कौशाम्बी3अक्टूबर24*राज्य स्तरीय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 21 छात्र रवाना*
*अझुवा कौशाम्बी* मेरठ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कौशांबी जिले से 21 छात्र छात्राएं ट्रेन से रवाना हो गए हैं 4 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक मेरठ में 68 वी राज्य स्तरीय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में प्रयागराज मण्डल में धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार के सार्वाधिक 21 छात्र छात्रायें प्रतिभाग कर कौशाम्बी जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे सिराथू रेलवे स्टेशन से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.रामकिरण त्रिपाठी आदित्य कुमार सिंह अरविन्द कुमार ,बलवन्त कुमार, ललित कुमार, हरिओम पाठक, अमित यादव आदि शिक्षकों के द्वारा राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मेरठ जाने वाले छात्र छात्राओं को माल्यार्पण कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ देकर संगम एक्सप्रेस से शिक्षकों ने विदा किया
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी