कौशाम्बी29मई24*डीसीएम से टकराई अनियंत्रित कार हादसे में डीसीएम चालक की मौत*
*इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल कार चालक*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव स्थित बडौदा यूपी बैंक के पास बुधवार की सुबह अनियंत्रित कार चालक सामने से आ रहे डीसीएम से टकरा गया हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और हंड्रेड डायल को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों के घायल चालकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान डीसीएम चालक की मौत हो गई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं
जानकारी के मुताबिक कानपुर की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रहा कार चालक रूमान पुत्र मामिन निवासी मरिया डीह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज की कार जैसे ही संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मंहगांव बडौदा यूपी बैंक के पास पहुँची कार का पहिया ब्लास्ट हो गया जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क का डिवाइडर पार करते हुए दूसरी साइड में पहुंच गयी प्रयागराज की ओर से प्रयागराज ट्रांसपोर्ट की डीसीएम लेकर चालक नन्हा पुत्र प्रताप निवासी केन कनवार कोतवाली सैनी परचून का सामान लेकर कानपुर की ओर जा रहा था अचानक कार सामने आ रही डीसीएम से टकरा गयी हादसा इतना तेज था कि डीसीएम 50 फीट गहरी खाई में चली गई है और कार डिवाइडर पार कर दूसरे साइड से फिर पहले साइड पर आ गई है हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस और हंड्रेड डायल को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल चालकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है डीसीएम में अखिलेश प्रजापति निवासी मूरतगंज और खलासी कपिल कुमार पुत्र राम आसरे निवासी मूरतगंज लेबर भी सवार थे उन्हें मामूली चोट आई है इलाज के दौरान डीसीएम चालक नन्हा की मंझनपुर जिला अस्पताल में मौत हो गई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कार चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है मामले की जानकारी मिलते ही घर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं और कोहराम मचा हुआ है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):