कौशाम्बी29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत पिपरी थाना की पुलिस एण्ट्री रोमियो टीम द्वारा चलाया अभियान*
*पिपरहाई स्थित शिक्षक कान्वेंट स्कूल और माता रानी के पंडालो में जाकर बताया जागरूकता अभियान*
*तिल्हापुर मोड़ कौशांबी* मिशन शक्ति अभियान फेज 5.O के तहत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी चायल व थानाध्यक्ष पिपरी के कुशल निर्देशन में 29 सितम्बर को महिला उप निरीक्षक सरिता हे०का०रोहित , हे०का० उषा और आरक्षी राखी महिला आरक्षी आकांक्षा, महिला आरक्षी ज्योति, एवं एंटीरोमियो स्क्वाड द्वारा पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरहाई स्थित शिक्षक कॉन्वेंट स्कूल में छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया तथा महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलाए गए सभी हेल्पलाइन नंबर को विस्तृत तरीके से समझा कर अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930,साइबर अपराध हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन और ,महिला सहायता केंद्र ,महिला हेल्पडेस्क,एंटीरोमियो टीम के जी कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।