कौशाम्बी28नवम्बर23*यमुना नदी से अवैध बालू खनन मामले में सीबीआई ने कई लोगो को कौशाम्बी से दिल्ली बुलाकर की पूछताछ,*
*कौशाम्बी।* जिले में कई साल पहले हुए बालू के अवैध खनन को लेकर प्रदेश में कौशाम्बी जिला बहुत अधिक चर्चित हो गया था,इसकी जांच सीबीआई की टीम ने कौशाम्बी में कई बार आकर की है।जिले के यमुना नदी के घाटों से बालू का बेतहासा अवैध खनन किया गया था। इस मामले को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
अवैध खनन के मामले को लेकर सीबीआई ने कौशाम्बी में आकर कई बार खनन करने वाले बालू के ठेकेदारों,अधिकारियों और पत्रकारों से भी पूछताछ की थी।वही जानकारी मिल रही है कि पिछले हफ्ते भी कौशाम्बी से पूछताछ के लिए कई लोगो को दिल्ली बुलाया था और उनसे पूछताछ की गई है।कौशाम्बी में यमुना नदी से बालू के अवैध खनन का यह मामला अभी भी शांत होता नही दिख रहा है।इसके लिए सीबीआई लगातार जांच कर रही है।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*