January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30मई*रेल लाइन से 20 मीटर दूर मिली छति विछित लाश*

कौशाम्बी30मई*रेल लाइन से 20 मीटर दूर मिली छति विछित लाश*

कौशाम्बी30मई*रेल लाइन से 20 मीटर दूर मिली छति विछित लाश*

*कौशांबी।* चरवा थाना अंतर्गत दनियालपुर गांव के पास रेलवे लाइन से 20 मीटर दूर पर एक व्यक्ति की लाश मिली है लगभग 35 वर्ष उम्र बताई जाती है अज्ञात व्यक्ति की लाश छति विछित है रेल लाइन के बाहर व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर मौके पर आसपास के गांवों के लोग एकत्रित हो गए मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकती है रात्रि लगभग 2:00 बजे 844/21 844/23 अप लाइन से 20 मीटर दूर लाश पड़ी होने की जानकारी मिली है मृतक के शरीर में कपड़े नहीं है चेहरा और सिर बुरी तरह से कुचल गया है रेल लाइन पर मिली लाश का क्या मामला है यह जांच का विषय है

 

Taza Khabar