May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30मई*पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम में उदयन सभागार में दिखाया गया सजीव प्रसारण*

कौशाम्बी30मई*पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम में उदयन सभागार में दिखाया गया सजीव प्रसारण*

कौशाम्बी30मई*पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम में उदयन सभागार में दिखाया गया सजीव प्रसारण*

*सासंद द्वारा 06 बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से पीएम केयर्स किट का किया गया वितरण*

*कौशाम्बी।* प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना का शुभारम्भ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम में किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना सांसद विनोद सोनकर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा जनपद के ऐसे बच्चो जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड से हुई है, ऐसे सभी 06 बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से पीएम केयर्स किट का वितरण किया गया पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के अन्तर्गत निःशुल्क स्कूली शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण की सहायता एवं शिक्षा ऋण के ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जायेंगा 23 वर्ष की आयु तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा की सुविधा एवं बीमा के प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जायेगा व्यक्तिगत जरूरतों के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक वित्तीय सहायता, 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर पीएम केयर्स से 10 लाख रूपये की सहायता, कक्षा 1-12 के बच्चों के लिए 20 हजार रूपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति, कौशल प्रशिक्षण के लिए कर्मा छात्रवृत्ति तकनीकी शिक्षा के लिए स्वानाथ छात्रवृत्ति एवं 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि दी जायेंगी सांसद ने कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिन्ड्रेन द्वारा ऐसे बच्चों जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड से हुई है, उन सभी बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा हैं उन्होने कहा कि हम लोग भाग्यशाली हैं कि ऐसे प्रधानमंत्री मिलें हैं, जो एक अभिभावक या एक पिता की भॉति हम सबका ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसी अनेक परिस्थितियॉ हुई, जब बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया, परन्तु उन्हें पूॅछने वाला कोई नहीं था। प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स के माध्यम से एक ऐतिहासिक पहल की है, जो बच्चों के वर्तमान के साथ ही उनके भविष्य को भी संवारने की चिंता की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्र के युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहें हैं उन्होंने बच्चों से कहा कि आपके जीवन में आए इस खालीपन को भर पाना तो किसी के लिए भी संभव नहीं है, लेकिन आपके परिजन के तौर पर आपको यह विश्वास दिलाता हॅं कि आप अपने संघर्षों में अपनी कठिनाइयों में अपने दुख-सुख में अकेले नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ है सांसद ने कहा कि देश के करोड़ो लोंगो ने पीएम केयर्स फण्ड में दान किया है। पीएम केयर्स फण्ड से देश में ऑक्सीजन प्लान्ट, वेन्टीलेटर, अस्पताल एवं ऐसे बच्चों जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड से हुई है, उनके कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से उन लोगों को भी अच्छा लग रहा होगा, जिन्होंने पीएम केयर्स फण्ड में दान दिया हैं। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन सहायता एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल के समय पीएम केयर्स से काफी मदद मिली। उन्होंने कहा कि जनपद में 06 आक्सीजन प्लान्ट लगाये गये हैं, जिसमें से 03 जिला अस्पताल में, 01 पीएचसी मंझनपुर एवं 01-01 सीएचसी कड़ा एवं सिराथू में स्थापित किया गया है जिला अस्पातल में आरटीपीसीआर जॉच की भी सुविधा उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में भी अच्छा कार्य किया गया हैं इस अवसर पर पूर्व विधायकगण लाल बहादुर एंव शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल जितेन्द्र सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.