कौशाम्बी28सितम्बर23*अजगर ने वनरोज बच्चे को निगला*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 1 के किसान के खेत में अजगर ने वनरोज के बच्चे को निगल लिया जिसे देखने के लिए सैकड़ों नागरिक इकट्ठा हो गए।वार्ड नंबर 1 भौंतर निवासी पन्नालाल मौर्य के खेत में एक वनरोज घूम रहा रहा था किसान उसे भगाने में लगा था लेकिन वनरोज भाग नहीं रहा था तो किसान खेत के नजदीक पहुंच गया जहां देखा एक विशालकाय अजगर पड़ा है उसका पेट फूला है किसान समझ गया कि वनरोज के बच्चे को अजगर ने निगल लिया है इसीलिए वनरोज भाग नही रहा किसान ने हल्ला मचाया जिससे तमाम ग्रामीण और नगरवासी एकत्र हो गए विशाल अजगर देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए धान काटने का समय भी इसलिए कुछ लोगों में दहशत भी दिखी है सूचना पर पहुंची जंगल विभाग की टीम ने अजगर को किसी प्रकार काबू में करके बोरे में भर लिया और दूसरे जंगल के उचित क्षेत्र में छोड़ दिया है इस दौरान अजगर देखने वालों की भीड़ लगी रही ।
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन