April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें

कौशाम्बी28मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें

कौशाम्बी28मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें

[28/03, 8:26 pm] +91 88401 88542: *होली की रात में आधा दर्जन दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात*

*महगांव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगाव गांव में होली की रात 26 मार्च को गांव के कैलाश पुत्र पितई के घर में उसके चचेरे भाई पताली अपने तीन बेटों और अपने अन्य साथियों को लेकर चढ़ाई कर दिया दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया है जमकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई पीड़ित कैलाश दरवाजा बंद करके घर के भीतर घुस गया लेकिन आधा दर्जन लोग आधी रात को कैलाश के घर पर काफी देर तक गाली गलौज कर उत्पात मचाते रहे दबंग के उत्पात मचाने का विरोध करने का साहस ग्रामीण नहीं कर सके हैं मामले की सूचना पीड़ित ने थाना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।

[28/03, 8:30 pm] +91 96216 39625: *चार पहिया वाहन खड़ी करने को लेकर मारपीट में घायल युवक की मौत*

*प्रयागराज।**पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत अकबरपुर सल्लाहपुर गांव में चार पहिया वाहन खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मारपीट में एक युवक गंभीर घायल हो गया। गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक के मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। लाश पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद सल्लाहपुर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मोहम्मद इशरत पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार का आरोप है कि वह अपनी चार पहिया वाहन दरवाजे के सामने ग्राम समाज की जमीन में खड़ी कर दिया इसलिए गांव के शमसीर अहमद पुत्र स्व0 मंजूर अहमद अपने दो पुत्र मो0 अमीर एवं मो0 अमीन एवं तीन अज्ञात लोगों के साथ प्रार्थी के चार पहिया वाहन में ईंट – पत्थर मारकर तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान प्रार्थी का भतीजा मोनू पुत्र अनवार अहमद आया तो उपरोक्त लोगों ने अस्तुरा से मोनू के गर्दन पर प्रहार कर दिए जिससे मोनू गंभीर घायल हो गया इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में मोनू की मौत हो गई है।

[28/03, 8:41 pm] +91 96485 18828: *चौकी पुलिस से डॉट कर भगाए जाने के बाद विधवा पहुंची क्षेत्राधिकारी कार्यालय*

*बकरी चोरी करने वाले दबंग ने मां बेटे को पीट-पीट कर किया था लहू लुहान*

*चायल कौशाम्बी* सरांय अकिल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में 26 मार्च को अनुसूचित जाति का बालक अभिषेक कुमार पुत्र अनिल कुमार खेतों में बकरी चरा रहा था इसी बीच गांव का लवकुश सिंह पहुंचा और बकरी का बच्चा चोरी करके भागने लगा जिस पर अभिषेक ने विरोध किया विरोध से बौखलाए लवकुश सिंह ने अभिषेक को बेरहमी से पीट दिया जिससे उसे चोट आई रोते बिलखते अभिषेक घर पहुंचा और पूरी जानकारी अपनी विधवा मां सुनीता देवी को दिया जिस पर अभिषेक की मां सुनीता देवी लवकुश सिंह के घर शिकायत करने पहुंची अपने घर देखकर लव कुश बौखला गया और सुनीता को गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा जान से मारने की धमकी देते हुए सुनीता को भगा दिया मामले की सूचना लेकर विधवा महिला सुनीता पुलिस चौकी भगवानपुर पहुंची लेकिन भगवानपुर की चौकी पुलिस ने विधवा सुनीता की बात सुनकर आरोपी पर कार्यवाही करने के बजाय सुनीता की तहरीर फेंक दी और उसे डांट डपट कर पुलिस चौकी से भगा दिया। सुनीता को न्याय नहीं मिल सका जिस पर सुनीता क्षेत्र अधिकारी चायल के कार्यालय में पहुंची है। और पूरे मामले को बताते हुए कार्यवाही की मांग की है अब देखना यह है कि पीड़ितों को चौकी पुलिस के भागने के मामले में क्षेत्राधिकारी चायल चौकी पुलिस पर क्या कार्रवाई करते हैं।

[28/03, 9:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *निरोधात्मक कार्यवाही में 14 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना करारी से 05 थाना चरवा से 06 थाना संदीपन घाट से 01 थाना सैनी से 02 कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[28/03, 9:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सधन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 126 वाहनों का ई-चालान किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[28/03, 9:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चोरी/लूट की योजना बनाते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मोहम्मदपुर पैंसा पुलिस उप निरीक्षक आदित्य कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया मोहनलाल सरोज पुत्र बक्का ,दिलीप सरोज पुत्र हुबलाल निवासी गण नादिन का पुरवा थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को चोरी/लूट की योजना बनाते समय उदिहिन खुर्द के पास से गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद हथौड़ी 04 अदद देसी बम व चोरी के 3800 /रु0 गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 18/24 धारा 457/380/411 व मु0अ0स0 35/24 धारा 398/401/411 भादवि से संबंधित तथा मु0अ0स0 36/24 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मोहम्मदपुर पैंसा जनपद कौशांबी में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[28/03, 9:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* जिलाधिकारी द्वारा अभियुक्त रामबली पुत्र अमृतलाल निवासी खरका फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी को जिलाबदर का आदेश दिया गया था मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त अपने घर आया है जिला अधिकारी के आदेश के उल्लंघन करने पर थाना सराय अकिल पुलिस उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त को उसके घर खरका फकीराबाद से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 95/24 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया विधि कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[28/03, 9:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *60 लीटर अवैध शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त शिवनंदन पासी पुत्र प्रताप निवासी अचाकापुर थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया
थाना सराय अकिल पुलिस उप निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त बुधराज पुत्र गुल्डाक निवासी रक्सराई थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया
थाना चरवा पुलिस उप निरीक्षक मुन्ना सिंह यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त विवेक सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय दूधलाल निवासी चिल्ला सहबाजी थाना चरवा जनपद कौशांबी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी9648709715*
[28/03, 9:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *03 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक चंद्र बली सरोज में हमारा पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 561/13 धारा 138 विद्युत अधिनियम से संबंधित वारंटी अभियुक्त सुरेश चंद उर्फ शीतल पुत्र स्वर्गीय बांकेलाल निवासी कादीराबाद थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया
थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक अरविंद कुमार मैं हमारा पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 69/06 25 आर्म्स एक्ट से संबंधित वारंटी अभियुक्त रामनरेश पुत्र राम मनोहर चौरसिया निवासी ईदुलपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया विदित कार्रवाई के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया
थाना पिपरी पुलिस उप निरीक्षक भगवान यादव में हमारा पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 218/22 धारा 147/323/504/506 भादवि से संबंधित वारंटी अभियुक्त मोतीलाल पुत्र स्वर्गीय ठेठी निवासी मखउपुर थाना पिपरी जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[28/03, 9:13 pm] +91 99191 96696: *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश शुरू*

*कौशाम्बी।* भारत सरकार द्वारा सहायतित पीपीपी योजना से आच्छादित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू में संचालित व्यावसायां में कुल स्वीकृत सीटों के सापेक्ष 20 प्रतिशत सीटों पर पहले आओ, पहले पाओं की तर्ज पर सीधे प्रवेश होना है, जिसमें प्रतिमाह रू0-500 (पॉच सौ) फीस देय होगा। यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू के0के0 राम ने देते हुए अवगत कराया कि प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय में संपर्क कर सकतें हैं।

[28/03, 9:28 pm] +91 84679 99059: *शराबी पति ने पत्नी सहित बच्चों को मार पीट कर घर से भगाया*

*कौशाम्बी।* इलाज हेतु पैसा मांगने पर शराबी पति ने विवाहिता को मार पीट कर घर से भगा दिया है। विवाहिता अपने तीन बच्चों के साथ चरवा थाना पहुंच कर अपने पति के विरुद्ध कार्रवाई करने कि मांग किया है। चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव कि धरमपति देवी पत्नी शिव कुमार ने दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरा पति शिव कुमार शराबी किस्म का व्यक्ति है। प्रतिदिन शराब पीकर घर आता है। इलाज हेतु पैसा मांगने पर गाली-गलौज देता है तथा बच्चों सहित को मार पीट कर घर से निकाल दिया है। घर में रहने नहीं देता है। विवाहिता ने चरवा थाना पहुंच कर अपने पति के विरुद्ध नामजद्द लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने कि मांग किया है। शिकायती प्रार्थना पत्र पाकर चरवा पुलिस जांच में जुट गई है।

[28/03, 10:11 pm] +91 90050 12271: *स्कूल बस के चालक ने तीन लोगों को मारी टक्कर*

*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी कस्बे में एक स्कूल बस चालक ने तीन लोगों को टक्कर मार दिया है नशे में धुत स्कूली गाड़ी के ड्राइवर नें भरवारी नगर के पुरानी बाजार में फिल्मी अन्दाज में एक‌ अधेड़ सहित दो बच्चें को जोरदार टक्कर मार दी है जिससे तीनों लोगों को चोट आई है टक्कर के दौरान स्कूली गाड़ी में सवार बच्चे सभी सुरक्षित है लेकिन टक्कर लगने से पटरी किनारे दुकान लगाने वाले मुश्ताक के दो बच्चे सहित पुरानी बाजार निवासी एक डाक्टर को गम्भीर चोट लगी है मौके पर आसपास के लोगों ने सभी घायलों को नजदीक के पीएचसी मूरतगंज इलाज के लिये भेजा है जहां हालात अभी नाजुक बताई जा रही है पूर्व विधायक संजय गुप्ता के केपीएस विद्यालय की गाड़ी है जो किं बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। लोगों के मुताबिक ड्राइवर तादात से ज्यादा ही नशे में गाड़ी चला रहा था

[28/03, 10:22 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *विवाहिता की हत्या का मुकदमा न दर्ज होने पर एसपी से शिकायत*

*कौशाम्बी* जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक और विवाहिता की बलि दे दी गई, ससुराली जनो पर लगातार दहेज मांगने और दहेज नहीं देने पर मारपीट कर हत्या करने का मायके पक्ष के लोगो ने आरोप लगाया है,मायका पक्ष के लोगो का आरोप है की शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामला नही दर्जा किया है,और जिसकी शिकायत मायका पक्ष के लोगो ने एसपी से की है।

सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया डिहवा के सराफत खान ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी बेटी सबा बानो की शादी तौसीफ पुत्र असफाक के साथ की थी,शादी के बाद से ही वह लोग एक बुलेट गाड़ी और एक लाख रुपए नगदी की मांग कर रहे थे,दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी के साथ मार पीट करते थे।उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ ससुराली जनो ने उसे बहुत मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।

सराफत खान ने बताया की बेटी की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर पर चोट के निशान आए है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नही किया,जिसके बाद उन्होंने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[28/03, 10:23 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कुत्ते पर बाइक चढ़ जाने के बाद दरोगा सिपाहियों ने दंपति और उसके बेटे को पीटा*

*कौशाम्बी* जिले के कड़ा धाम थाना के एक दरोगा व सिपाही पर महिला,उसके पति व बेटे को पीटने का आरोप लगा है,दरोगा और सिपाही की पिटाई से महिला बेहोश हो गई,जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है जहा के रहने वाले पप्पू की बेटी पूजा की तबियत खराब थी,दवा के साथ साथ झाड़फूंक करा कर इलाज कर रहे थे,जिस के लिए पप्पू दुबाना गांव गया हुआ था, उसके साथ उसका बेटा राजू उसकी पत्नी आशा देवी भी थी। दो बाइक पर सभी लोग झडफूंक कराने के लिए गए हुए थे। झाड़फूंक कराने के बाद जैसे ही बाइक स्टार्ट किया तभी एक कुत्ता सामने आ गया। इसी दौरान बाइक गिर गई।

पप्पू का आरोप है कि वहां पर मौजूद रहे हब्बू नगर चौकी के दरोगा रणबीर सिंह व एक सिपाही ने राजू को डंडे से पीट दिया,इसका विरोध करने पर उसकी पत्नी आशा देवी को भी डंडे से पीट दिया और उसको को भी पीटा गया है। मौके पर रहे लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।वहीं घायल महिला व उसके पति को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर मौजूद रहे डॉक्टर ने बताया कि महिला को काफी चोट आई है। जब कि उसके पति के बाएं हाथ मे मामूली चोट लगी है भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।पीड़ित पप्पू ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[28/03, 10:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास*

*शिकायत के बावजूद पुलिस ने नही किया मामला दर्ज,एसपी से शिकायत*

*कौशाम्बी* जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र में घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया है,परिजनो का आरोप है कि शिकायत के बावजूद थाना पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की,जिसके बाद पीड़ित परिजनो ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

महेवघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने एसपी से शिकायत कर बताया कि उनकी नाबालिग लड़की उम्र करीब 12 वर्ष -21 मार्च को अपनी छत पर लेटी थी। वह नीचे दुकान पर थी तभी उनकी पुत्री की कराहने की आवाज सुनाई पड़ी तब उन्होंने छत की तरफ गयी तो देखा कि रामकेश पुत्र हरी लाल उनकी पुत्री का मुह दबाकर उसके ऊपर लेटा हुआ है।जैसे ही वह उसके नजदीक पहुँची तो आरोपी रामकेश दीवाल पकड़कर नीचे उतर गया। उन्होंने जब पुत्री से पूछा तब उसने बताया कि वह गलत काम करने की नीयत से मेरे ऊपर लेटा था, वह उसी वक्त रात करीब 10:00 बजे पुत्री के साथ थाने पहुँची और थाने में लिखित शिकायत किया परन्तु पुलिस वालो ने आश्वासन देकर वापस कर दिया।

घर वापस आकर दूसरे दिन जब रामकेश के घर उलाहना देने गयी तब उसका साथी सूरज पुत्र गुलटा ने उसको व उसकी पुत्री को गाली-गलौज किया शिकायत के बाद भी आज तक मामले में थाने से कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा सुलह का दबाव बनाया जा रहा है।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी9648709715*
[28/03, 10:50 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की खबर- सूत्र*

*लखनऊ* हार्ट अटैक के बाद कराया गया था बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत होने की खबर, हालांकि मौत को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं

मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया; सूत्रों के अनुसार पेट मे दिक्कत के चलते फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया; डॉक्टर ने मुख्तार को किया मृत्य घोषित

बांदा के DM और SP मेडिकल कालेज पहुंचे अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील वार्ड से अन्य मरीज दूसरे वार्ड में शिफ्ट बाँदा SSB के भारी फोर्स राजकीय मेडिकल कॉलेज आ चुकी है

हॉस्पिटल के बाक़ी तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया है, जेल के अफसर किसी से बात नहीं कर रहे, पुलिस बल बढ़ाया जा रहा है, मुख़्तार के परिजन ग़ाज़ीपुर से बाँदा जाने के लिये निकल गये है
[28/03, 10:52 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जयराम की दुनिया का बेताज बादशाह मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत*

*मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 हुई लागू*

डॉक्टर ने मुख्तार को किया मृत्य घोषित

मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत भी बांदा के लिए रवाना हो गई हैं. वहीं अफजाल अंसारी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हुए हैं और हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा के लिए रवाना हुए है.
[28/03, 10:56 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत; मऊ, बांदा और गाजीपुर में 144 लागू*

