रा

नारकोटिक्स सेल में तैनात है आरोपी दरोगा कार्रवाई के लिए विधायक के साथ धरने पर बैठी महिला

आरोपी दरोगा के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज पुलिस ने कराया दरोगा का मेडिकल, नशे में होने की पुष्टि

महिला का भी हुआ मेडिकल, 9 चोट आई महिला को एक भाजपा सांसद की रिश्तेदार है पीड़ित महिला

सुबह चार बजे तक विधायक के साथ धरने पर बैठी महिला, तब लिखा गया मुकदमा चुनाव आयोग भेजी गई दरोगा की रिपोर्ट, होगा निलंबित

अपनी हरकतों से आए दिन सुखियों में बना रहता है दरोगा
[30/03, 2:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *शाहजहांपुर। घर के अंदर संदिग्ध विस्फोट हुआ। एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से झूलसे*

सभी की हालत गंभीर। झूलसे लोगों में दो बच्चियां भी शामिल। सभी का मेडिकल कॉलेज में चल रहा ईलाज। पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। विस्फोटक पदार्थ में आग लगने की आशंका। थाना सदर बाजार क्षेत्र के दिलाज़क में हुई घटना।
[30/03, 2:26 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *उत्तर प्रदेश-*

*UPP का बयान- गाजीपुर में मुख्तार अंसारी सुपुर्द -ए-खाक, शांतिपूर्ण रही सारी प्रक्रिया !!*

परिवार और कुछ करीबी लोग कब्रिस्तान पहुंचे

बड़ी संख्या में लोगों को कब्रिस्तान के बाहर रोका गया

अफजाल अंसारी ने लोगों से अपील कर बाहर रोका
[30/03, 2:27 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मुलायम सरकार में मुख्तार अंसारी के घर छापा मारकर सेना की मशीन गन बरामद करने पर डिप्टी SP शैलेन्द्र सिंह पर जुल्म की यह तस्वीर है*

*देखिये, कैसे सरकार के कहने पर तब उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ही ईमानदार साथी की शर्ट फाड़कर गिरफ्तार करके फर्जी मुकदमे में जेल भेजा था*

*कुसूर यह कि मुलायम सरकार में उस मुख़्तार के खिलाफ पोटा लगा दिया, जिसके आगे सब नतमस्तक थे*

*यूं ही नहीं शैलेन्द्र ने नौकरी को ठोकर मारी होगी*

*मुख़्तार अंसारी के गुर्गों द्वारा सेना की लाइट गन मशीन चुराने का पर्दाफाश करने पर जिस अफसर को मेडल मिलना था*

*उस अफसर को मुलायम सरकार में इस तरह जलील कर जेल में डाला गया था*

*क्या गुजरी होगी शैलेन्द्र सिंह पर*

*इस केस के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का मोरल इतना टूट गया कि जब तक मुलायम सिंह मुख्यमंत्री रहे पुलिस ने किसी भी अपराधी पर कोई कार्रवाई नहीं की ।अपराधी राज कायम रहा*

*और जैसे लालू का कार्यकाल बिहार के लिए जंगल राज है वैसे ही मुलायम सिंह यादव का कार्यकाल , उत्तर प्रदेश के लिए गुंडाराज कहा जाता है*
[30/03, 2:28 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लोकसभा प्रत्याशी और उसके साथी को ग्रामीणों ने जमकर कूटा*

*योगी मोदी के नाम पर 5 वर्ष घमंड करने वाले भाजपा नेता प्रत्याशी की जनता कर रही है दुर्गति*

गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा। बताया जा रहा कि धौलाना विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने के दौरान नेताओं ने ग्रामीणों को धमकाया और बुजुर्गाें को गाली दे दी इसके बाद ग्रामीण आग बबूला हो गए लोकसभा प्रत्याशी और उसके साथी को गांव की जनता ने जमकर कूट दिया है दौड़ा दौड़कर नेताओं को पीटा गया है 5 वर्ष तक सत्ता के नशे में चूर इन नेताओं को दिन में आसमान में तारे दिखाई पड़ने लगे हैं 5 वर्षों तक अपने को तुर्रम खान समझने वाले इन भाजपा नेताओं की इस लोकसभा चुनाव में यही दुर्गति होना है इसी के विरोध स्वरुप परिणाम वाला भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के पिटाई का यह वीडियो है।
[30/03, 4:47 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-30.03.2024*
*थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त बारा सन्त लाल सरोज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 29.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पुत्र त्रिलोकी नारायण त्रिपाठी नि0 बरहठी थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को ग्राम रानीगंज थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-057/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पुत्र त्रिलोकी नारायण त्रिपाठी नि0 बरहठी थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी, उम्र करीब 30 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-057/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
15 लीटर अवैध देशी शराब
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.का0 शशिकान्त यादव थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.का0 बलिराम सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम सूर्यकान्त शुक्ला।
[30/03, 4:47 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-30.03.2024*
*थाना उतरांव व SOG गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 13 मोटर साइकिल बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उत्तराव पंकज कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना उतरांव व SOG गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.03.2024 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत गोपालपुर मोड़ के पास से 03 अभियुक्त 1. शिवम मौर्या पुत्र मथुरा प्रसाद मौर्या निवासी मलखानपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 2. राणा चौहान पुत्र जंगबहादुर निवासी मलखानपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 3. अमित यादव उर्फ शिबू पुत्र हरिशंकर यादव निवासी बिजरू सैदाबाद थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तों के कब्जे व निशांदेही पर विभिन्न घटनाओं मे चोरी की गयी कुल 13 मोटर साइकिल विभिन्न कम्पनियों के बरामद किये गये, जिसे उक्त अभियुक्तों द्वारा चोरी कर बेचने हेतु अपने पास छिपाकर रखे गये थे । उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा निर्धारित स्थान जैसे शादी समारोह, कचहरी परिसर व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रेकी कर मोटर साइकिलों मेंं मास्टर-की लगाकर व लॉक तोड़कर चोरी करने के पश्चात उनके नम्बर प्लेट व इंजन नं0 तथा चेचिस नं0 को बदलकर व खुरच कर सस्ते दामों में बेच दिया जाता था । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना उतरांव पर मु0अ0सं0-66/2024 धारा- 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. शिवम मौर्या पुत्र मथुरा प्रसाद मौर्या निवासी मलखानपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. राणा चौहान पुत्र जंगबहादुर निवासी मलखानपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।
3. अमित यादव उर्फ शिबू पुत्र हरिशंकर यादव निवासी बिजरू सैदाबाद थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-66/2024 धारा- 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
13 मोटर साइकिल (अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये/- )
अपाचे- 01, स्पलेण्डर प्लस-05, सुपर स्पलेण्डर-02, पैशन प्रो-02, एच0एफ0 डीलक्स-03
*अभियुक्त शिवम मौर्या व राणा चौहान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-134/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-137/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-138/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-139/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-66/2024 धारा- 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त अमित यादव उर्फ शिबू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-726/21 धारा-379/411/414/420 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-134/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-137/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-138/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-139/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0-66/2024 धारा- 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 हेमेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज
3. उ0नि0 अनिकेत सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 रितेश चन्द्र उपाध्याय, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. प्रशि0उ0नि0 सूरज प्रकाश सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. हे0का0 सिद्धार्थ राय, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 आनन्द कुमार सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज।
8. हे0का0 बृजेश सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. हे0का0 देवेन्द्र सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. हे0का0 अनुग्रह वर्मा, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. हे0का0 रविन्द्र यादव, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. हे0का0 अनिल कुमार, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
13. हे0का0 झारखण्डे राम, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
14. हे0का0 तुफैल खॉ, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
15. का0 सत्रजीत सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
16. का0 समीर प्रताप सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
17. का0 पियूष पंकज चौहान, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज
18. का0 अनीश कुमार, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
19. का0 धनजी यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
20. का0 समरेस सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
21. म0का0 प्रियंका राजभर, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम अरुण कुमार द्विवेदी।
[30/03, 4:47 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-30.03.2024*
*थाना झूंसी पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झूंसी उपेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना झूंसी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ACJM-7 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW मु0सं0- 2578/07, धारा- 379 भा0द0वि0 व 4/21/3/57 खनिज अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त ऋषि निषाद पुत्र हजारी लाल निषाद निवासी छतनाग थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को दिनांक- 29.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर उसके निवास स्थान थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-*
ऋषि निषाद पुत्र हजारी लाल निषाद निवासी छतनाग थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 58 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
माननीय न्यायालय ACJM-7 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW मु0सं0- 2578/07 धारा 379 भा0द0वि0 व 4/21/3/57 खनिज अधिनियम थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 कपिल कुमार, चौकी प्रभारी छतनाग,थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. हे0का0 अशोक कुमार यादव, थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम प्रवीण कुमार द्विवेदी एडवोकेट।
[30/03, 5:20 pm] +91 87075 65377: 🆚UP : हापुड़ जिले में सपा नेता जहीर सलमानी की पत्नी की गोली मारकर हत्या। दिनदहाड़े घर के अंदर वारदात हुई। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं। पुलिस की जांच में घर के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति की एंट्री के क्लू नहीं मिले हैं।
[30/03, 5:47 pm] +91 87075 65377: 🆚अपने ही मंत्री को चुनाव हराने में जुटा है #यूपी का लोक निर्माण विभाग…जिस संसदीय क्षेत्र #पीलीभीत से मंत्री जी #जितिनप्रसाद चुनाव मैदान में हैं वहाँ की सड़कों का हाल देखिए…हाथ से खरोंच कर सड़क की पपड़ी निकल जा रही है।
आचार संहिता लगने का असर दिख रहा है…नेता व्यस्त, अफ़सर मस्त…
2017-2022 वाली सरकार में भी #PWD अफ़सर 5KD से ही आदेश लेते थे, लगता है वही व्यवस्था अभी भी बरक़रार है..!! @JitinPrasada @myogiadityanath
[30/03, 7:00 pm] +91 94153 95024: **दिनांक 30.03.2024*
*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 अवैध देशी बम व चोरी की ट्रैक्टर की ट्राली बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हंडिया बृज किशोर गौतम के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-68/2024 धारा-379 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र हरीलाल यादव निवासी ग्राम तारागांव थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.03.2024 को 04 अवैध देशी बम व चोरी की ट्रैक्टर की ट्राली के साथ थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत बगहा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-411 भा0द0सं0 व धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सुनील कुमार यादव पुत्र हरीलाल यादव निवासी ग्राम तारागांव थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 26 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-68/2024 धारा-379 भा0द0सं0 तथा बढ़ोत्तरी धारा-411 भा0द0सं0 व धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 04 अवैध देशी बम ।
2. ट्रैक्टर की ट्राली ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 सुमित आनंद सिंह, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 अब्दुल सलाम खां, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 कुन्दन सिंह, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी अरुण कुमार द्विवेदी।

[30/03, 7:39 pm] +91 99191 96696: *अवैध वसूली का दबाव बनाने के लिए कौशाम्बी में खनन निरीक्षक चालकों से कर रहे हैं मारपीट*

*चेकिंग के दौरान ट्रक चालक की कर दी पिटाई मोबाइल के साथ 13 हजार रुपए छीना*

*कौशाम्बी।* बालू के अवैध खनन और उसके परिवहन के बाद वाहनों से अवैध वसूली का दबाव लगातार खनन अधिकारियों द्वारा बनाया जा रहा है जिन वाहनों से उनकी अवैध वसूली मिल रही है उनकी जांच नहीं होती और जिन वाहनों से वसूली कम मिलती है उनके चालकों के साथ मारपीट भी किया जाने लगा है कौशांबी के खनन अधिकारी की गुंडई से वाहन चालकों में रोष व्याप्त है वाहन चालकों का कहना है कि यदि अवैध तरीके से बालू का परिवहन करते हैं तो खनन विभाग को मोटी रकम देते हैं बालू के अवैध कारोबार को रोकने के बजाय खनन विभाग अवैध वसूली के हिस्से तक सीमित है और वसूली के लिए ही दबाव बनाया जा रहा है जिले में खनन निरीक्षक शत्रुघन सिंह पर बालू की ओवरलोड गाडियों की चेकिंग के दौरान ट्रक चालक की पिटाई करने का गम्भीर आरोप लगा है वही ट्रक चालक ने खनन निरीक्षक पर चालक के पास रखा मोबाइल और 13 हजार रुपए भी छीन लेने का आरोप लगाया है,ट्रक चालक ने खनन निरीक्षक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ओवरलोड वाहन को चेक कर रहे थे,तभी एक ट्रक आई और खनन निरीक्षक ने उसे रोका और चेक किया,आरोप है कि चेकिंग के दौरान खनन निरीक्षक ने ट्रक चालक समरजीत से अभद्रता और मारपीट भी की,यही नहीं ड्राइवर ने मोबाइल और 13 हजार रुपए जबरन छीनने और ट्रक का शीशा तोड़ने का भी आरोप लगाया है।ट्रक चालक रायबरेली निवासी समर्जीत ने इसकी लिखित शिकायत सैनी कोतवाली पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

[30/03, 7:40 pm] +91 99191 96696: *नोडल अधिकारी से संपर्क कर चुनाव में जब्त नगदी और सामग्री पा सकते हैं वापस*

*कौशाम्बी।* लोकसभा चुनाव में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जब्त नगदी बहुमूल्य वस्तु के वापसी के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9451848810 पर संपर्क करके लोग अपनी नगदी और जब्त सामग्री वापस पा सकतें हैं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की दिनांक 16 मार्च, 2024 को निर्वाचन की घोषणा के साथ ही लोकसभा क्षेत्र कौशाम्बी में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। स्वत्रंत एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैनात उड़न दस्तें (F-S-T) एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में सघन निगरानी की जा रही हैं। यदि कोई नकदी/बहुमूल्य वस्तुओं को उड़न दस्तें/स्थैतिक निगरानी दल/पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त किया जाता है, तो इसके रिलीज करने के सम्बन्ध में जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिकायत समिति (DGC ) गठित की गयी है।

यह जानकारी नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण समिति/वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा साक्ष्यों सहित जब्ती के विरूद्ध गठित समिति के समक्ष अपील की जा सकतीं है। समिति की बैठक वरिष्ठ कोषाधिकारी, कार्यालय कक्ष में होगी। उन्होंने बताया कि जब्ती के विरूद्ध की गई अपील का परीक्षण कर जब्ती को रिलीज करने के सम्बन्ध में ससमय समिति निर्णय लेंगी। जब्ती के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण समिति के मोबाइल नम्बर 9451848810 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.