कौशाम्बी30मई*दलित महिला के साथ दुराचार शिकायत पुलिस अधीक्षक से*
*मामला करारी थाना क्षेत्र के एक गांव का, समुदाय विशेष के बताएं जा रहे हैं आरोपी*
*कौशाम्बी*। पेंशन बनवाने के बहाने बुलाकर एक दलित विधवा के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है, पीड़िता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला करारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
मामले में शिकायती पत्र देते हुए पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि रक्सौली गांव के ही इश्तियाक, जावेद, व गांव का सोमनाथ उसे पेंशन बनवाने के बहाने मंझनपुर ले गए थे। जहां रास्ते में उसके साथ उन्होंने दुराचार किया। पीड़िता ने बताया कि इस मामले की शिकायत उसने करारी थाना पुलिस ने दिया था। लेकिन मामले में कोई भी मुकदमा नहीं पंजीकृत किया गया। पीड़िता ने पुलिस से मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें