May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28दिसम्बर23*यूपीआजतकन्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी28दिसम्बर23*यूपीआजतकन्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[28/12, 7:14 pm] +91 99191 96696: *ठंड से युवक की मौत परिवार में कोहराम*

*कौशाम्बी।* हाड़ कपाने वाली भीषण ठंड कोहरा शीतलहर से पर्याप्त बचाव के संसाधन ना होने के चलते लोग ठंड के प्रकोप में आ रहे हैं चरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर एक मजदूर की ठंड लगने से मौत हो गई है मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के चरवा खुर्द में प्रदीप कुमार पुत्र स्व राम सुमेर मेहनत मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की शाम प्रयागराज से मजदूरी कर के वह अपने घर आया। भीषण ठंड के कारण प्रदीप कुमार का अचानक पेट दर्द करने लगा। कुछ देर बाद तबियत बिगड़ती गई भोर चार बजे प्रदीप कुमार की इलाज के अभाव में घर पर ही मौत हो गई। मृतक के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने चरवा थाना पहुंच कर लिखित सूचना दिया। सूचना पाकर चरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

[28/12, 7:14 pm] +91 99191 96696: *सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर डीएम ने बार-बार लगाई रोक लेकिन तहसील ने करा दिया कब्जा*

*लाखों रुपए वसूली करने के बाद श्री राम वाटिका के पहले सरकारी जमीन पर कब्जा कराने का तहसील प्रशासन पर लगा है आरोप*

*इसके अलावा भी कोतवाली के सामने सहित मंझनपुर की दर्जनो सरकारी जमीन पर शासन प्रशासन को गुमराह कर तहसील प्रशासन ने करा दिया है अवैध कब्जा*

*कौशाम्बी।* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अंतर्गत मंझनपुर तहसील क्षेत्र की वेशकीमती सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं है जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक सरकारी जमीन खाली कराने का निर्देश दे रहे हैं जिन सरकारी जमीनों में पहले कब्जे हो चुके हैं उन्हें खाली कराना तो दूर वर्तमान में खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर बेरोकटोक फिर कब्जे हो रहे हैं लेकिन नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अधिकारियों से लेकर तहसील मंझनपुर के अधिकारी तक सरकारी जमीनों को सुरक्षित रखवाने में नाकामयाब साबित हुए हैं दो वर्ष के अन्तराल में नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र में एक-एक करके दर्जनों सरकारी जमीनों पर अधिकारियों के साठगांठ से कब्जा हो गया है सरकारी जमीनों पर पक्के भवन बन गए हैं तो कहीं टीन सेट डालकर निर्माण कर लिया गया है सरकारी जमीन पर कब्जा रोकने वाले अधिकारी कब्जा धारकों से साठगांठ कर सरकारी जमीन कब्जा कराने में मशगूल दिखाई पड़ रहे हैं

नगर पालिका परिषद मंझनपुर के तहसील रोड पर श्रीराम गेस्ट हाउस के पहले मुख्य सड़क पर करोड़ो कीमत की सरकारी जमीन पड़ी थी भू माफियाओं की नजर सक्रिय हुई सरकारी जमीन पर पहले मिट्टी डालकर समतलीकरण शुरू किया गया मामले की शिकायत तहसील और नगर पालिका से हुई जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से भी शिकायत हुई लेकिन राजस्व लेखपाल ने यह कहकर मामले को टाल दिया की जमीन कब्जा नहीं होगा देखते-देखते जमीन पर पक्के पिल्लर लगा दिए गए उसके बाद टीनसेट डाल दिया गया टीन सेट डालने के बाद वहां पर लोहे की गुमटियों का निर्माण कराया जाने लगा मामले की फिर शिकायत हुई तहसील प्रशासन ने टीन उतरवा दिया लेकिन मौके पर ढांचा खड़ा रह गया कुछ महीने तक माफियाओं से अधिकारियों का लुका छुपी का खेल चलता रहा लेकिन माफियाओ पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी करते हुए पूरी सरकारी जमीन पूर्व की स्थिति पर बहाल नहीं की गई सरकारी जमीन पर भू माफिया का कब्जा बहाल रहा

साठगांठ और अंधेर गर्दी की हद तो तब हो गई जब तहसील प्रशासन ने जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को झूठी सूचना भेज दी कि उसने सरकारी जमीन खाली करा दी है जबकि तहसील प्रशासन द्वारा जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री को भेजी गई यह सूचना पूरी तरह से झूठी है मौके पर सरकारी जमीन पर कब्जा बरकरार है दर्जनों लोग मौके पर गोमटिया खोलकर बैठे रहते हैं मामले में लेखपाल से लेकर के तहसीलदार तक की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन सरकारी जमीन कब्जा हो जाने के बाद अब शासन प्रशासन भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है आखिर सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में कब तक अधिकारियों का यह लुकाछिपी का खेल चलता रहेगा सरकारी जमीन पर कब्जा कराने वाले अधिकारियों को चिंतित करना होगा यह सरकार की संपत्ति के विरोधी हैं सरकारी जमीन पर कब्जा कराने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर इन पर मुकदमा दर्ज कराकर इनकी गिरफ्तारी कराकर इनको सरकारी नौकरी से बर्खास्त करते हुए सरकारी जमीन सुरक्षित करने की जरूरत है इतना ही नहीं भू माफियाओं पर भी मुकदमा दर्ज करा कर सरकारी जमीन खाली कराए जाने की जरूरत है जिले की आम जनता जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री से जवाब चाहती है कि क्या श्री राम गेस्ट हाउस के बगल में मुख्य रोड पर सरकारी जमीन कब्जा करने वाले माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी कराई जाएगी और माफियाओं को जमीन कब्जा कराने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी कराते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा या फिर योगी सरकार के बुलडोजर व्यवस्था पर सब कुछ केवल ड्रामेबाजी तक सीमित रहेगा यह योगी सरकार के अधिकारियों की निष्पक्ष कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया है।

[28/12, 7:14 pm] +91 99191 96696: *हांड कपाने वाली ठंड में ठिठुर हो रहे हैं छोटे-छोटे स्कूली बच्चे*

*छोटे-छोटे मासूम बच्चों सहित स्कूली बच्चों के सामने यमराज बन कर खड़ी है हाड़ कपाने वाली ठंड*

*कौशाम्बी।* दिन प्रतिदिन आसमान का पारा लुढ़क रहा है दिनों दिन ठंड बढ़ती जा रही है सुबह से दोपहर तक आसमान में कोहरा छाया रहता है लोग घर से नहीं निकालना चाहते हैं बड़े नेता और अधिकारी गर्म एसी रूम में बैठकर ठंड से बच रहे हैं बड़े नेताओं और अधिकारियों के वाहनों में भी गर्म एसी लगी हुई है जिससे उन्हें विकराल ठंड का एहसास नहीं हो रहा है सरकारी कार्यालय में हीटर ब्लोवर चला कर कमरे गर्म किया जा रहे हैं घरों में भी लोग आग जलाकर ठंड से बच रहे हैं गर्म कपड़े पहन रहे हैं लेकिन उसके बाद छोटे-छोटे मासूम बच्चों सहित स्कूली बच्चों के सामने हाड़ कपाने वाली ठंड यमराज बन कर खड़ी है।

हाड़ कपाने वाली भीषण ठंड कोहरा के बाद भी प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे ही स्कूल की बसें यमराज बनाकर बच्चों के दरवाजे पहुंच जाती हैं जिस समय पूरे नगर के लोग रजाई में घुसे रहते हैं उस समय बच्चों को पूरी तैयारी के साथ स्कूल जाना होता है जबकि स्कूल में पढ़ाई भी इस समय ठीक से नहीं हो रही है स्कूल के शिक्षक भी ठंड में इधर-उधर समय व्यतीत कर रहे हैं लेकिन बच्चों से फीस मिलती रहे स्कूल आने वाले बच्चों से बस का किराया मिलता रहे यदि स्कूल बंद कर दिया जाएगा तो बस का किराया नहीं मिलेगा बच्चों की फीस नहीं मिलेगी स्कूल प्रबंधन की आमदनी कम हो जाएगी इसीलिए कान्वेंट स्कूल से लेकर नर्सरी स्कूल जूनियर हाई स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज सीबीएसई बोर्ड के कॉलेज नहीं बंद हो सके हैं स्कूल ना बंद किए जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है आखिर इन बच्चों की मुसीबत कौन दूर करेगा छोटे-छोटे बच्चों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक का ध्यान आकर्षित करते हुए शीतलहर कोहरा के समय नर्सरी केजी से लेकर इंटर तक के संपूर्ण सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कराने की मांग की है इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक से बात की करने का प्रयास किया गया है लेकिन दोनों अधिकारियों के कार्यालय में उपलब्ध न होने से बात नहीं हो सकी।

[28/12, 7:15 pm] +91 99191 96696: *अलाव जलाए जाने का आखिर झूठा ढिंढोरा क्यों पीट रही है योगी सरकार*

*कहीं-कहीं जलाए गए हैं अलाव जो हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे में पर्याप्त नहीं हो रहे हैं साबित*

*कौशाम्बी।* हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे के बीच गांव गांव प्रमुख स्थानों चौराहा बाजार सार्वजनिक स्थल अस्पताल स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय थाना पुलिस चौकी रेलवे स्टेशन बस स्टैंड टेंपो स्टैंड पर अलाव जलाने का निर्देश योगी सरकार ने दिया है लेकिन योगी सरकार के अन्य निर्देशों की तरह अलाव जलाने का निर्देश भी केवल अधिकारियों के कार्यालय की मीटिंग और सरकारी अभिलेखों तक सीमित रह गया है

जिले के समस्त नगर पंचायत नगर पालिका सहित प्रमुख प्रमुख चौराहा सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन बस स्टॉप अस्पताल स्कूल कॉलेज बाजार पुलिस थाना पुलिस चौकी ब्लॉक कार्यालय आदि स्थानों पर अलाव जलाए जाने की पर्याप्त व्यवस्था कई दिन से हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे के बाद भी नहीं दिखाई पड़ रही है जहां अलाव जलाए भी गए हैं गीली लकड़ियां रख दी गई है मिट्टी के तेल की व्यवस्थाएं नहीं है जिससे लकड़ियाँ कुछ जलने के बाद ठंडी पड़ जाती हैं अलाव की लकड़ियों में केवल धुआं उठ रहा है पराली जलाने पर तो सरकार मुकदमा दर्ज कर रही है लेकिन अलाव की गीली लकड़ियाँ जलाने में उठने वाले धुएं के बाद सरकार किस पर मुकदमा दर्ज कराएगी

कोहरे शीत लहर में रेलवे स्टेशन बस स्टॉप सार्वजनिक स्थल मुख्य चौराहा अस्पताल स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय थाना पुलिस चौकी ब्लाक आदि महत्वपूर्ण स्थान पर ठंड से बचाव के पर्याप्त संसाधन नहीं है सड़कों पर लोग ठंड से कांप रहे हैं हालांकि संबंधित जिम्मेदार पर्याप्त अलाव जलाने की बात कर रहे हैं जो बकवास साबित हो रहा है अलाव जलाए जाने के नाम पर सरकारी कार्यालय में बड़ा भ्रष्टाचार पनप रहा है लेकिन इस भ्रष्टाचार की जांच कौन करेगा जितनी लकड़ियां बिल वाउचर लगाकर खरीदी जाती है वास्तविकता में उतनी लकड़ियां अलाव में नहीं जलाई जाती है फर्जी बिल वाउचर के सहारे अलाव की लकड़ी का भुगतान कर जिम्मेदार अधिकारी मालामाल हो रहे हैं आम जनमानस गरीब कमजोर मजलूम और सार्वजनिक स्थान पर पहुंचने वाले लोग हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे में काँप रहे हैं ठंड के प्रकोप के चलते तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है अलाव जलाए जाने के नाम पर सरकारी कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार के मामले की यदि उच्च स्तरीय जांच कराई गई तो नगर पालिका नगर पंचायत से लेकर विभिन्न कार्यालय के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा होना तय है लेकिन आम जनता का कहना है कि भ्रष्टाचार का खुलासा हो या ना हो हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे में सरकार और अधिकारी सार्वजनिक स्थल गली चौराहा रेलवे स्टेशन बस स्टॉप अस्पताल स्कूल कॉलेज बाजार आदि प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त सुखी लकड़ियां उपलब्ध कराकर 24 घंटे अलाव जलाने की व्यवस्था कर दे जिससे गरीब कमजोर मजलूम लोगो को हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे से राहत मिल सके।

[28/12, 7:43 pm] +91 99562 82731: *29 दिसम्बर को आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*

*ग्राम पंचायत-सेलरहा पूरब रामपुर बढ़नावां, चौराडीह, इच्छना, बरई बन्धवा, बड़हरी, सेलरहा पश्चिम, ख्वाचकीमई, सिंहपुर, बरौल्हा एवं डेढ़ावल में होगा कार्यक्रम*

*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-सेलरहा पूरब, रामपुर बढ़नावां, चौराडीह, इच्छना, बरई बन्धवा व बड़हरी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा सेलरहा पश्चिम, ख्वाचकीमई, सिंहपुर, बरौल्हा व डेढ़ावल में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 29 दिसम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा

[28/12, 7:44 pm] +91 99562 82731: *नेवादा के बरियांवा गांव में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*

*बेनीराम कटरा कौशाम्बी* सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम बृहसपतिवार को नेवादा ब्लाक के ग्राम सभा बरियांवा में आयोजित किया गया अधिकारी व कर्मचारी ने किया स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, आगनवाड़ी, पीएम किसान सम्मान,पूर्ति विभाग, श्रम विभाग उज्वला विभाग, व अन्य भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों के संबंध में बताया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम रही है। इस सरकार में हर धर्म और समुदाय के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन पात्र लोगों को अभी तक सरकार के माध्यम से चलाई जा रही किसी योजना का लाभ नही मिला हो तो वह अपना आवेदन दें जिससे आगे की प्रक्रिया हो सके। इसके साथ ही कार्यक्रम मे समाज कल्याण पाल जी,पंचायत सहायक मंजू देवी,लेखपाल अंजू देवी,ए एन एम सुनीता देवी,आशा ऊषा देवी,आंगनवाड़ी कदमनी देवी,संगीता देवी,भैय्यालाल यादव,मोतीलाल शर्मा, गेंदलाल पटेल,रामसजीवन,ग्राम विकास सचिव वेद प्रकाश,सिपाही राधे यादव,ग्राम पधान व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे अतिथियों ने जाकर वहां उपस्थित सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए समस्याओं को सुना

[28/12, 7:48 pm] Journalist Pavan Dubey Kaushambi: *👉कौशांबी… नाली में कूड़ा बहाए जाने का विरोध करने पर मारपीट: महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग*

*👉कौशांबी।* मोहब्बतपुर पइसा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पडोसी की हरकत से तंग आकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि पडोसी नाली में कूड़ा करकट बहा कर नाली चोक कर देती है। जिससे गन्दा पानी सड़क पर बहता है। विरोध करने पर आरोपी परिवार की महिलाओ ने पीड़ित के लोगो से मारपीट करते है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले कि जाँच शुरू कर दी है।

मोहब्बतपुर पइसा के अनेठा गाव में रेणुका देवी पत्नी संजय वाल्मीकि अपने परिवार सहित रहती है। उनके पड़ोस में अरोपी नूर मोहम्मद उर्फ़ भवानी पुत्र फकीरे व उसकी पत्नी शबनम गाँव की सार्वजनिक नाली में कूड़ा डाल कर प्रतिदिन उसे चोक कर देते है।नतीजतन नाली का गन्दा पानी सड़क पर लोगो के घर के सामने बहता है। जिससे आम आदमी को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसका विरोध करने पर आरोपी के परिजन पीड़ित महिला रेणुका व उसके बेटे अतुल के साथ मारपीट की. बचाव करने आये ससुर मुन्ना लाल को भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके आलावा आये दिन जाति सूचक शब्दों से पीड़ित को प्रताड़ित करते है।

पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग आरोपी के खिलाफ की है।थाना पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर जाँच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की जाँच कराई जा रही है। जल्द आरोपी पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.