कौशाम्बी29मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[29/03, 7:49 pm] +91 88401 88542: *महिला को दंपति ने बेरहमी से पीटा*
*महगाव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पिपराहटा आलम चंद्र के रहने वाले दंपति तारावती व उसके पति राजू ने गांव की ममता देवी पत्नी गौतम सिंह को गाली गलौज देते हुए दंपति ने लात घूसों से बेरहमी से महिला को पीटने लगे इसी बीच गांव के दयाराम और उनकी पत्नी लालती देवी भी पहुंच गई और उन्होंने भी महिला ममता के साथ गाली-गलौच कर मारपीट किया है महिला के चीखने चिल्लाने पर आसपास खेत में काम कर रहे तमाम लोग मौके पर पहुंचे भीड़ बढ़ती देखकर दोनों दंपति ललकारते हुए मौके से चले गए हैं महिला को चोट आई है विवाद के पीछे कारण नहीं स्पष्ट हो सका है मामले की सूचना पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को दी है।
[29/03, 8:01 pm] +91 96485 18828: *पोते के साथ कुकर्म का प्रयास करने वालों के घर उलाहना देने गई महिला को पीटा*
*चायल कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के बूंदा गांव के एक बालक को गांव के दो युवक उसे बहला फुसला कर खेत की ओर ले गए और उसके कपड़े उतार कर उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास कर रहे थे बालक के चीखने चिल्लाने पर उसकी दादी भाग कर घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों युवक भाग गए बालक की दादी अपने पोते के साथ युवकों के घर उलाहना देने गयी जिस पर युवकों का पूरा परिवार मिलकर बालक के दादी और पोते के साथ गाली गलौज करने लगे और जमकर महिला और उसके पोते के साथ मारपीट की है जिससे महिला और बालक को चोट आई हैं मामले की सूचना महिला ने थाना पुलिस को दिया है बालक के साथ कुकर्म करने का प्रयास की घटना के बारे में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा ऐसा कोई मामला नहीं है।
दोनों परिवार के बीच कुछ लड़ाई झगड़ा का मामला संज्ञान में आया है।
[29/03, 8:22 pm] +91 99191 96696: *एडीजी कार्यालय के पीआरओ का थानेदारों से गहरे संबंध के चलते फरियादियों को नहीं मिलता न्याय*
*कई कई बार एडीजी कार्यालय में जाने के बाद फरियादियों की एडीजी से मुलाकात नहीं कराते उनके पीआरओ*
*कौशाम्बी।* एडीजी कार्यालय प्रयागराज के पीआरओ के बढ़ते दखल के चलते फरियादियों को न्याय मिलना मुश्किल होता जा रहा है एडीजी कार्यालय के पीआरओ का पूरे जोन के थानेदारों से गहरे संबंध है थानेदारो से न्याय न मिलने पर एडीजी कार्यालय पहुंचे फरियादियों को एडीजी से मिलवाने के बजाय पीआरओ खुद पूरे मामले को हैंडल करने लगती है और छोटे-छोटे मामले में वह थानेदार से बात करती हैं और थानेदारों की बातों का समर्थन कर वह न्याय का गला घोट रही है अपराधियों से साठगाँठ करने के बाद फरियादियों के प्रार्थना पत्रों के बारे में थानेदार जो बात पीआरओ से कह देते हैं वह एडीजी कार्यालय के पीआरओ सत्य मान लेते हैं थानेदार की बातों पर वह संदेह नहीं जताती हैं बल्कि फरियादी को ही संदिग्ध नजर से देखते हैं जिससे फरियादियों को न्याय मिलना मुश्किल होता जा रहा है थानेदार के मानसा के विपरीत एडीजी कार्यालय की पीआरओ एक कदम आगे चलने को तैयार नहीं है इतना ही नहीं एडीजी से मिलने पहुंचे फरियादियों को एडीजी साहब से नहीं मिलने दिया जाता है पीआरओ उन्हें अपने पास रोक लेती है कई कई बार लोग एडीजी कार्यालय का चक्कर लगाकर थक कर न्यायालय की शरण में चले जाते हैं लेकिन एडीजी कार्यालय में पीआरओ के बढ़ते दखल के चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता है जिससे जहां एक ओर भ्रष्ट थानेदार अपराधियों को संरक्षण देकर धना दोहन में जुटे हैं तो दूसरी ओर योगी सरकार की मंशा के विपरीत कानून व्यवस्था का संचालन कर थानेदार मालामाल हो रहे हैं एडीजी कार्यालय के पीआरओ के थानेदारों से मधुर संबंध के पीछे बताया जाता है कि हुजूर के सलाम के नाम पर थानेदार उन्हें निश्चित रकम प्रत्येक महीने दे रहे हैं जिससे एडीजी कार्यालय के पीआरओ के थानेदारों से मधुर संबंध है और एडीजी कार्यालय के पीआरओ के थानेदारों से मधुर संबंध के चलते न्याय का गला घोटा जा रहा है आखिर जब एडीजी कार्यालय के पीआरओ का दखल बढ़ जाएगा और एडीजी से जब फरियादियों की मुलाकात नहीं होगी तो कैसे न्याय प्रिय तरीके से कानून व्यवस्था का संचालन होगा फरियादियों की बातों को एडीजी को सुनना होगा थानेदारों के कृत्य पर रोक लगाना होगा वरना अपराधियों का बर्चस्व बढ़ जाएगा और कानून व्यवस्था का संचालन मुश्किल होगा।
[29/03, 8:44 pm] +91 87075 65377: 🆚अयोध्या- कार सवार युवकों से लिफ्ट लेना युवक को पड़ा महंगा, बदमाशों ने तमंचे के बल पर 24 हजार रुपए, मोबाइल लूटा, खजुरहट चौराहे के पास लूट कर युवक को कार से उतारा, कोतवाली नगर के जोगी तारा का रहने वाला है युवक , पुलिस ने कार के नंबर पर दर्ज किया मुकदमा, लुटेरों को तलाश कर रही पुलिस.
🆚कन्नौज : संदिग्ध हालत में घर के बाहर पड़ा मिला युवक
डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया
पत्नी को लेने ससुराल गया था युवक
परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
ससुरालवालों ने मारपीट कर बेहोशी की हालत में फेंका-परिजन
तिर्वा कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ला का मामला.
[29/03, 9:08 pm] +91 99191 60604: *फोन बिजी होने पर आशिक ने अपने प्रेमिका को जमकर कूटा*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ जमकर मारपीट किया है युवक को आशंका है कि बालिका दूसरों युवकों से भी बात करती है और उनके संपर्क में है युवक का कहना है कि दूसरे युवकों से बात करने के चलते अक्सर बालिका का मोबाइल फोन बिजी रहता है प्रेमिका का मोबाइल फोन बिजी होने के कारण प्रेमी ने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दिया है जिससे हंगामा खड़ा हो गया और काफी भीड़ लग गई है
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के सुधवर गांव के रहने वाले प्रेमी प्रेमिका हैं घटना दिनाक 29 मार्च को 11बजे दिन की है गांव के रहने वाले प्रेमी घनश्याम पासी पुत्र रामहित ने अपनी प्रेमिका से पूछा कि मोबाइल फोन बिजी कहा रहता हैं जब प्रेमिका बोली कि मैं अपने रिश्तेदारी में बात कर रही थी इतनी सी बात को लेकर युवक गाली गलौज करते हुए अपनी प्रेमिका के साथ जमकर मारपीट करने लगा और लात घूसों डंडे से बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दी है जिससे प्रेमिका को काफी चोटे आई हैं इसके पूर्व में भी कई बार युवक इस तरह की हरकत कर चुका है और पीड़ित के साथ खुले समाज में जबरजस्ती छेड़खानी कर रहा था प्रेमिका के गर्दन को दबाकर जान से मारने की कोशिश युवक कर रहा था मामले की सूचना बालिका ने थाना पुलिस को दिया है।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*