August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28सितम्बर23*पत्नी के अवैध संबंधों में बाधक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

कौशाम्बी28सितम्बर23*पत्नी के अवैध संबंधों में बाधक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

कौशाम्बी28सितम्बर23*पत्नी के अवैध संबंधों में बाधक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

*पत्नी के प्रेमी को युवक ने भिजवाया था जेल हत्या किए जाने की ग्रामीण जता रहे हैं आशंका*

*चायल कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के सटई गांव का एक युवक पत्नी के प्रेम संबंधों में बाधक बन रहा था जिससे युवक की पत्नी और उसके प्रेमी दोनों उससे नाराज रहते थे युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को बीते ढाई महीने पहले मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया था पारिवारिक जनों के दबाव में पत्नी के प्रेमी को बाहर निकाला और उसके बाहर निकालने के बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई आशंका जताई जा रही है युवक की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने का ढोंग किया गया है युवक की मौत की जानकारी मिलते ही उसके घर पर लोगों की भीड़ लग गई पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक धर्मपाल उम्र 35 वर्ष पुत्र ईश्वर दीन पाल निवासी सटई थाना चरवा कई वर्षों से महाराष्ट्र के पुणे में रहकर तबेले में काम करता था जिससे परिवार का जीवन यापन हो रहा था तीन महीने पहले वह पुणे से वापस घर आया था घर आने के बाद उसे पत्नी की रासलीला की जानकारी हुई जिस पर उसने पत्नी की रासलीला पर आपत्ति दर्ज कराई और पत्नी के प्रेमी के घर आने जाने पर रोक लगा दिया लेकिन पत्नी का प्रेमी नहीं माना और दोनों प्रेमी युगल युवक की नजरों को बचाकर छिप छिप कर मिलते थे कई बार युवक ने दोनों को रासलीला नाचाते देखा जिस पर उसने जमकर विरोध किया इतना ही नहीं युवक ने पत्नी के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे जेल भिजवा दिया यह बात पत्नी और उसके प्रेमी दोनों को अच्छी नहीं लगी बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है पत्नी का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है मृतक के दो बच्चे तनु 10 वर्ष और मनु 9 वर्ष है युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई भीड़ के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की मौत के पीछे क्या कारण है विशेष जांच कराए जाने की जरूरत है घर पर मौजूद दोनों बच्चों को एकांत में पुलिस बुलाकर उनके बयान अकेले में दर्ज कराए तो युवक की मौत से पर्दा उड़ सकता है।