June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी28नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[28/11, 18:44] +91 94504 05335: *हवा में तैर रहे हैं हत्या के साक्ष्य पुलिस बनी अंजान*

*20 दिन बीते आईजी जोन के निर्देश के बाद भी दलित बालिका के हत्यारों को पुलिस ने नहीं भेजा जेल*

*तहरीर के विपरीत हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने फिर किया खेल*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव के पास हावड़ा दिल्ली रेल लाइन पर 05 नवम्बर को दलित बालिका अंजलि की लाश मिली थी रेल लाइन पर खून नहीं मिला है बाद में सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुई जिसमें कुछ लोग बालिका की लाश रेल लाइन पर रख रहे हैं फोटो में लोगों के चेहरे नहीं दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन हाथ पैर साफ तौर पर दिखाई पड़ रहे हैं दलित बालिका की मौत के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें लाश के पास से कुछ लोग झाड़ी की ओर भाग रहे हैं जहां दो बाइक पहले से खड़ी है उनके पास चद्दर भी है बालिका की मौत के पूर्व का ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बालिका को ठिकाने लगाए जाने की धमकी दी जा रही है ऑडियो वीडियो फोटो वायरल होने के बाद मृतक बालिका का पिता थाना पुलिस से लेकर आईजी जोन तक न्याय की फरियाद लगा चुका है आईजी जोन ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी करने का निर्देश भी कोखराज पुलिस को दिया है आईजी जोन का निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर एक बार फिर हत्यारों को बचाने का भरसक प्रयास किया है लेकिन उसके बाद भी बालिका के हत्यारों को पुलिस जेल नहीं भेज सकी है 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने बालिका की हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज किया है लाश मिलने के दूसरे दिन आरोपियों को पुलिस पकड़ कर थाने लाई थी बाद में लेन-देन कर उन्हें छोड़ दिया गया है आईजी जोन के निर्देश देने के बाद मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबावा पश्चिम गांव से बालिका के हत्यारों को पुलिस ने उनकी रिश्तेदारी से गिरफ्तार किया है लेकिन उसके बाद भी उन्हें जेल नहीं भेजा गया है सूत्रों की मानें तो दोबारा गिरफ्तारी के बाद भी लेनदेन कर उन्हें छोड़ दिया गया है कोखराज पुलिस को आईजी जोन की सख्ती का शायद अंदाजा नहीं है जिससे वह हत्या के इस मामले में घोर लापरवाही बरत रहे हैं बालिका के मौत के साक्ष्य हवा में तैर रहे हैं लेकिन पुलिस अनजान बन रही है ट्विटर पर शिकायत के बाद पुलिस कार्यालय से बताया गया कि प्रकरण में जांच चल रही है मौत को 23 दिन से अधिक बीत चुके हैं हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं ऑडियो वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं घटनास्थल पर खून नहीं है लेकिन पुलिस जांच के नाम पर कौन सा साक्ष्य ढूढ रही है यह बात जिले के लोगों को हजम नहीं हो रही है अंजलि की मौत के मामले में पुलिस अधिकारियों ने सूक्ष्म जांच कराई तो हत्यारों से कोखराज पुलिस की संलिप्तता उजागर होना तय है।

[28/11, 18:48] +91 99191 96696: *मानिकपुर से चित्रकूट तक 120 किलोमीटर रेल लाइन बिछाए जाने के बाद 2 पिछड़े जिलों का तेजी से होगा बिकास*

*जिले के कैबिनेट मंत्री उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भी कौशांबी जनपद के विकास को लेकर अभी तक राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने नहीं की पहल*

*कौशांबी* इलाहाबाद लखनऊ रेल लाइन से यदि मुम्बई प्रयागराज रेल लाइन को वाया कौशांबी चित्रकूट जोड़ दिया जाए तो कई धार्मिक ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों के साथ-साथ दो पिछड़े जिलों का तेजी से विकास होगा दो पिछड़े जनपद देश की मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे और उद्योगपतियों द्वारा इस क्षेत्र में तमाम उद्योग धंधे लगाए जाने की संभावना है जिससे पिछड़े जिले के लोगों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा लेकिन कौशांबी जनपद के विकास को लेकर अभी तक राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने पहल नहीं की है पूर्व में यहां उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज रहे उन्होंने भी रेल लाइन से कौशांबी मुख्यालय को जोड़ने की ओर पहल नही किया और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसी जिले के रहने वाले हैं लेकिन डिप्टी सीएम द्वारा भी कौशांबी जनपद को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास शुरू नहीं किया गया है इतना ही नहीं बीते 8 वर्षों से कौशांबी लोकसभा का प्रतिनिधित्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर कर रहे हैं भाजपा सांसद विनोद सोनकर द्वारा भी कौशांबी मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास नहीं किया गया है पूर्व के सांसद द्वारा भी कौशांबी मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास नहीं हुआ है जिससे कौशांबी वासी अपने को अनाथ महसूस कर रहे हैं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद चौरसिया आईबेएफ ने कौशांबी मुख्यालय मंझनपुर को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की है

विश्व पर्यटन मानचित्र पर बौद्ध सर्किट का महत्वपूर्ण केंद्र कौशांबी जनपद जाना जाता है प्रयागराज तीर्थ से यहां का मुख्यालय मंझनपुर 54 किलोमीटर की दूरी पर है सड़क मार्ग से ही कौशांबी मुख्यालय मंझनपुर और कौशांबी के पर्यटन ऐतिहासिक स्थल पहुंचने के साधन है कौशांबी की सीमा भरवारी सिराथू से दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग गुजरती है लेकिन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कौशांबी के स्टेशनों पर नहीं दिए गए हैं जिससे पर्यटक तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान दिक्कतों से जूझना पड़ता है विश्व पर्यटन मानचित्र में विशेष स्थान रखने वाले कौशांबी का अतीत भगवान श्रीकृष्ण और महाभारत काल से भी जुड़ा है तो चित्रकूट धाम का महत्व भगवान श्री राम के युग से जुड़ा हुआ है लेकिन दोनों जिले में रेल लाइन ना होने से विकास बाधित हो रहा है तीर्थयात्रियों और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल तक पहुंचने में पूरे वर्ष पर्यटकों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है

गौरतलब है कि कौशांबी और चित्रकूट जनपद ऐतिहासिक पौराणिक धार्मिक स्थलों की खान माना जाता है प्रभु श्रीराम के कार्यकाल से लेकर भगवान श्री कृष्ण और महाभारत के कार्यकाल के स्वर्णिम युग के महत्त्व कौशांबी और चित्रकूट से जुड़ी हुई है आज भी कौशांबी में महाभारत काल का महाराजा उद्दायन का किला जैन धर्म से जुड़े प्रभास गिरी कड़ा स्थित आदि शक्तिपीठ मां शीतला धाम संत मलूक दास आश्रम रत्नावली स्थल सहित विभिन्न धार्मिक स्थल है इसी तरह चित्रकूट जनपद धार्मिक स्थलो के मामले में विश्व विख्यात है इसका वर्णन किए जाने की जरूरत नहीं है कई लाख भक्त कड़ा धाम स्थित मां शीतला का दर्शन पूजन करने आते हैं लेकिन रेलमार्ग ना होने से पर्यटकों तीर्थ यात्रियों को घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है जिससे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है

लखनऊ प्रयागराज रेल लाइन के मानिकपुर स्टेशन से वाया कड़ा धाम मंझनपुर राजापुर महेवाघाट चित्रकूट की दूरी 120 किलोमीटर है और मानिकपुर से चित्रकूट तक रेल लाइन बिछाए जाने के बाद 2 पिछड़े जिलों का विकास तेजी से होगा यदि धार्मिक ऐतिहासिक स्थल नए रेल मार्ग से जुड़ जाएं तो इस क्षेत्र में उद्योग धंधे स्थापित होने की तेजी से संभावना है और दोनों जिलों के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा बेरोजगारी भी दूर होगी लेकिन अभी तक कौशाम्बी मुख्यालय मंझनपुर को रेल मार्ग से जोड़ने की कवायद राजनीतिक दलों ने नहीं शुरू की है

[28/11, 18:48] +91 99191 96696: *सरकारी संपत्ति की उपज बेचकर लेखपाल उठा ले जा रहे हैं लाखों की रकम*

*प्रत्येक वर्ष कई लाख रुपए का गबन मंझनपुर तहसील में बेखौफ तरीके से हो रहा है*

*कौशांबी* मंझनपुर तहसील के ऊनो ग्राम में खलिहान चारागाह तालाबी भूमि युवक मंगलदल खेलकूद की लगभग 50 बीघा सरकारी जमीन पर बेखौफ तरीके से खेती कराई जा रही है खेल के मैदान में पक्के घरों का निर्माण भी हो चुका है लेकिन तहसील के अभिलेखों में सरकार की भूमि खलिहान तालाबी नंबर खेल का मैदान और चारागाह में खेती करने को नहीं दिखाया गया है शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर सरकारी संपत्तियों में किसानों के सहयोग लेकर प्रत्येक वर्ष खेती कराई जा रही है और सरकार के खेतों से तैयार हुई उपज को बेचकर बीते कई वर्षों से तैनात लेखपाल बिक्री की रकम उठा ले जा रहे हैं अभी खेत में धान की फसल तैयार खड़ी थी बुवाई के समय से लेकर फसल कटाई तक लोगों ने बार बार शिकायत की लेकिन उसके बाद भी फसल काटकर उसके उपज बेच लिए गए हैं अब उसमें रवि की फसल की बुवाई की तैयारी चल रही है बार-बार मामले की शिकायत शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने की गजब तो तब हो गया है कि जिन लेखपालों पर सरकारी संपत्ति में खेती कराकर उपज बेचकर गबन करने का आरोप है जांच उन्हीं को अधिकारी सौंप देते हैं जिससे वह झूठी रिपोर्ट देकर अधिकारियों को गुमराह कर देते हैं ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी सरकार की भूमि पर खेती कराए जाने के बाद उपज बिक्री की रकम सरकारी खजाने में नहीं जमा हुई है प्रत्येक वर्ष कई लाख रुपए का गबन मंझनपुर तहसील में बेखौफ तरीके से हो रहा है किसानों से सहयोग लेकर लेखपाल सरकारी भूमि पर खेती करा कर उपज बेचने के बाद कई वर्ष से लाखो की रकम प्रति वर्ष उठा ले जा रहा है सरकार की संपत्तियों में खेती करने के बाद उपज बेचने से हुई आमदनी सरकार के खजाने में नहीं जमा हो रही है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सरकारी संपत्तियों को बचाने उसकी सुरक्षा करने और सरकारी संपत्तियों की उपज को बेच कर रकम उठा ले जाने वाले लेखपाल पर कठोर कार्यवाही की मांग की है

[28/11, 18:49] +91 99191 96696: *दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त राम सेवक पुत्र भैरव निवासी कसिया पश्चिम थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा वारटी अभियुक्त राम प्रकास पुत्र स्व० दुर्गा प्रकास निवासी राजाईपुर थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[28/11, 18:49] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो-पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 868 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 12 वाहन से 13500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया

[28/11, 18:49] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 08 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से दो थाना करारी से दो थाना पश्चिम शरीरा से एक थाना पिपरी से एक थाना महेवाघाट से एक कोखराज एक कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

[28/11, 18:50] Anil: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त भीषण सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी अलीपुर बादर थाना सुल्तानपुर घोस जनपद फतेहपुर को अलीपुर जीता नहर पुलिया से गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवा6के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

[28/11, 18:51] +91 99191 96696: *दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस बल द्वारा पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त कृपाल उर्फ राम कृपाल पुत्र राम खेलावन रैदास निवासी धुमाई थाना सैनी को वहद ग्राम धुमाई से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[28/11, 18:52] +91 99191 96696: *मानिकपुर से चित्रकूट तक 120 किलोमीटर रेल लाइन बिछाए जाने के बाद 2 पिछड़े जिलों का तेजी से होगा बिकास*

*जिले के कैबिनेट मंत्री उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भी कौशांबी जनपद के विकास को लेकर अभी तक राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने नहीं की पहल*

*कौशांबी* इलाहाबाद लखनऊ रेल लाइन से यदि मुम्बई प्रयागराज रेल लाइन को वाया कौशांबी चित्रकूट जोड़ दिया जाए तो कई धार्मिक ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों के साथ-साथ दो पिछड़े जिलों का तेजी से विकास होगा दो पिछड़े जनपद देश की मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे और उद्योगपतियों द्वारा इस क्षेत्र में तमाम उद्योग धंधे लगाए जाने की संभावना है जिससे पिछड़े जिले के लोगों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा लेकिन कौशांबी जनपद के विकास को लेकर अभी तक राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने पहल नहीं की है पूर्व में यहां उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज रहे उन्होंने भी रेल लाइन से कौशांबी मुख्यालय को जोड़ने की ओर पहल नही किया और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसी जिले के रहने वाले हैं लेकिन डिप्टी सीएम द्वारा भी कौशांबी जनपद को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास शुरू नहीं किया गया है इतना ही नहीं बीते 8 वर्षों से कौशांबी लोकसभा का प्रतिनिधित्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर कर रहे हैं भाजपा सांसद विनोद सोनकर द्वारा भी कौशांबी मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास नहीं किया गया है पूर्व के सांसद द्वारा भी कौशांबी मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास नहीं हुआ है जिससे कौशांबी वासी अपने को अनाथ महसूस कर रहे हैं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद चौरसिया आईबेएफ ने कौशांबी मुख्यालय मंझनपुर को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की है

विश्व पर्यटन मानचित्र पर बौद्ध सर्किट का महत्वपूर्ण केंद्र कौशांबी जनपद जाना जाता है प्रयागराज तीर्थ से यहां का मुख्यालय मंझनपुर 54 किलोमीटर की दूरी पर है सड़क मार्ग से ही कौशांबी मुख्यालय मंझनपुर और कौशांबी के पर्यटन ऐतिहासिक स्थल पहुंचने के साधन है कौशांबी की सीमा भरवारी सिराथू से दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग गुजरती है लेकिन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कौशांबी के स्टेशनों पर नहीं दिए गए हैं जिससे पर्यटक तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान दिक्कतों से जूझना पड़ता है विश्व पर्यटन मानचित्र में विशेष स्थान रखने वाले कौशांबी का अतीत भगवान श्रीकृष्ण और महाभारत काल से भी जुड़ा है तो चित्रकूट धाम का महत्व भगवान श्री राम के युग से जुड़ा हुआ है लेकिन दोनों जिले में रेल लाइन ना होने से विकास बाधित हो रहा है तीर्थयात्रियों और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल तक पहुंचने में पूरे वर्ष पर्यटकों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है

गौरतलब है कि कौशांबी और चित्रकूट जनपद ऐतिहासिक पौराणिक धार्मिक स्थलों की खान माना जाता है प्रभु श्रीराम के कार्यकाल से लेकर भगवान श्री कृष्ण और महाभारत के कार्यकाल के स्वर्णिम युग के महत्त्व कौशांबी और चित्रकूट से जुड़ी हुई है आज भी कौशांबी में महाभारत काल का महाराजा उद्दायन का किला जैन धर्म से जुड़े प्रभास गिरी कड़ा स्थित आदि शक्तिपीठ मां शीतला धाम संत मलूक दास आश्रम रत्नावली स्थल सहित विभिन्न धार्मिक स्थल है इसी तरह चित्रकूट जनपद धार्मिक स्थलो के मामले में विश्व विख्यात है इसका वर्णन किए जाने की जरूरत नहीं है कई लाख भक्त कड़ा धाम स्थित मां शीतला का दर्शन पूजन करने आते हैं लेकिन रेलमार्ग ना होने से पर्यटकों तीर्थ यात्रियों को घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है जिससे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है

लखनऊ प्रयागराज रेल लाइन के मानिकपुर स्टेशन से वाया कड़ा धाम मंझनपुर राजापुर महेवाघाट चित्रकूट की दूरी 120 किलोमीटर है और मानिकपुर से चित्रकूट तक रेल लाइन बिछाए जाने के बाद 2 पिछड़े जिलों का विकास तेजी से होगा यदि धार्मिक ऐतिहासिक स्थल नए रेल मार्ग से जुड़ जाएं तो इस क्षेत्र में उद्योग धंधे स्थापित होने की तेजी से संभावना है और दोनों जिलों के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा बेरोजगारी भी दूर होगी लेकिन अभी तक कौशाम्बी मुख्यालय मंझनपुर को रेल मार्ग से जोड़ने की कवायद राजनीतिक दलों ने नहीं शुरू की है

[28/11, 18:52] +91 99191 96696: *सरकारी संपत्ति की उपज बेचकर लेखपाल उठा ले जा रहे हैं लाखों की रकम*

*प्रत्येक वर्ष कई लाख रुपए का गबन मंझनपुर तहसील में बेखौफ तरीके से हो रहा है*

*कौशांबी* मंझनपुर तहसील के ऊनो ग्राम में खलिहान चारागाह तालाबी भूमि युवक मंगलदल खेलकूद की लगभग 50 बीघा सरकारी जमीन पर बेखौफ तरीके से खेती कराई जा रही है खेल के मैदान में पक्के घरों का निर्माण भी हो चुका है लेकिन तहसील के अभिलेखों में सरकार की भूमि खलिहान तालाबी नंबर खेल का मैदान और चारागाह में खेती करने को नहीं दिखाया गया है शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर सरकारी संपत्तियों में किसानों के सहयोग लेकर प्रत्येक वर्ष खेती कराई जा रही है और सरकार के खेतों से तैयार हुई उपज को बेचकर बीते कई वर्षों से तैनात लेखपाल बिक्री की रकम उठा ले जा रहे हैं अभी खेत में धान की फसल तैयार खड़ी थी बुवाई के समय से लेकर फसल कटाई तक लोगों ने बार बार शिकायत की लेकिन उसके बाद भी फसल काटकर उसके उपज बेच लिए गए हैं अब उसमें रवि की फसल की बुवाई की तैयारी चल रही है बार-बार मामले की शिकायत शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने की गजब तो तब हो गया है कि जिन लेखपालों पर सरकारी संपत्ति में खेती कराकर उपज बेचकर गबन करने का आरोप है जांच उन्हीं को अधिकारी सौंप देते हैं जिससे वह झूठी रिपोर्ट देकर अधिकारियों को गुमराह कर देते हैं ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी सरकार की भूमि पर खेती कराए जाने के बाद उपज बिक्री की रकम सरकारी खजाने में नहीं जमा हुई है प्रत्येक वर्ष कई लाख रुपए का गबन मंझनपुर तहसील में बेखौफ तरीके से हो रहा है किसानों से सहयोग लेकर लेखपाल सरकारी भूमि पर खेती करा कर उपज बेचने के बाद कई वर्ष से लाखो की रकम प्रति वर्ष उठा ले जा रहा है सरकार की संपत्तियों में खेती करने के बाद उपज बेचने से हुई आमदनी सरकार के खजाने में नहीं जमा हो रही है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सरकारी संपत्तियों को बचाने उसकी सुरक्षा करने और सरकारी संपत्तियों की उपज को बेच कर रकम उठा ले जाने वाले लेखपाल पर कठोर कार्यवाही की मांग की है

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.