September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28सितम्बर25*रोड किनारे जानलेवा गडढे होने से आये दिन जनता हो रही चोटिल*

कौशाम्बी28सितम्बर25*रोड किनारे जानलेवा गडढे होने से आये दिन जनता हो रही चोटिल*

कौशाम्बी28सितम्बर25*रोड किनारे जानलेवा गडढे होने से आये दिन जनता हो रही चोटिल*

*आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को क्यों बदनाम करने पर तुले हैं ठेकेदार*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत निधियावां में पीडब्लूडी के सड़क किनारे जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं सड़क बनाने के समय ठेकेदारों ने गड्ढे खोद दिए थे जिसे समतल नहीं किया गया है गड्ढे में बारिश का पानी भर जाता है इससे गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते हैं रोड किनारे बारिश से बने गडढे में आसपास के यात्री ना देख पाने से गड्ढे में गिर जाते हैं तेज रफ्तार में चलने वाले तेज गति ट्रकों से बचने के लिए बाइक सवार और साइकिल सवार वाहन चालक रात्रि के अंधेरे के चलते सड़क के गड्ढे को समझ नहीं पाते जिससे वह दुर्घटना का शिकार होते हैं योगी आदित्यनाथ की सरकार के अच्छे कार्यों को ठेकेदार आखिर क्यों बदनाम करने पर अमादा है ठेकेदारों द्वारा खोदे गए सड़क के किनारे के गड्ढे को समतल करवाने का प्रयास विभागीय अधिकारी भी नहीं करते हैं जिससे लगता है कि मौके की जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं की जाती है और ऑफिस में बैठकर ठेकेदारों के कार्यों का एमवी करके भुगतान कर दिया जाता है क्या जनता को गडढा मुक्त रोड मिल पाएगी क्या विभागीय अधिकारी गडढा बनवाने में ध्यान देंगे जिससे आम जनता को राहत मिल सके

Taza Khabar