कौशाम्बी30दिसम्बर*नींद में सो रहे बुजुर्ग की बिजली के करन्ट से जिंदा जलकर हुई मौत*
*साथ में सो रहे दो बच्चे हुए बेहोश एक बच्चा भी झुलसा*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गाँव में गुरुवार की रात सोते समय एक वृद्ध विद्युत करंट की चपेट में आ गया है विद्युत शार्ट सर्किट से नलकूप में आग लग गई जिससे जिंदा जलकर बृद्ध की मौत हो गई है वृद्ध के साथ दो बच्चे सो रहे थे वह भी धुंए से बेहोश हो गए हैं और हादसे में एक बच्चा झुलस गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के समस पुर गांव निवासी रोशन लाल पाल उम्र लगभग 68 वर्ष रेलवे से रिटायरमेंट हो कर घर और खेती किसानी का काम देखते थे बीते कुछ महीने से वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और चलने फिरने में भी उन्हें दिक्कतें होती थी बीती रात अपने दो पोतों के साथ वह नलकूप में सोने गए थे जहां वह गहरी नींद में सो रहे थे इसी बीच विद्युत की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से रोशन लाल नलकूप में जिंदा जल गए हैं पास में सो रहे दोनों बच्चे धुंए के चपेट में आने से बेहोश हो गए हैं एक बच्चा आग से झुलस गया है किसी तरह बच्चों ने भागकर जान बचाई है और मामले की जानकारी परिजनों को दी है जानकारी मिलते ही परिवार के लोग नलकूप पर पहुंचे तो वृद्ध की लाश देखकर परिजनों के होश उड़ गए मामले की सूचना जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*