कौशाम्बी30मई*स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ की टीम ने कौशांबी से 39 किलो बरामद किया गया*
*बिहार प्रांत के तस्कर के सहारे कौशांबी के दो युवक लंबे समय से गांजा तस्करी में थे लिप्त*
*कौशाम्बी।* जिले में लंबे समय से गांजा की तस्करी के चल रहे खेल पर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ की टीम ने कौशांबी जनपद के कड़ा धाम थाना क्षेत्र से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 किलो गांजा बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी बिहार प्रांत का और दो आरोपी कौशांबी जिले के हैं अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान गांजा बरामदगी की जानकारी दी है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार प्रान्त से प्रयागराज कौशाम्बी व उसके आस पास के जनपदों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले माफियाओं के सक्रिय होने की सूचना स्वापक नियंत्रण ब्यूरो उत्तर प्रदेश को विगत कई दिनों से मिल रही थी इस संबंध में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विभिन्न टीमो द्वारा अधिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ को सूचना मिली कि एक xuv महिंद्रा wb 40×0333 में भारी मात्रा में गांजा बिहार से प्रयागराज के रास्ते होते हुए कौशाम्बी की ओर जाएगा।इस सूचना के आधार पर आसूचना अधिकारी रामेश्वर दास स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ मय टीम रविवार की देर रात कौशाम्बी पहुँचे और एसओजी प्रभारी को सूचना से अवगत करा कर सहायता हेतु अनुरोध किया।कड़ा धाम पुलिस के सहयोग से दोनों टीमो ने सोमवार की सुबह 8:30 बजे प्रतापगढ़,कौशाम्बी मार्ग स्थित अलीपुर जीता मोड़ के पास से चार पहिया वाहन से 2 बोरे में लगभग 39 किलो गांजा बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 04 लाख रुपये बताई जाती है गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों ने अपना परिचय रजत कुमार सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी गरहथा खुर्द थाना ब्रह्मपुर जनपद बक्सर बिहार प्रदेश सौरभ यादव पुत्र बलदेव सिंह यादव निवासी देऊभीटा ककोढ़ा थाना कोखराज,रजनीश मिश्रा पुत्र स्व0 राम अभिलाष मिश्रा निवासी देऊभीटा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के रूप में दिया है
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।