August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबर

कौशाम्बी28सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबर

[28/09, 8:56 pm] +91 96486 24949: *स्कूल बैंन से दुर्घटना के बाद परिजनों ने किया हंगामा*

*प्रबंधक को पकड़ने गई पुलिस पर लगा गंभीर आरोप*

*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के मोअज्जमपुर में ए डी पब्लिक स्कूल की संचालिका आशा देवी पत्नी धीरेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र बताया देकर बताया के 21 सितंबर को वह विद्यालय में मौजूद थी इसी बीच एक महिला चार-पांच लोगों के साथ विद्यालय पहुँची और विद्यालय के वाहन से लड़के के दुर्घटना की बात कर इलाज और खर्च के रकम की डिमांड की स्कूल संचालिका आशा देवी ने दुर्घटना से इनकार किया जिस पर स्कूल पहुंची महिला ने स्कूल में जमकर हंगामा किया महिला का कहना है कि स्कूल में इसके वीडियो मौजूद है उसी दिन शाम को करारी पुलिस विद्यालय पहुंची और संचालिका आशा देवी के प्रति धीरेंद्र को स्कूल का गेट खोलने को कहा जब धीरेंद्र ने स्कूल का गेट खोलने से इनकार किया तो पुलिस ने उसे कई झापड़ लात मार दिया एसपी को दिए शिकायती पत्र में स्कूल संचालित ने कहा कि उसके वाहन से यदि दुर्घटना हुई है तो उसे पहले नोटिस दिया जाना चाहिए पुलिस का यह बर्ताव ठीक नहीं है दोषी कोतवाल और पुलिस जनों पर विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ स्कूल में हंगामा मचाने वाली महिला और उसके साथियों पर कार्यवाही की मांग विद्यालय संचालिका ने एसपी से की है

[28/09, 9:36 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *ट्रेन सवार युवक ट्रैक पर गिरा, गंभीर स्थिति में प्रयागराज रेफर*

*कौशाम्बी।* दिल्ली हावड़ा ट्रेन रुट पर फतेहपुर कौशाम्बी के बीच युवक ट्रेन नंबर 22432 ऊधमपुर सूबेदारगंज एक्सप्रेस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वृहस्पतिवार की दोपहर हुए हादसे के बाद ट्रेन के गार्ड ने घायल युवक को लाकर सिराथू स्टेशन पर छोड़ा। जहाँ आर पी एफ के जवान जयकरन यादव ने बिना देरी किये 108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया। सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की स्थिति में सुधार ना होता देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 108 एम्बुलेंस से स्वरुप रानी प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक मुकेश 32 वर्ष वर्ष प्रयागराज का रहने वाला है। वह लुधियाना किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है। बुधवार को अपनी पत्नी को लेकर लुधियाना से प्रयागराज के लिए निकला था।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

*ब्रेकिंग*

*उज्जैन मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर*,

आरोपी ढेर

उज्जैन में लड़की से रेप करने वाले की पहचान ऑटो रिक्शा ड्राइवर भरत सोनी के रूप में हुई है।मेडिकल जांच के लिए ले जाते वक्त पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की

उज्जैन में नाबालिग लड़की का बलात्कारी मेडिकल कराते समय अस्पताल से भागने के चक्कर मे पुलिस के द्वारा मारा गया इस घटना दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए …..

#UjjainHorror

*500 रुपए मांगने वाला सिपाही निलंबित*

लखनऊ सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक पुलिस कर्मी द्वारा वाहन पर बैठे व्यक्तियों से 500/- रुपये उत्कोच की मांग की जा रही है। वीडियों में पुलिस कर्मी मुख्य आरक्षी चन्द्रशेखर यादव है तथा वर्तमान में यूपी-112 कमिश्नरेट लखनऊ के थाना बाजार खाला के अन्तर्गत संचालित दो पहिया पीआरवी पर नियुक्त है, ड्यूटी जाते समय रास्ते में एक वाहन से कहासुनी होने पर मुख्य आरक्षी उपरोक्त के द्वारा गाड़ी में बैठे व्यक्ति से सवारी वाहन होने की बात कहते हुए 500/- रुपये की मांग की गयी है। मुख्य आरक्षी के उक्त कृत्य से आम जन-मानस में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। उक्त प्रकरण की जांच एसीपी यूपी-112 द्वारा की जा रही है। मुख्य आरक्षी 2542 चन्द्रशेखर यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।‼️

*आगरा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा*

विसर्जन के दौरान 5 युवक नदी में डूबे

दो को ग्रामीणों ने सकुशल निकाला बाहर

तीन नदी में डूबे,गोताखोर कर रहे तलाश

पुलिस टीम भी युवकों की तलाश में जुटी

शराब पीने के बाद नदी में गए थे युवक

न्यू आगरा थाने के पोइया घाट का मामला