कौशाम्बी29जुलाई23*ग्रामीणों के आवागमन में हो रही दिक्कत के निदान हेतु बनाई जाएं नवीन सड़कें….अजय सोनी*
*नवीन सड़को के नवनिर्माण कराए जाने की मांग को लेकर सकिपा ने प्रदर्शन कर सी डी ओ को सौंपा ज्ञापन*
*कौशाम्बी* सिराथू ब्लॉक के कई गांवो के ग्रामीणों को आवागमन में हो रही दिक्कत के निदान के लिए सोमवार 29 जुलाई को समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ ने जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी की अगुवाई में मंझनपुर स्थित विकास भवन परिसर में प्रदर्शन कर मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी को एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में सिराथू ब्लॉक के कई गांवो को जोड़ने हेतु नवीन सड़कें बनाएं जाने की मांग की गई।
सोमवार को समर्थ किसान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर स्थित विकास भवन परिसर स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी को नवीन सड़को के नव निर्माण कराए जाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए में सिराथू ब्लॉक के कई गांवों के कच्चे मार्गों को संपर्क मार्ग बनाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से ग्राम खनवारी से कमासिन माता मंदिर परिसर ग्राम गंभीरा पूर्व, करारी माइनर नहर से गंभीरा पूर्व अशोक तिवारी पूर्व प्रधान के घर होकर ग्राम नादिन का पुरवा, ग्राम मलाक पिंजरी से ग्राम तेरहरा, ग्राम बारा तफरीक से करारी माइनर नहर तक, ग्राम चकिया मजरा मलाक पिंजरी से करारी माइनर नहर तक, ग्राम फैजलीपुर से उदहिन नारा मार्ग तक, ग्राम फाजिलपुर गोपालपुर (हिसामबाद) से रमेश गुरु जी के स्कूल होकर करारी माइनर नहर तक के कच्चे मार्गों को संपर्क मार्ग में तब्दील करने की मांग की गई।
ज्ञापन स्वीकार करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी ने ज्ञापन को लोक निर्माण विभाग को भेजने एवं सर्वे कराकर इन कच्चे मार्गों पर सम्पर्क मार्ग बनाए जाने की बात कही है। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि सिराथू ब्लॉक के कई गांवों में आज तक संपर्क मार्ग न होने के कारण लोगों को कच्चे मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है या फिर काफी घूमकर आना जाना पड़ता है। ऐसे में यदि सर्वे कराकर और ऐसे गांवो को चिन्हित कर नवीन संपर्क मार्ग बनाते हुए इन्हे मुख्य मार्गों से जोड़ दिया जाए तो ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और लोगों की समस्यायों का निदान होगा। इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, नवनीत शुक्ला, बद्री प्रसाद प्रजापति, भगवान दास वर्मा, शिवम सोनी, वेद प्रकाश यादव, अनुज कुमार मौर्य, सुखराम लोधी, रमजान अली आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*