कौशाम्बी30दिसम्बर*नोडल अधिकारी ने डायट, निर्माणाधीन बस स्टैण्ड व ट्रामा सेन्टर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू, गौआश्रय स्थल गिरधरपुर गढ़ी का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश*
*कौशांबी।* जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों एवं पुस्तकालय में पुस्तकों का रख-रखाव अव्यवस्थित पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के साथ ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने चहारदीवारी बनाये जाने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्हांेने छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुए कहा कि वे सब मास्क अवश्य लगायंे तथा देश-दूनियॉ में हो रही घटनाओं की जानकारी हेतु न्यूज पेपर एवं मैगजीन पढ़ें। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को विभिन्न कौशल विकास से सम्बन्धित कार्यों में भी रूचि पैदा करें तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं कोे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकॉमनायें भी दी। *नोडल अधिकारी ने परसरा, भरवारी में* निर्माणाधीन बस स्टैण्ड के निरीक्षण के दौरान परियोजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय। उन्होंने निर्माण कार्य से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक अभियंता को काम कर रहे मजदूरों व उनके परिवारों को आधारभूत सुविधा-भोजन, पेयजल एवं शौचालय आदि सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सकंे, इस पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मजदूरों का कोविड-19 टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिये।
*नोडल अधिकारी ने नरसिंहपुर, कछुवा, सिराथू* में निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टर के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को मैनपॉवर एवं उपकरण समय से उपलब्ध हो सकें, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
*नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र, सिराथू* के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता स्टॉफ की संख्या, जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान की स्थिति, संविदा कर्मियों के भुगतान की स्थिति एवं कोरोना की जॉच व कोविड के नये वैरिएण्ट के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को और भी स्टॉफ को ऑक्सीजन के संचालन से सम्बन्धित विस्तृत प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। उनके द्वारा भर्ती मरीजों एवं परिजनों से उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने एक्सरे कक्ष, ओ0पी0डी0 कक्ष एवं दवा वितरण कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया।
*नोडल अधिकारी ने गौआश्रय स्थल, गिरधरपुर गढ़ी, कड़ा* के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सी0एम0ओ0 के0सी0राय, उपजिलाधिकारी सिराथू विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत