October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी3दिसम्बर24*अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*

कौशाम्बी3दिसम्बर24*अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*

कौशाम्बी3दिसम्बर24*अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*

*विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर डीएम ने किया सम्मानित*

*कौशाम्बी* अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जनशक्तिकरण दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए समेकित शिक्षा के अन्तर्गत खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डायट मैदान, मंझनपुर में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण/पूजन-अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर सुमित गुप्ता द्वारा शिव तांडव नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत मूक बधिर बच्चों द्वारा चित्रकला, चम्मच, गोली, रेस, 3 लेगरेस, 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसी प्रकार दृष्टि दिव्यांग बच्चों द्वारा धागा-मोती छूकर पहचानो, 100 मीटर दौड,कुर्सी दौड,शारीरिक दिव्यांग बच्चों द्वारा ट्राई साइकिल दौड,व्हीलचेयर दौड़, 50 मी0 कैलीपर दौड़ एवं रंगोली का आयोजन किया गया। मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस जलेबी दौड़, कुर्सी दौड,100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चों की प्रतियोगिता में बलबीर प्रथम, सीमा द्वितीय एवं सुमन को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शारीरिक दिव्यांग बच्चों में ट्राई साइकिल दौड़ व अन्य दौड़ एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने तथा उनकी प्रतिभा की सराहना की तथा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया कार्यक्रम के संयोजक समेकित शिक्षा जिला समन्यवक धर्मनाथ व विशेष शिक्षक राम बहादुर कुशवाहा एवं समस्त स्पेशल एजुकेटर व फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों को अल्पाहार वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, डायट प्राचार्या निधि शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहें।

Taza Khabar