कौशाम्बी30अक्टूबर23*अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार और पुलिस के समक्ष पेश की खुली चुनौती*
*पत्रकार पुत्र के हांथ से मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों ने झोंका फायर बाल – बाल बचे पत्रकार*
*प्रयागराज।**पूरामुफ्ती थाना से पांच सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात बाइक सवार मदमाशो ने सरेआम पत्रकार पुत्र के हांथ से मोबाइल छीनकर भाग रहे थे पीछा करने पर पत्रकार के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया गलिमत रही कि बदमाशों का निशाना चूक गया जिससे पत्रकार बाल – बाल बच गए हैं। पीड़ित पत्रकार ने घटना की जानकारी तत्काल पूरामुफ्ती पुलिस को दिया मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर बदमाशों के खोजबीन में जुट गई है।
सुरेश सिंह पुत्र स्व रामसुख निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती पेशे से पत्रकार हैं उनका नाबालिक लड़का रितेश सिंह उम्र लगभग 13 वर्ष 29 अक्टूबर की शाम घर के बाहर बैठकर मोबाइल चला रहे थे तभी बाइक सवार बदमाश आए और पत्रकार पुत्र के हांथ से मोबाइल छीनकर भागने लगे पत्रकार पुत्र ने हो हल्ला मचाया तो हो हल्ला सुनकर पत्रकार सुरेश सिंह घर से बाहर निकलकर बाइक से बदमाशों का पीछा करने लगे बदमाशों ने पत्रकार को पीछे आता देखकर पत्रकार के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया हालांकि पत्रकार सुरेश सिंह बदमाश के तमंचे से निकली गोली से बाल – बाल बच गए हैं। गोलियों की आवाज सुनकर आस – पास के लोग इकट्ठा हो गए और बदमाशों का पीछा करने लगे लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित पत्रकार थाना पूरामुफ्ती पहुंचकर लिखित शिकायती पत्र देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग की है।
More Stories
गाजियाबाद06फरवरी25*पुलिस सब्जी बेचने वालों का उत्पीड़न कर रही है-विधायक
दिल्ली06फरवरी25*कांग्रेस ने कहा: ‘अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें…’*
लखनऊ06फरवरी25*यूपी में अब एक ही दुकान में मिलेगी बियर, देसी और विदेशी शराब