कौशाम्बी3सितम्बर24*मेन सड़क के किनारे लगी प्रतिबंधित ब्लेट वाली तार से व्यक्ति के पैर के नस कट जाने से गम्भीर रूप से हुआ घायल*
*ग्रामिणो में काफी रोष मेन रोड से प्रतिबंधित तार हटवाने की जिलाधिकारी से गुहार*
*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरहुआ से उलाचुपुर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ लगी खेत के किनारे प्रतिबंधित ब्लेट वाली तार से अचानक मोटरसाइकिल से डिसबैलेंस होने से बाड में गिरने की वजह से व्यक्ति के पैर का नस कट गया जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल होने के उपरांत वहां आसपास के किसान मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति के परिजनों को जानकारी दी परिजनों ने आनन फनन में नजदीकी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसार बाइक सवार मोहम्मद अरशद पुत्र अकबर अली निवासी उलाचूपुर कोखराज कौशांबी उम्र लगभग 25 वर्ष किसी काम से बाजार गया था और वह जब अपने घर जरहुआ से उलाचूपुर की तरफ घर जाने लगा तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर रोड के दोनों किनारे लगी प्रतिबंधित ब्लेड वाली तार की चपेट में आकर घायल हो गया बता दे की जंगली आवारा छुट्टा पशुओं से बचने के लिए किसानों द्वारा प्रतिबंधित ब्लेड वाली तार का उपयोग खुलेआम हो रहा है जिससे न केवल जंगली पशु ही प्रभावित व घायल होते हैं जिससे उनके शरीर में धीरे-धीरे सढ़न दौड़ जाती है अंततः पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है अक्सर आए दिन देखा जाता है कि कोई ना कोई व्यक्ति इस ब्लेड की खतरनाक तार की चपेट में आकर अपना कोई ना कोई अंग घायल कर बैठता है रास्ते में होने से बड़ा हादसा हो सकता है परंतु स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते भारी मात्रा में किसानों को ऐसे खतरनाक प्रतिबंधित ब्लेड वाली तार लगाने दिया जा रहा है जो न केवल जानवरों के लिए ही खतरनाक है उससे भी कहीं ज्यादा मेन रोड के किनारे खेतों में लगने से राहगीरों व स्कूली बच्चों स्थानीय लोगों के लिए भी गंभीर समस्या बना हुआ है यदि बाइक या अन्य सवारी से जा रहे हैं राहगीरों को ब्लेड वाली तार कहीं नाजुक अंगों में लग जाए तो शायद इससे भी बड़ी और खतरनाक घटना घटित हो सकती है इसलिए प्रशासन को चाहिए की खेतों में खासकर मेन रोड के किनारे खेतों में लगाने वाले किसानों को प्रतिबंधित ब्लेड के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करते हुए खेतों से इस तरह की ब्लेड वाली तार को तत्काल हटवाया जाए और खेती की सुरक्षा में लगाए जाने वाले सुरक्षा उपकरण व सामान्य तार के बारे में संबंधित विभाग किसानों को उचित बचाव सुझाव दें जिससे किसानों भविष्य में ऐसी घटना किसी जानवर पशु व मनुष्य के साथ घटित ना हो सके!
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,