July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी3जुलाई25*वाह रे जनपद कौशाम्बी के भ्रष्टाचार में लिप्त डीसी मनरेगा*

कौशाम्बी3जुलाई25*वाह रे जनपद कौशाम्बी के भ्रष्टाचार में लिप्त डीसी मनरेगा*

कौशाम्बी3जुलाई25*वाह रे जनपद कौशाम्बी के भ्रष्टाचार में लिप्त डीसी मनरेगा*

*नियमों को ताक पर रखकर मोटी रकम लेकर मनरेगा योजना में करोड़ों का करवा रहे है भुगतान*

*नियम विरुद्ध तरीके से किए गए करोड़ों के भुगतान की क्या दोषी अधिकारियों से भू राजस्व की भांति होगी वसूली*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं ग्राम्य विकास मंत्री के गृह जनपद कौशांबी में ही आयुक्त ग्राम्य विकास के आदेश का अनुपालन करने में डीसी मनरेगा बौना साबित हो रहे है जनपद कौशांबी के विकास खंड नेवादा में एवं विकास खंड सिराथू में नियमों को ताक पर रखकर मोटी रकम लेकर मनरेगा योजना में करोड़ों का भुगतान डीसी मनरेगा करवा रहे है जबकि आयुक्त ग्राम्य विकास द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विकास खंड स्तर पर लेखाकार की तैनाती न होने पर वरिष्ठ सहायक ,प्रधान सहायक एवं सहायक लेखाकार को मनरेगा योजनांतर्गत एफ टी ओ निर्गत करने के लिए उत्तरदायित्व दिया जा सकता है एवं लेखाकार से भिन्न अधिकारी को फंड ट्रांसफर आर्डर निर्गत करने का उत्तरदायित्व देने से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन प्राप्त करना होगा लेकिन विकास खंड नेवादा में सुनील सिंह वरिष्ठ सहायक एवं विकास खंड सिराथू में काजी आफताब अहमद उर्दू अनुवादक द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत बिना जिलाधिकारी के अनुमोदन के करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है जिसकी शिकायत बीते माह आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश के यहां की गई जिसमें आयुक्त ग्राम्य विकास द्वारा डीसी मनरेगा मनोज कुमार वर्मा को पत्र भेजकर आख्या चाही गई है किन्तु डीसी मनरेगा द्वारा कोई जवाब एवं कार्यवाही नहीं की गई है जिससे डीसी मनरेगा की भूमिका संलिप्तता प्रदर्शित कर रही है अब देखना है कि क्या ईमानदार जिलाधिकारी द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही की जाएगी या पूर्व की भांति मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.