कौशाम्बी28फरवरी24*नवचयनित 21 ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीडीओ ने किया नियुक्ति-पत्र वितरित*
*मुख्य विकास अधिकारी ने 12 ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों का किया शिलान्यास*
*कौशाम्बी।* प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मिशन रोजगार के अन्तर्गत 3077 नवचयनित ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति-पत्र का वितरण एवं रू0-173 करोड़ की लागत से 1459 ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास किया। इसका सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को सुना। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने जनपद में नवचयनित 21 ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों (सहायिका से प्रोन्नत) को नियुक्ति-पत्र वितरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने 12 ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों यथा-ब्लॉक मूरतगंज में ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन वीरनपुर एवं उमरछा तथा ब्लॉक सरसवॉ में ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन-रायपुर, खरौना, बरूआ व भगवतपुर एवं ब्लॉक मंझनपुर में ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन-बिनौरा व फताहीपुर का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार ब्लॉक कड़ा में ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन-अम्बाई बुजुर्ग-03, गनपा-06 व शीतलपुर एवं ब्लॉक सिराथू में ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन सेलरहा पूरब का शिलान्यास किया गया इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता एवं सभी सीडीपीओ उपस्थित रहीं।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*