कौशाम्बी29मई24*मैं रहूं या न रहूं लेकिन विद्याश्रम रहना चाहिए।….संजय कुमार श्रीवास्तव(प्रधानाचार्य,भवन्स मेहता विद्याश्रम*
*भरवारी कौशांबी* अपने कुशल नेतृत्व एवं मृदुभाषी स्वभाव तथा निजी अनुभव से भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को आज दिनांक 29 मई 2024 को स्कूल में एक साथ बुलाकर संबोधित करते हुए अपने 30 वर्षों के सफल कार्यकाल को सभी लोगों के साथ शेयर करते हुए अपनी सेवानिवृत्ति का ऐलान करते हुए निदेशक संदीप सक्सेना के निर्देशानुसार अपना पदभार विद्याश्रम के अंग्रेजी के प्रवक्ता अनिल कुमार मिश्र को सौंप दिया।अपने अंतिम संबोधन में प्रधानाचार्य ने बताते हुए समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया कि विद्याश्रम की भलाई के लिए आप सभी मेहनत करते रहिए,हम रहे या ना रहें,विद्याश्रम की शाख पर कोई आंच नही आनी चाहिए, ऐसी कोशिश हमेशा रखनी होगी।उन्होंने अपने भावुक पूर्ण संबोधन से सबको रुला दिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य की पत्नी श्रीमती सरिता श्रीवास्तव जो स्वयं एक इंटर कालेज की प्रवक्ता है व उनका बेटा यश श्रीवास्तव मौजूद थे जिनको समस्त अध्यापकों ने उपहार देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य ने बताया कि भवन्स मेहता विद्याश्रम के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक प्रधानाचार्य पद पर रहना मेरे लिए एक गर्व की बात है।उन्होंने यह कहा कि विद्याश्रम में मेरा कार्यकाल कई उतार चढ़ाव देखा लेकिन हर एक चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आज विद्याश्रम को शीर्षस्थ ऊंचाइयों तक पहुंचाते पहुंचाते मेरा कार्यकाल ही समाप्त हो गया।उक्त वाक्य भावुक कर देने वाला था जिसको सुनकर समस्त कर्मचारियों की आंखों में आंसू आ गए।सभी कर्मचारियों एवं अध्यापकों ने माल्यार्पण कर प्रधानाचार्य को भावुकता पूर्ण सेवानिवृत्ति के लिए शुभकामनाएं दिया।इस अवसर पर समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):