कौशाम्बी30नवम्बर2022*सीओ के साथ मंझनपुर कोतवाल ने किया पैदल गस्त*
*कौशाम्बी* प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के साथ कोतवाल और पुलिस टीम ने मंझनपुर कस्बे और उसके आसपास के क्षेत्र में पैदल गस्त किया पैदल गश्त के दौरान उन्होंने वाहन चालकों को कानून का पाठ पढ़ाया और संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध वाहनों की पुलिस टीम ने चेकिंग की और आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए लोगों को कानून का पाठ पढ़ाया
क्षेत्राधिकारी मंझनपुर प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर एवं उपनिरीक्षक गण मय हमराही पुलिस बल थाना मंझनपुर के साथ कस्बा मंझनपुर में पैदल गस्त करके शराब की दुकान टैक्सी स्टैंड बस स्टैंड चौराहे एवं बाजारों में संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वस्तु संदिग्ध वाहन एवं यातायात व्यवस्था शांति व्यवस्था हेतु सघन चेकिंग कराई गई एवं जनता के व्यक्तियों से बातचीत कर सुरक्षा का एहसास कराया गया
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक