कौशाम्बी3नवम्बर23*जिला खाद्य विपणन विभाग के विपणन सहायक श्री राम अभिलाष जी का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
आज दिनांक 03.11.2023 को जिला खाद्य विपणन विभाग के विपणन सहायक श्री राम अभिलाष जी का विदाई समारोह जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर चौबे जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे कार्यालय और विकास भवन परिवार के सभी साथियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह द्वारा किया गया। Sri Ganesh सिंह व0सहायक ने क्रायक्रम की व्यवस्था बड़े ही तन्मयता के साथ की। इस कार्यक्रम में श्री उमाशंकर जी के साथ श्री अमित तिवारी जी श्री संदीप जी एवम मत्स्य विभाग से श्री बृजेश सिंह मत्स्य विकास अधिकारी अल्पसंख्यक विभाग के सभी कर्मचारी साथी उपस्थित रहे
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण