कौशाम्बी3नवम्बर23*मोटरसाइकिल सवार पति ने पत्नी को मारी जोरदार टक्कर पत्नी गम्भीर*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के रामजी होटल के पास बेकरी में काम कर बच्चों का भरण पोषण कर जीवन जी रही महिला को उसका पति वीरेंद्र पटेल पुत्र मेवालाल पटेल ग्राम टिकरा अपनी पत्नी से विवाद करने के बाद लोगों ने बताया कि वही बैठ कर दारू पिया फिर अपनी ही पत्नी को बाइक से जोरदार टक्कर मारी जिस पर वह गम्भीर घायल हो गयी थाना कोखराज पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर 108 नम्बर एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल मूरतगंज में भर्ती कराया गया है जहाँ पर महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*