कई दिनों से बांदा जेल में बंद चल रहे मुख्तार अंसारी को गुरुवार की शाम हार्ट अटैक पड़ने के बाद मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया। मुख्तार अंसारी की इस सप्ताह दूसरी बार तबीयत बिगड़ी थी। इससे पहले भी उनकी तबीयत खराब हो चुकी है। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। चेकअप के बाद वापस जेल भेजा गया था, जहां गुरुवार को एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान हार्ट अटैक की बात कही। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। मुख्तार की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्तार की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

*मुख्तार के भाई अफजाल ने लगाया था साजिश का आरोप*

बांदा जेल में बंद मुख्तार की तबीयत खराब होने पर उनके भाई अफजाल अंसारी ने मारने का आरोप लगाया था। मीडिया से बातचीत के दौरान अफजाल ने कहा था कि मुख्तार को मारने की साजिश कई सालों से रची जा रही है। अफजाल ने कहा था कि एक बार गाजीपुर में ही बम बनाते समय विस्फोट हो गया, जिसमें एक मौत भी हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा था जिसने कबूल किया था कि उसे पांच करोड़ रुपये मुख्तार को उड़ाने के लिए दिए गए थे। इसके अलावा भी कई घटनाएं हैं जिसमें मुख्तार को मारने की कोशिश की गई। सांसद ने कहा था कि यह सब बृजेश सिंह को बचाने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि 2001 में उसरी चट्टीकांड में मुख्तार पर हुए हमले में बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। इन लोगों को सजा न हो, इसके लिए घटना के 22 साल बाद मुख्तार और उस केस में शामिल गवाहों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सरकार जानती है कि उसरी चट्टीकांड के केस में अगर बृजेश को बचाना है तो मुख्तार को खत्म करना होगा। मुकदमे में गवाही देने से पहले मुख्तार को मारने की साजिश है।

*कोर्ट से अपनी जान की सुरक्षा की कई बार गुहार लगा चुका था मुख्तार*

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर के कई मुकदमे चल रहे हैं। मुख्तार को हमेशा ही अपनी जान जाने का खतरा सताता रहता था। इसी के चलते वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी पर आता था। इस दौरान मुख्तार कोर्ट से जान का खतरा बताते हुए कई बार सुरक्षा की गुहार भी लगा चुका था। आठ दिन पहले बाराबंकी की एमपी एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी को पेश होना था, हालांकि वह पेश नहीं हुआ था। उसने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में पत्र दाखिल किया। मुख्तार ने कोर्ट में दाखिल पत्र में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था। मुख्तार ने कहा था कि जेल में उसे खाने में जहर देकर मारने का प्रयास किया गया है। जहर के कारण हालत काफी गंभीर है। पूरे शरीर के नसों में दर्द हो रहा है। बांदा जेल में जान का खतरा बताते हुए उसने मेडिकल बोर्ड का गठन कर बेहतर इलाज का अनुरोध किया था।

*कोर्ट को दिए पत्र में लिखी थी जहर देने की बात*

मुख्तार अंसारी ने अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन के माघ्यम से न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें मुख्तार ने कहा था कि बांदा जेल में बीते 19 मार्च को जो उन्हें भोजन दिया गया था उसमें जहर मिला था। भोजन करने के बाद प्रार्थी की हालत बहुत ही खराब हो गई। हाथ पैर ही नहीं पूरे शरीर की नसों में दर्द है, ऐसा लगता है कि उसकी मृत्यु हो जाएगी। उसने कहा कि इस घटना के 40 दिन पहले भी उसे खाने में विषाक्त पद्वार्थ मिला कर दिया गया था। उसे जेल स्टाफ द्वारा खाना टेस्ट करके दिया जाता था। उक्त खाना खाने वाले जेल कर्मचारी भी बीमार हुए थे। मुख्तार ने बांदा जेल में जान का खतरा बताते हुए कहा कि उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।

About The Author

Taza Khabar